Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब फ्लाइट डिले होने पर नहीं होगी बोरियत, क्योंकि ये खास जगह कर रही हैं, आपका इंतजार

अब फ्लाइट डिले होने पर नहीं होगी बोरियत, क्योंकि ये खास जगह कर रही हैं, आपका इंतजार

अगर अप बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर फ्लाइट की देरी के कारण फंस गये हैं, तो मुंबई हवाई अड्डे के आसपास खूबसूरत जगहों को घूमे जैसे, हाजी अली दरगाह, जुहू बीच, मुंबई चोर बाजार आदि

By Goldi

ऐसे कई कारण हो सकते हैं, जिस कारण आपको बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पूरा दिन बिताना पड़ जाये, जैसे लेओवर, कनेक्टिंग फ्लाइट, और डिले फ्लाइट आदि। लेकिन इसका मतबल ये नहीं कि, आप पूरे दिन एयरपोर्ट पर बोर हों, एयरपोर्ट पर ही आपके एंटरटेनमेंट के यूं तो कई साधन मौजूद होते हैं, इसके अलावा आप बाहर निकलकर बेंगलुरु जैसे खूबसूरत शहर का दीदार कर सकते हैं।

मुंबई घूमने जा रहे हैं..तो ये खास चीजें कतई देखना ना भूलेमुंबई घूमने जा रहे हैं..तो ये खास चीजें कतई देखना ना भूले

लेकिन इससे पहले हम आपको बेंगलुरु एयरपोर्ट से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य बताते हैं, जैसे बेंगलुरु एयरपोर्ट भारत का सबसे व्यस्तम हवाई अड्डा है। अगर आप अपने खास परिजनों कर लिए शॉपिंग करना भूल गये हैं, तो इसका मजा आप बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ले सकते हैं। खैर आइये जानते हैं कि, बेंगलुरु एयरपोर्ट के आसपास आप क्या क्या घूम सकते हैं-

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स बेंगलुरुवासियों के पसंदीदा वीकेंड गेटवे में से एक है, जोकि साइकलिंग और ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है। नंदी हिल्स बंगलौर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिर्फ 39 किमी की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डे से यहां आप एक घंटे में पहुंच सकते हैं।पर्यटक यहां ऊँची पहाड़ियों के बीच स्थित बागीचों में कुछ देर आराम कर खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां टीपू सुल्तान का किला भी देख सकते हैं। PC: Sankara Subramanian

 देवानहल्ली किला

देवानहल्ली किला

देवानहल्ली किला बेंगलुरु हवाई अड्डे से करीबन 15 किमी की दूरी पर स्थित है, जहां आप आसानी से और कम समय में पहुंच सकते हैं। ये टीपू सुल्‍तान की जन्‍मभूमि है। देवानहल्‍ली में कई शानदार किले हैं जिन्‍हें 15वीं शताब्‍दी के दौरान बादशाहों द्वारा बनवाया गया था। यहां पर किले में स्थित वेणुगोपाल का मंदिर सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध है। इस मंदिर की दीवारों पर पौराणिक ग्रंथ रामायण का सुंदर चित्रण किया गया है। यहां पर एक निजी पार्क में आराम भी कर सकते हैं और टीपू सुल्‍तान मेमोरियल भी देख सकते हैं।Pc: Dineshkannambadi

 प्रेस्टीज गोल्शर क्लब

प्रेस्टीज गोल्शर क्लब

बेंगलुरु एयरपोर्ट से 23 किमी की दूरी पर स्थित प्रेस्टीज गोल्शर क्लब एक बेहद ही खूबसूरत गोल्फ क्लब है। अगर आप बेहद थके हुए हैं और आराम करना चाहते हैं, तो यह जगह आपको खूब पसंद आएगी। इसके अलावा आप फाल्कन ग्रीन रेस्तरां में हरियाली के बीच लंच और ब्रंच का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

योगानंदेश्वर मंदिर

योगानंदेश्वर मंदिर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास स्थित योगानंदेश्वर मंदिर एक बेहद ही खूबसूरत वास्तुकला से परिपूर्ण मंदिर है, जो करीबन 1000 साल पुराना बताया जाता है। इस मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला आपको इस मंदिर में रुकने पर मजबूर कर देगी। आप इस मंदिर की खूबसूरत नक्काशी को अपने कैमरे में कैद भी कर सकते हैं। यह खूबसूरत मंदिर चिकबलापुरा में स्थित है, और यह बंगलौर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 किमी दूर स्थित है।Dineshkannambadi

दूतावास अंतर्राष्ट्रीय राइडिंग स्कूल

दूतावास अंतर्राष्ट्रीय राइडिंग स्कूल

अगर आप सोच रहे हैं, घूमने की लिस्ट में इसका नाम क्यों और यहां आखिर हो क्या रहा है? तो बता दें बेंगलुरु हवाई अड्डे से करीबन 18किमी की दूरी पर स्थित दूतावास अंतर्राष्ट्रीय राइडिंग स्कूल में आप कहस इवेंट्स का हिस्सा बन सकते हैं। साथ ही आप दक्षिण भारत के वेज और नॉन वेज खाने का स्वाद भी ले सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X