Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तस्वीरों में देखे उत्तराखंड की खूबसूरती को

तस्वीरों में देखे उत्तराखंड की खूबसूरती को

उत्तर भारत का खूबसूरत राज्य उत्तराखंड एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, इस जगह का शुमार देश की उन चुनिन्दा जगहों में है जो अपनी सुन्दरता के चलते दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

By Goldi

उत्तर भारत का खूबसूरत राज्य उत्तराखंड एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, इस जगह का शुमार देश की उन चुनिन्दा जगहों में है जो अपनी सुन्दरता के चलते दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 'देवताओं की भूमि' के रूप में जाना जाने वाला उत्तराखंड अपने शांत वातावरण, मनमोहक दृश्यों और खूबसूरती के कारण पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है।

तीर्थ स्थल और हसीन वादियों की धरोहर यमुनोत्रीतीर्थ स्थल और हसीन वादियों की धरोहर यमुनोत्री

उत्तराखंड के 13 खूबसूरत जिलों में अनेक पर्यटक स्‍थल हैं नए स्थलों की खोज के साथ यहाँ की सूची बढती ही जा रही है। पूजा से ट्रैकिंग तक, हर स्थल अपने में अलग अहमियत रखता है । यहाँ अनेक तीर्थस्थल मौजूद हैं और यहाँ की खूबसूरत वादियाँ यात्रियों के लिए रोमांचक गतिविधियों की एक विशाल रेंज प्रदान करती है।

उत्तराखंड की सबसे सस्ती जगहें...जरुर घूमेउत्तराखंड की सबसे सस्ती जगहें...जरुर घूमे

अगर आप अभी भी उत्तराखंड की खूबसूरती को इमेजिन नहीं कर पा रहे हैं..तो हम आपको अपने लेख के जरिये दिखाने जा रहे हैं उत्तराखंड की कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें..जिससे आप यहां की खूबसूरती देख यहां के दीवाने हो जायेंगे।

फूलों की घाटी

फूलों की घाटी

उत्तराखंड का लोकप्रिय ट्रैकिंग रूट..यहां की हर एक तस्वीर को आप अपने कंप्यूटर का वालपेपर बना सकते हैं।

चन्द्रशिला चोटी,तुंगनाथ

चन्द्रशिला चोटी,तुंगनाथ

चन्द्रशिला उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ के बीच बसी एक छोटी-सी चोटी है, जहाँ से हिमालय के अद्भुत दर्शन होते हैं। तुंगनाथ से तकरीबन दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के बाद चौदह हज़ार फीट की ऊँचाई पर चंद्रशिला चोटी है। यहाँ केवल पैदल ही जाया जा सकता है। चन्द्रशिला से हिमालय इतना नजदीक है कि ऐसा लगता है मानो उसे छू ही लेंगे।PC:Vvnataraj

पवित्र गंगा नदी

पवित्र गंगा नदी

गंगा नदी इससे किनारे बैठकर आप एक असीम शांति का एहसास कर सकते हैं।PC: Dan Searle

देवरिया ताल झील

देवरिया ताल झील

रूद्रप्रयाग से 49 किमी की दूरी पर स्थित देवरिया ताल एक सुंदर पर्यटन स्थल है। हरे भरे जंगलों से घिरी हुई यह एक अद्भुत झील है। इस झील के जल में गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और नीलकंठ की चोटियों के साथ चौखम्बा की श्रेणियों की स्पष्ट छवि प्रतिबिंबित होती है। समुद्र तल से 2438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह झील चोपटा - उखीमठ रोड से 2 किमी की दूरी पर स्थित है। यह झील यहाँ आने वाले यात्रियों को नौका विहार, कांटेबाजी और विभिन्न पक्षियों को देखने के अवसर प्रदान करती है।PC:Gtsenthilnath

औली की पहाड़ियां

औली की पहाड़ियां

अगर आप बर्फ से लदे हुए पहाड़ देखना चाहते हैं तो , औली से अच्छी जगह कोई नहीं है..तस्वीर देखकर समझ ही गये होंगे आप....PC:Navi8apr

भुल्ला ताल झील,लैंसडाउन

भुल्ला ताल झील,लैंसडाउन

लैंसडाउन की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक भुल्ला ताल.इस झील का नाम गढवाली शब्द "बूल्ला" पर रखा गया है, जिसका अर्थ है "छोटा भाई"। सैलानी इस झील में नौका विहार और पैडलिंग का आनंद ले सकते हैं। इस में बच्चों के खेलने के लिए पार्क, खूबसूरत फव्वारे और बांस के मचान लगाए गए हैं।PC:Priyambada Nath

पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल में आप कभी न भुलाया जाने वाला सनसेट देख सकते हैं।यह भी उत्तराखंड के सबसे जाने-माने टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है। पौड़ी अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर है।PC:Fowler&fowler

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है।यह भागीरथी नदी के किनारे बसा है। जिस तरह उत्तर प्रदेश में काशी का महत्व है, उसी तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी की मान्यता है। यह पवित्र स्थल एक फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट जगह है।PC:AmarChandra

मुनस्यारी

मुनस्यारी

मुनस्यारी की पहाड़ियां हिमालय की गोद में छुपी हैं, जहां से आप बर्फ से ढकी चोटियों के कई नजारे देख सकते हैं। आपको ट्रेकिंग का पसंद है तो यहां रेंज के इंटीर‍ियर में आपका यह शौक भी पूरा कर सकते हैं।PC:solarshakti

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X