Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »रोड ट्रिप का बनाना है मजेदार तो..इन टिप्स को अवश्य करें फॉलो

रोड ट्रिप का बनाना है मजेदार तो..इन टिप्स को अवश्य करें फॉलो

By Goldi

रोड ट्रिप्स हमेशा ही रोमांचक होती है, जब इसमें दोस्त शामिल हो जाये, तो ये और भी यादगार हो जाती है। जैसे की गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी है, ऐसे में कुछ लोग एडवेंचर के लिए रोड ट्रिप्स प्लान करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, रोड ट्रिप करते हुए अपने साथ आपको किन किन चीजों को साथ अवश्य रखना चाहिए।

कई बार हम अपनी छुट्टियों की प्लानिंग करते हुए इतने उत्साहित हो जाते हैं, कि घर पर ही सारी जरूरत की चीजें छूट जाती है। अगर आप अपनी सड़क यात्रा को बेहद मजेदार और रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो, यहां एक महत्वपूर्ण यात्रा की एक सूची है जो आपको सड़क यात्रा के दौरान आपके साथ जरुर रखनी चाहिए।

कार इमरजेंसी किट

कार इमरजेंसी किट

Pc: Cameron Kirby
अक्सर जब हम रोड ट्रिप पर निकलते हैं, तो सारी जरूरी चीजें रख लेते हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान कार इमरजेंसी किट की ओर नहीं जाता है। अगर आप रोड ट्रिप पर कहीं दूर दराज इलाके में जा रहे हैं, तो आपके पास अपनी किट जरुर होनी चाहिए, क्या पता कब इसकी जरूरत पड़ जाये ।

मेडिकल किट

मेडिकल किट

Pc:Pixabay
यात्रा चाहे कोई भी हो साथ में हमेशा एक मेडिकल किट रखनी चाहिए। रोड ट्रिप पर जाने से पहले आपको अपने बैग में एक दवाइयों से भरा बैग अवश्य रखना चाहिए जिसमे बैंडेज से लेकर उलटी-बुखार -जुखाम की दवाई आदि हो।

यात्रा बीमा कागज

यात्रा बीमा कागज

Pc:Pixabay
यात्रा बीमा एक बेहद ही जरूरी चीज है, अगर आपका यात्रा बीमा है, तो यात्रा पर निकलने से पहले अपने साथ हमेशा सारे कागजों को रखें। ये आपातकालीन स्थिति में आपके काम की चीज साबित हो सकती है।

फोन से जरूरी सामान

फोन से जरूरी सामान

Pc: Pixabay
आज स्मार्टफोन का जमाना है, हम हर चीज के लिए सिर्फ फोन का ही इस्तेमाल करते हैं। तो जब आप यात्रा पर निकलते हैं, तो अपने साथ यूएसबी चार्जर रखना ना भूले। चार्जर के अलावा, मोबाइल जीपीएस माउंट एक और महत्वपूर्ण चीज है जो आपकी यात्रा किट में होनी चाहिए। जब आप गाड़ी चला रहे हों तो जीपीएस माउंट आपको सड़कों पर नेविगेट करने में मदद करेगा।

खाना-पानी

खाना-पानी

Pc:Dmitry Mashkin
सबसे जरूरी चीज, खाना पानी, इसके बिना तो कुछ मुमकिन ही नहीं है। कभी कभी हम सड़क यात्रा करते हुए इतने आगे निकल आते हैं, या फिर ऐसी जगह पहुंच जाते हैं, जहां खाने के रेस्तरां अदि की सुविधा नहीं होती, इसलिए बेहतर है अपने साथ यात्रा करते हुए खाने-पीने की चीजों को साथ रखें।

याद रखें कि, यात्रा के दौरान पौष्टिक खाना ही खायें, और पानी साथ लेकर अवश्य चलें, जो आपको यात्रा के दौरान हाइड्रेटेड रहने और भूख से बचाने में मदद करेगा।

छाता

छाता

Pc: Pixabay
जब आप यात्रा कर रहे हों, तो आप विभिन्न मौसम स्थितियों से गुजरते हैं , जैसे बारिश आदि। ऐसे में आपको अपने साथ छाता जरुर रखना चाहिए । यदि आपके पास छतरी / रेनकोट है, तो आप अपनी कार को एक सुरक्षित स्थान पर पार्क कर सकते हैं, और चाहे तो कहीं विश्राम भी कर सकते हैं।

टोर्च

टोर्च

सड़क यात्रा करते हुए अपने साथ हमेशा एक टोर्च रखें, पता नहीं कब इसकी जरूरत पड़ जाये। ध्यान रखे, हमेशा टोर्च के साथ अपने साथ एक्स्ट्रा बैट्री लेकर चलें।

डायरी-पेन

डायरी-पेन

यूं तो हम सब कुछ अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन डायरी पेन साथ में होना बेहद जरूरी होता है, जिसमे आप जानकरी भी लिख सकते हैं, साथ ही फोन के अलावा हमेशा डायरी में भी अपने परिचितों में नम्बर लिखकर रखें।

म्यूजिक

म्यूजिक

यकीनन आपको गाड़ी में ऍफ़एम रेडियो होगा, लेकिन आप ऍफ़एम से कुछ देर ही खुद को एंटरटेन कर सकते हैं, जैसे ही आप किसी अन्य राज्य में पहुंचेगे तो, संगीत स्टेशन अस्पष्ट हो जाते हैं। इसलिए बेहतर है अपने साथ अपनी प्ले लिस्ट लेकर चले, ताकि आप अपनी लम्बी सी रोड ट्रिप को मदमस्त गाने सुनते हुए एन्जॉय कर सकें।

 सेनेटाइज़र लेना कभी न भूलें

सेनेटाइज़र लेना कभी न भूलें

रोड ट्रिपरोड ट्रिप

मच्छर-कीड़े मारने की दवाई

मच्छर-कीड़े मारने की दवाई

मच्छर और कीड़े ऐसी प्रजाति है जो आपको हर जगह मिल जाएगी और ये आपकी यात्रा के रोमांच को भी बर्बाद कर सकती है, तो बेहतर होगा कि, अपने साथ मच्छर प्रतिरोधी क्रीम या एक बग स्प्रे अपने साथ रखें।

मान-चित्र (मैप्स)

मान-चित्र (मैप्स)

बदलते दौर के साथ अब सभी मैप की बजाए जीपीएस इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी आपको अपने पास मैप की एक हार्ड कॉपी अवश्य रखनी चाहिए।, जो आपको सड़क यात्रा पर मार्गदर्शन कर सके। ऐसे कई स्थान हैं जहां गूगल मानचित्र और जीपीएस काम नहीं करते हैं या आपको अपने मोबाइल नेटवर्क के साथ कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको मंजिल तक पहुँचाने में मैप ही आपकी सहायता कर सकता है।

साथ में नकदी अवश्य रखें

साथ में नकदी अवश्य रखें

यात्रा के दौरान हमेशा अपने साथ कुछ नकदी अवश्य रखें, जरूरी नहीं कि, आपको अहर जगह एटीएम की सुविधा मिले। इसलिए, यदि आपके पास आसान नकद है, तो आप टोल टैक्स, पार्किंग मीटर और अन्य सभी आवश्यक बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

गार्बेज बैग

गार्बेज बैग

रोड ट्रिप को एन्जॉय करते हुए अक्सर हम अपनी गाड़ी को बुरी तरह गंदा कर देते हैं, गाड़ी को गंदा होने से बचाने के लिए हमेशा अपने साथ एक गार्बेज पैकेट रखें, ताकि डेस्टिनेशन पर पहुँचने के बाद आपको गाड़ी साफ़ करने की दिक्कत ना हो।

लेह-लद्दाख रोड ट्रिप हुई पुरानी-इन रोड ट्रिप्स अब आजमायेंलेह-लद्दाख रोड ट्रिप हुई पुरानी-इन रोड ट्रिप्स अब आजमायें

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X