Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कैंपिंग के लिए जाने से पहले इन 10 चीजों को कैरी करना न भूलें

कैंपिंग के लिए जाने से पहले इन 10 चीजों को कैरी करना न भूलें

कैंपिंग के लिए 10 सबसे जरूरी चीजें 10 essential things to pack for camping trip

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कैंपिंग एक मेहनत भरा काम है। रोमांच और आनंद की तलाश में घर से दूर किसी अज्ञात स्थल में डेरा डालने के लिए उचित योजना की जरूरत होती है। चाहें आप कैंपिग के लिए अपने परिवार के साथ जाएं या दोस्तों के साथ, आवश्यक और सुरक्षा संबंधी चीजों का पूरा ध्यान रखना होता है। आपकी प्लानिंग जितनी अच्छी होगी और उतना मनोरंजन कर पाएंगे। ध्यान रहे समय और स्थान के अनुसार योजना बनाना बहुत जरूरी है।

वैसे देखा जाएं तो कैंपिंग एडवेंचर का एक बहुत ही अहम हिस्सा है, घने-जंगल और पहाड़ों के बीच कैंप का नाम सुनते ही मन अपने आप ही उत्साहित और रोमांचित हो उठता है। व्यस्त जिंदगी से थोड़ा समय निकालकर हर किसी को एडवेंचर गतिविधियों में जरूर शामिल होना चाहिए। इस लेख में आज हम आपको उन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बिना आपकी कैंपिंग अधूरी है, ये सारी चीजें कैंपिंग बैंग में जरूर होनी चाहिए।

मजबूत टैंट

मजबूत टैंट

आपने कैंपिंग स्थलों पर छोटे-बड़े टैंट या तंबू जरूर देखे होंगे, यह सबसे पहली चीज, जिसका प्रबंध कैंपिंग के लिए आगे बढ़ने से पहले करना जरूरी है। टैंट एक प्रकार का अस्थाई घर या आश्रय होता है। ये फोल्डिंग होते हैं, यानी आप इन्हें आसानी से फोल्ड और खोल सकते हैं। ध्यान रहे अगर आप किसी पहाड़ी स्थल या बर्फीली जगह का प्लान बना रहें तो आपको टैंट मजबूत होना चाहिए, ताकि यह आपको ठंड और तेज बर्फीली हवाओं से बचा सके । टैंट लगाने का स्थान सुविधाजनक होना चाहिए।

स्लीपिंग बैग

स्लीपिंग बैग

कैंपिंग के लिए आपको सभी चीजें स्वयं इकट्ठा करनी होती है, आप जरूरी और कम भार वाली चीजों को ही अपने साथ ले जा सकते हैं। टैंट के बाद आप स्लीपिंग बैग अपने साथ जरूर कैरी करें, जिससे की आपकी रात अच्छी तरह और सुरक्षा के साथ गुजर सके। स्लीपिंग बैग आपके लिए एक पूरे बिस्तर का काम करेगा। इसका वजन बहुत ही हल्का होता है, जिसका भार आपके कंधे सह सकते हैं। ये आपको जमीन के कीड़े मकोड़ों से भी बचाए रखेगा।

पानी और खाने-पीने की चीजें

पानी और खाने-पीने की चीजें

पानी और खाने-पीने की चीजों के बगैर आपकी कैंपिंग अधूरी है। कैंप के लिए आगे बढ़ने से अपने साथ पर्याप्त पानी और जल्दी खराब न होने वाला भोजन यानी पैकेट फूड्स जरूर रखें। ट्रेकिंग के दौरान शरीर की बहुत सी उर्जा चली जाती है, इसलिए पानी एक जरूरत की चीज है, जो आपके साथ जरूर होना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में भोजन अपने साथ रखें, ताकी शिविर के दौरान खाने का कमी न पड़े। अगर आप ज्यादी दिनों के लिए कैंप के लिए जा रहे हैं, तो खाने बनाने की चीजें और पोर्टेबल चूल्हा जरूर रख लें। जंगल से लकड़ी आपको मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप अपना खाना बना सकते हैं।

टॉर्च और माचिस

टॉर्च और माचिस

टॉर्च और माचिस भी आपके पास होनी चाहिए। क्योंकि आप जिस जगह पर जा रहें हैं, वहां रात में रोशनी का कोई प्रबंध नहीं होगा। अकसर रात के समय जंगलों और पहाड़ों पर स्थित प्रतिकूल हो जाती है, इसलिए सुरक्षा के लिए टार्च और माचिस जरूरी है। ध्यान रहे, रात के दौरान कैंप के सामने आग जलाकर रखें, जिससे की कोई भी जंगली जानवर आपके पास आने की हिम्मत नहीं करेगा। अगर आप रात में ट्रेकिंग करे रहे हैं तो टॉर्च आपकी बहुत मदद करेगी। खतरे की स्थित में माचिस के सहारे मसाल भी जला सकते हैं।

फर्स्ट एड बॉक्स

फर्स्ट एड बॉक्स

आपके कैंपिंग बैंग में फास्ट एड बॉक्स जरूर होना चाहिए, ताकि अगर आप घायल हो जाएं, या आपका कोई सदस्य घायल हो जाए तो आपके प्राथमिक उपचार कर सकते हैं। मैडिकर स्टोर में फर्स्ट एड बॉक्स आपको मिल जाएगा, या वे आपको बनाकर दे देंगे। जिसमें आवश्यक दवाईयां और इंजेक्शन, पट्टी आदी होंगी। अच्छा होगा डॉक्टर से सलाह फर्स्ट एड बॉक्स में जरूरी दवाईयां रखें।

चाकू और कैरी बैग

चाकू और कैरी बैग

आपके कैंपिंग बैंग में चाकू और कैरी बैग जरूर होना चाहिए। ध्यान रहे चाकू घर में इस्तेमाल करने वाला न हो, कैंपिग के लिए अलग से चाकू आते हैं, जिनका इस्तेमाल आप कई चीजों के लिए कर सकते हैं। खाने बनाने लेकर तंबू लगाने तक में चाकू की जरूरत पड़ सकती है। कैंपिंग स्थल को साफ सुथरा रखने के लिए कैरी बैग साथ रखे।

स्लीपर और हाईकिंग शूज

स्लीपर और हाईकिंग शूज

कैंपिग के लिए हाईकिंग शूज बहुत जरूरी हैं, क्योंकि आपको लंबा सफर ट्रेकिंग के जरिए ही पूरी करना पड़ेगा, ऐसे में नॉर्मल शूज फट सकते हैं, जिससे आपके पैरों को चोट लग सकती है। हाईकिंग शूज आपको पहाड़ी
और पथरीले रस्तों पर चलने में मदद करेंगें। ये मजबूत होते हैं, और इनका जल्दी फटने का डर भी नहीं रहता है। इसके अलावा आप अपने साथ स्लीपर भी रखें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X