Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »साल के खत्म होने से पहले इन जगहों की कर डालिए सैर

साल के खत्म होने से पहले इन जगहों की कर डालिए सैर

भारत में नवंबर के महीन से सर्दी की शुरुआत हो जाती है। भारत में नवंबर के महीने में ये 10 काम कर सकते हैं।

By Namrata Shatsri

हमारे देश में प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर कई सारे स्‍थल हैं। यहां हर तरह की जगह, मौसम और कुछ अनोखी खासियत रखने वाले क्षेत्रों की भरमार है। भारत के उत्तर भारत में बर्फ पड़ती है तो वहीं दक्षिण में समुद्रतट हैं। पर्यटकों के लिए भारत में बुहत कुछ है।

भारत की इन जगहों पर भूलकर भी ना जाएँ घूमने...भारत की इन जगहों पर भूलकर भी ना जाएँ घूमने...

साल खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है, और अगर आपने अभी तक छुट्टियां प्‍लान नहीं की हैं तो अब कर लीजिए। आज हम आपको बताएंगें कि आने वाले महीने में भारत के विभिन्‍न क्षेत्रों में क्‍या कर सकते हैं। नवंबर-दिसंबर में भारत के कई क्षेत्रों में त्‍योहार भी मनाए जाते हैं।

राजस्‍थान में मतस्‍य उत्‍सव की धूम

राजस्‍थान में मतस्‍य उत्‍सव की धूम

हर साल राजस्‍थान के अलवर में मतस्‍य उत्‍सव का आयोजन किया जाता है। इस साल मतस्‍य उत्‍सव 25 और 26 नवंबर को मनाया जाएगा। इस उत्‍सव में राजस्‍थान की समृद्ध संस्‍कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस उत्‍सव में एडवेंचर स्‍पोर्ट्स जैसे कि हॉट एयर बैलून और पैरासेलिंग और ट्रेडिशनल स्‍पोर्ट्स जैसे किरूमल झपट्टा का मज़ा ले सकते हैं। इस उत्‍सव में हिस्‍सा लेने के साथ-साथ अलवर के खूबसूरत किले, महल आदि भी देख सकते हैं।PC:Arian Zwegers

बोधगया में बौद्ध धर्म के बारे में जानें

बोधगया में बौद्ध धर्म के बारे में जानें

बोध गया भारत के बौद्ध तीर्थस्‍थलों में सबसे महतवपूर्ण है और माना जाता है कि इस जगह पर गौतम बुद्ध ने शिक्षा प्राप्‍त की थी। बिहार के इस राज्‍य में महाबोधि का खूबसूरत मंदिर भी है जिसे यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है।

बोध गया को महाबोधि मंदिर के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा यहां विशाल कमल के फूल पर ध्‍यान मग्‍न अवस्‍था में बौद्ध की मूर्ति भी स्‍थापित है। इसे 1989 में 14वें दलाई लामा ने स्‍थापित किया था।PC:Neil Satyam

सुंदरबन में रॉयल बंगाल टाइगर

सुंदरबन में रॉयल बंगाल टाइगर

सुंदरबन नेशनल पार्क देखने के लिए सर्दी का मौसम सबसे अच्‍छा रहता है। पश्चिम बंगाल आने पर यहां के रॉयल बंगाल टाइगर जरूर देखें। टाइगर रिज़र्व होने के अलावा सुंदरबन नेशनल पार्क में और भी कई खूबसूरत जानवर जैसे फ्लाइंग फॉक्‍स, जंगली सूअर, पैंगोलिन आदि देख सकते हैं।

सुंदरबन में कई प्रजातियों के पक्षी भी रहते हैं इसलिए आपको यहां इन पक्षियों को निहारने का भी मौका मिल सकता है। यहां आप ब्‍लैक कैप्‍ड किंगफिशर, लिटल स्टिंट्स देख सकते हैं।

PC:Hardiktuteja

पहलगाम में बर्फबारी का मज़ा

पहलगाम में बर्फबारी का मज़ा

जम्‍मू-कश्‍मीर का प्रसिद्ध हिल स्‍टेशन है पहलगाम जहां नवंबर-दिसम्बर के महीने में भारी बर्फबारी होती है। हिमालय की पहाड़ियों में बसी ये खूबसूरत जगह आपकी छुट्टियों का मज़ा दोगुना कर देगा। नवंबर-दिसम्बर जैसा नज़ारा पहलगाम में किसी और दिन देखने को नहीं मिलेगा। इसहलए पहलगाम जरूर आएं और इसके साथ ही अरु घाटी, लिद्दर नदी, कोलाहोई ग्‍लेशियर भी घूमें।
PC:Rajeev Rajagopalan

जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर की ट्रिप

जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर की ट्रिप

राजस्‍थान के तीन सबसे अधिक लोकप्रिय शहर जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर में भी घूम सकते हैं। सर्दी के मौसम में राजस्‍थान घूमना सबसे अच्‍दा रहता है क्‍योंकि बाकी मौसम में यहां बहुत गर्मी और उमस रहती है। यहां आप कई चीज़ें कर सकते हैं जैसे कि किलों और महलों को देखना, राजस्‍थानी स्‍टाइल में शॉपिंग करना और राजस्‍थानी खाने का स्‍वाद चखना। इन शहरों का इतिहास भी काफी समृद्ध है।
PC:Ajay Shankar

भरतपुर में पक्षियों को देखें

भरतपुर में पक्षियों को देखें

भरतपुर पक्षी अभ्‍यारण्‍य को केओलदेओ नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। ये भारत के लोकप्रिय पक्षी अभ्‍यारण्‍य में से एक है। यहां पर सर्दी के मौसम में पक्षियों की 230 से भी ज्‍यादा प्रजातियों को देखा जा सकता है।

राजस्‍थान में भरतपुर में कई शानदार पक्षियों जैसे बुलबुल, कोरमॉरैंट्स, टफ्टेड डक, ग्रीन सैंडपाइपर्स देख सकते हैं। यहां चिताल हिरण, नीलगाय, गोल्‍डन सियार भी देख सकते हैं।PC:Nikhilchandra81

गणपतिपुले बीच पर आराम करें

गणपतिपुले बीच पर आराम करें

महाराष्‍ट्र के रत्‍नागिरि जिले में स्थित छोटा सा गांव है गणपतिपुले जहां सफेद रंग की रेत और ताजा नीले रंग का पानी देखने को मिलता है। गणपतिपुले बीच पर वॉटर स्‍पोर्ट्स जैसे कि बनाना बोटिंग, वॉटर स्‍कूटर्स का मज़ा ले सकते हैं। ये सुविधा नवंबर से शुरु होकर मार्च तक रहती है।PC:Vaibhav Dautkhani

सिक्किम घूमें

सिक्किम घूमें

भारत के पूर्वोत्तर हिस्‍से में बसा सिक्किम बेहद खूबसूरत है। यहां कई दर्शनीय स्‍थल देखे जा सकते हैं। इस राज्‍य की मुख्‍य आय का स्रोत ही पर्यटन है और इसी वजह से इस राज्‍य को खूब व्‍यवस्थित और सुरक्षित रखा जाता है।

सिक्किम में लाचेन, लाचुंग, पेलिंग, गैंगटॉक घूम सकते हैं। नवंबर के महीने में सिक्किम घूमना सबसे बेहतर रहता है क्‍योंकि इस समय यहां का मौसम ठंडा और सुहावना रहता है।PC: Indrajit Das

सनासर में ऑफबीट वेकेशन

सनासर में ऑफबीट वेकेशन

जम्‍मू-कश्‍मीर के दो छोटे से गांव हैं सना और सर जिन्‍हें एकसाथ सनासर कहा जाता है। ये दोग हिल स्‍टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ कम रहती है। यहां पर आप एडवेंचर का खूब मज़ा ले सकते हैं।

सनासर में पैराग्‍लाइडिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्‍लाइंबिंग और अन्‍य एडवेंचर एक्‍टिविटीज़ का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा सनासर का प्राकृतिक सौंदर्य भी आपको मंत्रमुग्‍ध कर देगा।PC:Extremehimalayan

बिहार के सोनपुर मेले में हिस्‍सा लें

बिहार के सोनपुर मेले में हिस्‍सा लें

सोनपुर मेले में मवेशियों की खरीद-फरोख्‍त की जाती है। ये एशिया के सबसे बड़े मेलों में से एक है जहां मवेशियों जैसे हाथी, पक्षी, ऊंट आदि को बेचा जाता है। इस मेले की शुरुआत 2 नवंबर को हो चुकी है और ये 3 दिसंबर चलेगा। बिहार के इस अनोखे मेले में इस नवंबर हिस्‍सा लेने आ सकते हैं।PC:Abhifrm.masaurhi

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X