Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बेधड़क घूमे और हो जायें मालामाल

बेधड़क घूमे और हो जायें मालामाल

अगर आपको घूमने का शौक है, लेकिन आपकी जेब आपको इसकी इजाजत नहीं देती, तो जनाब आप अपने खास हुनर से घूमते हुए पैसे कमा सकते हैं,

By Goldi

घूमने का शौक किसे नहीं होता, लेकिन कभी आपका बैंक अकाउंट आपको इसकी इजाजत नहीं देता तो फिर कभी बॉस। हां भाई काम नहीं करेगें तो फिर पैसा कहां से आयेगा और फिर घूमने के लिए पैसा सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। लेकिन अगर हम कहें की आप घूमते हुए भी अच्छे से पैसे कमा सकते हैं, तो?

यकीनन आपकी भौंहे चौड़ी हो गयी होंगी, और आप सोच रहे होंगे कि क्या ये मुमकिन है? तो जानब 21 वीं सदी में सब मुमकिन है। खैर अब आते हैं, पॉइंट पर की अपने शौक यानी घूमते हुए पैसे कैसे कमाए जाएँ? बदलते जमाने के बीच अब काफी कुछ बदल गया है, ऐसे ही बदला गया घूमने का पैमाना। जी हां तो आइये जानते है कि, अपनी ख्वाइश को पूरा करते हुए कैसे कमायें पैसे

ट्रेवल राइटर

ट्रेवल राइटर

अच्छा ये बताएं क्या आपको लिखने का शौक है, अगर हां तो आपको अपने लिखने का शौक मालामाल बना सकता है। आप सोच रहे होंगे कैसे, तो जनाब आप जिस भी जगह घूमकर आयीं हैं, आप उसके बारे में लिखकर पैसा कमा सकती है। जी हां ट्रेवल राइटर बनकर पैसा कमाने के दो तरीके हैं, पहला आप अपना खुद का ब्लॉग बनाये, जहां आप अपनी यात्रा का पूरा विवरण दें, तो वहीं दूसरा आज इन्टरनेट की दुनिया में कई ऐसी ऑनलाइन साइट्स मौजूद हैं, जहां आप अपनी ट्रेवल एक्सपीरियंस को शेयर कर हजारों कमा सकतें है, इसके लिए आपको खुद को किसी ऑनलाइन साईट पर रजिस्टर करना होगा और फिर वहां लेख की तरह अपना अनुभव साझा करना होगा। जैसे जैसे लोग आपका लेख पसंद करेंगे आप वैसे ही उससे पैसे कमा सकेंगे।

फोटोग्राफी

फोटोग्राफी

जबसे फोन में कैमरा आना शुरू हुआ है तब से अमूमन सभी फोटोग्राफर हो गये हैं! खैर अगर आपको वाकई फोटोग्राफी का शौक है तो, आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। बस अच्छी फोटोग्राफी के लिए आपको फोटो एंग्‍ल, इफेक्‍ट्स और अच्‍छी लोकेशन,बैकग्राउंड आदि का ज्ञान होना जरूरी है। जरूरी नहीं कि तस्वीरें हमेशा महंगे कैमरे से ही अच्छी आयें कभी कभी फोन भी काम आ जाता है, जरूरत होती है तो सिर्फ आपकी कला और आपके अनुभव की। यात्रा के दौरान आप ली गयी तस्वीरों को इमेज साईट पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं, साथ ही आप फ्रीलांसर फोटोग्राफी कर भी पैसा कमा सकते हैं । इसके अलावा आप अपनी साईट बनाकर अपनी तस्वीरों को बेच सकते हैं।

ब्लॉगर/यूट्यूबर

ब्लॉगर/यूट्यूबर

अगर आप यूट्यूब से परिचित हैं, तो फिर आप ब्लॉगर/यूट्यूबर नाम से खासा परिचित होंगे, जोकि यूट्यूब पर ब्लॉगर/यूट्यूबर बन घर बैठे लाखों पैसा कम रहे हैं। जहां कई सारे ब्लॉगर और यूट्यूबर अपने ट्रेवल/ लाइफस्टाइल के वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर उपलोड करते हैं, जिसमे वह खूबसूरत जगहों या फिर अन्य चीजों के बारे में अपने व्यूर्स को जानकरी प्रदान करते हैं।

कैसे कमाए पैसा ब्लॉगर/यूट्यूबर से?

कैसे कमाए पैसा ब्लॉगर/यूट्यूबर से?

इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा होना चाहिए, जिसमे आप अपने वीडियोज को रिकॉर्ड कर सकें और साथ ही आपको थोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग की भी समझ हो ताकि आपके व्यूर्स के लिए आपका वीडियो एकदम क्लियर हो। इतना सब करने के बाद अब बारी आती है यूट्यूब पर अपने चैनल बनाने की, जिस पर आपको पाने द्वारा बनाया गया वीडियों अपलोड करना होता है। इसे आप अपने दोस्तों और सहोगियों को दिखाए और जब धीरे धीरे आपको अपने बनाये गये चैनल से आपके व्यूर्स मिलने लगेंगे वैसे वैसे आप पैसा कमा सकते हैं, और हां जैसे जैसे व्‍यूज मिलने लग जाएंगे वैसे वैसे आपको विज्ञापन मिलेंगे और ऐसे आप घर बैठे लाखों पैसा कमा सकते हैं।

ट्रांसलेटर

ट्रांसलेटर

मेरा एक दोस्त है उसे कई भाषायों का ज्ञान है, और आपको हैरानी होगी की वह अपने इस हुनर से यात्रा के दौरान अच्छे खासे पैसे कमा लेते है। सुनने में थोड़ा सा अटपटा जरुर है, लेकिन जनाब अगर आप भी बहूभाषी है तो आप भी अपनी इस कला का इस्तेमाल कर अच्छी खास कमाई कर सकते हैं। दरअसल, जब हम घूमने निकलते हैं तो अक्सर हमारी मुलाकात विदेशियों से या फिर अन्य लोगों से होती है, जिन्हें उस जगह का ज्ञान नहीं होता है, जहां वह घूमने पहुंचे हैं, ऐसे में अगर आप बहु-भाषी या फिर अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ रखते हैं, तो आप अपनी इस कला का इस्तेमाल कर उनकी मदद कर सकते हैं, और अगर इसके बदले में बतौर फिस कुछ पैसे मिलते हैं, तो कुछ बुरा तो नहीं है। सही कहा ना अद्भुत : उत्तराखंड का यह फल कभी देवताओं को परोसा जाता था

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X