Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल को सुकून पहुंचाते हैं पांडिचेरी के सेक्सी बीच

दिल को सुकून पहुंचाते हैं पांडिचेरी के सेक्सी बीच

जाने पांडिचेरी के बेहद ही खूबसूरत समुद्री तटों के बारे में

By Goldi

जब लोग पहली बार पांडिचेरी जाते हैं, तो वह वहां मदमस्त गोवा को देखने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि,पांडिचेरी में गोवा से भी ज्यादा देखने और समझने को काफी कुछ है।

PIC : वो हॉट, अमेजिंग, दिलकश और सेक्सी गोवा जो शायद आज से पहले आपने कभी न देखा होPIC : वो हॉट, अमेजिंग, दिलकश और सेक्सी गोवा जो शायद आज से पहले आपने कभी न देखा हो

यकीनन आप यहां रात भर चलने वाली पार्टीज,बीच स्नैक्स आदि तो नहीं देख सकते, लेकिन इसके अनुरूप यहां सुंदर वास्तुकला, महान फ्रांसीसी और चेट्टीनाड भोजन और हां सस्ती अल्कोहल का लुत्फ जरुर लिया जा सकता है।

फ्री में घूमना है गोवा, तो ये टिप्स आजमना बिल्कुल भी ना भूले..फ्री में घूमना है गोवा, तो ये टिप्स आजमना बिल्कुल भी ना भूले..

अगर आपके पास पांडिचेरी में बिताने को ज्यादा समय है तो फिर आप ऑरोविले को भी देख सकते हैं।अगर आप पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ पांडिचेरी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां स्थित इन पांच समुद्री तटों को देखना कतई ना भूले..

पैराडाईज बीच

पैराडाईज बीच

पैराडाईज बीच पांडिचेरी के सबसे अच्छे समुद्री तटों में से एक है। इस समुद्री तट तक आपको पहुँचने के लिए पहले चूनांमबार बैकवाटरों में एक नाव की सवारी लेकर इस बीच तक पहुँचाना होता है।

यह बीच बेहद ही खूबसूरत है,यहां की सुंदर साफ़ रेतीली नीले समुद्री तट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आप यहां बीच बेड किराए पर लेकर समुद्र के किनारे आराम भी फरमा सकते हैं..अगर आपको वाटर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है तो वह भी आप यहां एन्जॉय कर सकते हैं।

PC: Ehteshaam Khatri

प्रोमेनाड बीच

प्रोमेनाड बीच

यह बीच अन्य बीचों की तरह रेतीला नहीं है बल्कि इस बीच के किनारे आप पत्थर से बना हुआ 1.5 किमी लंबी फुटपाथ देख सकते हैं। शाम के समय तट पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी जाती है जिससे समुद्र किनारे टहलने के लिए यह एक आदर्श जगह बन जाती है। प्रोमेनेड बीच 1.5 कि.मी. में फैला है और शहर के सभी प्रमुख आकर्षण स्थान इसके समानांतर हैं। एक बार पांडिचेरी आने पर इस जगह ज़रूर आना चाहिए।PC: NDSRAM

वीर पट्टिनम बीच

वीर पट्टिनम बीच

पैराडाइज बीच के बाद वीर पट्टिनम बीच पांडिचेरी के सर्वोत्तम समुद्री तटों में से एक है। वीर पट्टिनम बीच करीबन 7 किमी लंबा समुद्री तट है। यह बीच दो नदियों के बीच में है, जहां आप कई फिशिंग का मजा भी ले सकते हैं।PC:Likhith N.P

ऑरो बीच

ऑरो बीच

ऑरो बीच ऑरोविले में नहीं है, लेकिन ऑरोविले के नजदीक होने के कारण इसे ऑरो बीच कहते हैं।यह एक बेहद ही छोटा सा बीच है, जहां आप शांति को अनुभव कर सकते हैं।साथ ही आप यहां कई मछुयारों और उनकी नावों को भी देख सकते हैं।PC:Likhith N.P

सेरेनिटी बीच

सेरेनिटी बीच

सेरेनिटी बीच पांडिचेरी के अच्छे समुद्री तटों में से एक है, यहां सुबह शाम सूर्यास्त और सूर्योदय को देखा जा सकता है।इस समुद्र के सामने स्थित रेस्तरां में आप दक्षिण भारतीयऔर फ्रेंच खाने का स्वाद ले सकते हैं ।इसके अलावा सर्फिंग करने के लिए यह एक अच्छा स्थान है..यह ससमुद्री तट ईस्ट कोस्ट रोड से करीब 10 किलोमीटर दूर पांडिचेरी के उत्तर में स्थित है।PC: Karthik Easvur

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X