Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के 5 ऐसे स्थान,जहाँ भारतीयों का ही प्रवेश वर्जित है!

भारत के 5 ऐसे स्थान,जहाँ भारतीयों का ही प्रवेश वर्जित है!

जी हाँ, यह बात बहुत चौंका देने वाली है कि, देश को आज़ाद हुए 60 साल से ज़्यादा हो गये लेकिन फिर भी भारत में कुछ ऐसी जगह अब भी हैं जहाँ भारतीयों का ही प्रवेश वर्जित है। कैसा लगेगा अगर आपको आपके घर में ही घुसने से मना कर दिया जाए? ऐसे ही कुछ अनुभव के साथ यहाँ हम आपको भारत की 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ पासपोर्ट दिखाकर सिर्फ़ विदेशियों को ही जाने की अनुमति है।

चलिए चलते हैं, ऐसी ही कुछ अलग जगहों की आभासी यात्रा में।

1. फ्री कसौल कैफे, कसौल

फ्री कसौल कैफे के इस नाम पर आप बिल्कुल भी मत जाइएगा। ये कैफे अपने नाम के बिल्कुल परे है। कसौल, जहाँ लोग शांत वातावरण का मज़ा लेने और अपनी थकान भरी दुनिया से दूर चिल करने के लिए जाते हैं, भारतीय और विदेशियों दोनो की मनपसंद जगह है। पर इन सबके बीच यहाँ फ्री कसौल नाम का एक कैफे भी है जो लोगों के बीच राष्ट्रीयता के हिसाब से भेदभाव करती है। यहाँ अंदर जाने से पहले आपको अपना पासपोर्ट दिखाना पड़ता है कि कहीं आप भारतीय तो नहीं। सचमुच आज के ज़माने में भी ऐसी भेदभाव वाली मानसिकता मौजुद है!

Uno-In Hotel

उनो-इन होटल

2. उनो-इन होटल, बेंगलूरु

साल 2012 में स्थापित किए गये इस होटल की तो बात ही निराली थी। निप्पोन इनफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा शहर में जापानी लोगों की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखकर इस होटल की स्थापना की गयी थी। सबसे दिलचस्प बात तो यह थी इस होटल की कि इस होटल में काम करने वाले स्टाफ और मुख्य प्रबंधक भारतीय ही थे, जिन लोगों द्वारा ही भारतीयों को यहाँ आने से रोका जाता था। साल 2014 में जब यह लोकप्रिय होटलों में एक था, कुछ ऐसी घटनाएँ हुई जिसकी वजह से इसे भेदभाव और जातिवाद मामलों की वजह से बेंगलूरु सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा बंद करवा दिया गया।

3. गोवा का "Foreigners Only" बीच

गोवा के कुछ बीच शैक के मालिक सरेआम भारतीयों और विदेशियों के बीच भेदभाव करते हैं। वे इस बात को सही साबित करने के लिए तर्क देते हैं कि 'वे विदेशी यात्रियों जो बीच के कपड़ों में वहाँ आराम करते हैं, उनकी वे कामुक भरी नज़रों से रक्षा करते हैं' । उनके हिसाब से भारतीयों की लालच भरी और गंदी नज़रें होती है। मतलब सचमुच?

"Foreigners Only" बीच

4. चेन्नई में बसे कुछ लॉज

हाइलैंड नाम से मशहूर चेन्नई के ये लॉज उन लोगों को ही अंदर आने की अनुमति देते हैं जिनके पास विदेशी पासपोर्ट होता है मतलब जो विदेश के रहने वाले हैं बस उन्हें ही। यहाँ भारतीयों के प्रवेश का वर्जित होने वाला नियम सख्ती से लागू किया जाता है। पर अगर हाँ किसी भारतीय के पास अगर विदेशी पासपोर्ट है, तो वह इस लॉज में आ सकता है। आपको नहीं लगता यह कुछ ज़्यादा ही ज़्यादती है भारतीयों के साथ?

5. पांडिचेरी के "Foreigners Only" बीच

गोवा के बाद पांडिचेरी ही एक ऐसी जगह है, जहाँ लोग समुद्री तट में छुट्टियों का मज़ा लेने के लिए आते हैं। यहाँ के प्राचीन समुद्री तट, जहाँ फ्रेंच और भारतीय वास्तुकला का मिश्रण आपको एक साथ देखने को मिलेगा, भारतीयों और विदेशियों दोनो को ही लुभाते हैं। पर गोवा की तरह यहाँ पर भी कई बीच ऐसे हैं, जहाँ भारतीयों का जाना बिल्कुल ही वर्जित है।

आपको नहीं लगता भारतीयों के साथ यह कुछ ज़्यादा ही नाइंसाफी है? 21वीं सदी में रहने के बावजूद, अभी भी कई ऐसी जगह हैं जो भेदभाव के पुरानी सोच से जकड़ी हुई हैं? हां हम लोगों को पता है कि किसी भी जगह में ख़ासकर कि होटल रेस्टोरेंट्स और कैफेस में उनका अधिकार होता है कि वो किसे अंदर आने दें या नहीं, पर क्या यह सही है कि किसी का प्रवेश उसकी नागरिकता, जातियता या धर्म पर निर्भर हो?

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X