Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शिमला, ताजमहल छोड़िये ये जगहें घूमिये

शिमला, ताजमहल छोड़िये ये जगहें घूमिये

भारत में कई ऐसी जगह है जिन्हें लोग बार बार घूमना पसंद करते है लेकिन हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ आप्शन है जहां अप घूमना पसंद करेंगे

By Goldi

जब भी घूमने की बात आती है तो दिमाग में शिमला,ताजमहल मुन्नार जैसे नाम रह जाते हैं। इतना ही नहीं इन्ही जगहों पर हम बार बार घूमते रहते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहें है इंडिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो आपको बिल्कुल रिफ्रेशमेंट देंगी। बिना देरी किये जानते हैं उन जगहों के बारे में

Most Overrated Tourist Places In India

शिमला
हिल स्टेशन की बात हो या बर्फ देखने की दिमाग में सबसे पहले नाम आता है शिमला का। यहां अब सैलानियों की इतनी भीड़ हो चुकी है लोगों ने इससे अब दूरी बनाना शुरू कर दिया है।

Most Overrated Tourist Places In India

शिमला की बजाये औली घूमे
आप शिमला के बजाये औली घूम सकते हैं, यहां इंडिया का सेकंड हाइएस्ट पीक नंदा देवी मौजूद है। यहां आप स्नो फॉल के साथ साथ स्किंग का भी जबरदस्त मजा के सकते हैं।

Most Overrated Tourist Places In India

मसूरी
मसूरी तो शायद सभी ने घूमा होगा,मसूरी में घूमने के लिए कैम्पटी फाल, मॉल रोड आदि है।

Most Overrated Tourist Places In India

मसूरी की बजाये घूमे चकराता
चकराता अपने शांत वातावरण और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए जाना जाता है।यहां आप स्नो फॉल के साथ ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

Most Overrated Tourist Places In India

ताजमहल
प्यार कि निशानी ताज महल दुनिया के सैट अजूबों में से एक है। लेकिन धीरे धीरे प्रदूष्ण के चलते ताजमहल अब अपनी कहीं ना कहीं रंगत को खोता जा रहा है।

Most Overrated Tourist Places In India

ताजमहल की बजाये एक बार जरुर घूमे स्वर्ण मंदिर
स्वर्ण मंदिर की तो बात ही निराली है। गोल्डन टेम्पल पनजब के अमृतसर में स्थित है। यह मंदिर एक सरोवर के बीचो बीच में स्थित है। यहां आने वाले सैलानी यहां के लंगर में खाना भी चख सकते हैं।

Most Overrated Tourist Places In India

ऊटी
ऊटी सैलानियों के बीच खासा लोकप्री है लेकिन कमर्शियल होने के कारण अब ये शहर काफी अव्यवस्थित हो गया है। जिस कारण अब ये घूमने के लिए बॉटनिकल गार्डन, नीलगिरि माउंटेन के घूमने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं है।

Most Overrated Tourist Places In India

ऊटी की बजाये एक बार जरुर घूमे कूनोर
कुनूर ऊटी से 25 किमी की दूरी पर स्थित है, यहां आपको चाय के बागन नजर आयेंगे जो आपका दिल मोह लेंगे।

Most Overrated Tourist Places In India
मुन्नार
मुन्नार में चाय के बागन बड़े पहाड़ टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।लेकिन महंगी जगह होने के कारण आप पर यह जगह काफी भारी पड़ती है।
Most Overrated Tourist Places In India

मुन्नार की बजाये एक बार जरुर घूमे वायनाड
वायनाड केरल के बारह जिलों में से एक है जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के मध्य स्थित है। यह जगह वीकेंड के लिए सबसे परफेक्ट है, आप यहां एडक्कल गुफाएं, मीनमुट्ठी जलप्रपात, पुकूट झील जगहों को देख सकते हैं ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X