Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस सितंबर करें उत्तर-भारत के इन टॉप 5 खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशंस की सैर

इस सितंबर करें उत्तर-भारत के इन टॉप 5 खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशंस की सैर

By Goldi Chauhan

आज के टाइम में घूमने का शौक किसे नहीं होता, लेकिन घूमने कहाँ जाए बात यहाँ आकर अटक जाती है, और प्लान हो जाता है कैंसिल। लेकिन अब मैं आपका प्लान कैंसल नहीं बल्कि बनाने में मदद करने वाली हूँ। दरअसल आज मैं आपको अपने आर्टिकल के जरिये उत्तर भारत के कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस के बारे में बता रही हूँ जो सितंबर में जाने के लिए एक बिल्कुल परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं। ज्ञात हो कि आज हमारे द्वारा बताये गए ये ऐसे भी हैं जिनकी नैसर्गिक सुंदरता आपको वो सुख देगी जिसकी कल्पना आपने शायद ही कभी की हो।

Mount Abu

Photo Courtesy: Koshy Koshy

डलहौजी हिमाचल प्रदेश
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटक स्थल चंबा जिले में स्थित है। यहाँ कदम रखते ही पर्यटक यहाँ के वातावरण में खो सा जाता है। जी हाँ हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन डलहौजी कुछ ऐसा ही है जिसकी आम-ओ-हवा सैलानियों को अपना दीवाना बना देती है। डलहौजी में आपको बहुत कुछ ख़ास मिलेगा जिनमे से पंजपुला डायना कुंड,कालाटोप, सतधारा, झंदरीघाट और खाजिहार यहाँ के प्रमुख आकर्षण स्थल हैं।

माउंट आबू, राजस्थान
माउंट आबू राजस्थान का बेहद ही प्रसिद्ध और आकर्षक घाटियों से घिरा हुआ हिल स्टेशन है। माउंट आबू ठंडे मौसम और वानस्पतिक समृद्धि की वजह से देश भर के पर्यटकों का पसंदीदा सैरगाह बन गया है। माउंट आबू की बड़ी बड़ी चट्टानें, तेज़ हवा जब पर्यटकों को छोकर गुज़रती है तो वह सबसे अनमोल अनुभव होता है। साथ ही यहाँ की हसीन वादियां, हज़ारों फिट की ऊंचाई, झरने, उड़ते बादल, हरीभरी हरियाली, घाटियां, मंदिर और झील राजस्थान के आकर्षक में चार चाँद लगा देती हैं।

नैनीताल, उत्तराखंड
झीलों का शहर नैनीताल उत्तराखंड के कुमायूं जिले में स्थित है।इस पर्यटन स्थल को श्री स्कन्द पुराण के मानस खंड में ‘तीन संतों की झील' या ‘त्रि-ऋषि-सरोवर' के रूप में भी जाना जाता है।नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। नैनीताल की सुदरंता पर्यटक को बेहद ही सुखनुमा अनुभव प्रदान करती हैं। यहां आने वाले कपल स्नो व्यू, टिफिन टॉप, चाइना पीक किलबरी, खुर्पाताल, लैंडस-एंड, मॉल रोड जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें।

अलीबाग , महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के राजगढ़ जिले में बसा छोटा सा शहर है- अलीबाग। मुंबई से 100 किलोमीटर दक्षिण की ओर स्थित अलीबाग का नाम अली गार्डन के नाम पर पड़ा। इस बाग़ का निर्माण 17वीं शताब्दी में होना शुरू हुया था। यहां न सिर्फ खूबसूरत बीच हैं बल्कि यह इतिहास को भी अपने में समेटे हुए है। कई पुराने किले, गिरिजाघर और मंदिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

मसूरी उत्तराखंड
मसूरी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीबन 28 किलोमीटर दूर स्थित है।मसूरी चारों ओर से पहाड़ियों से गिरा हुआ है, जिसे इस कारण पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। हिमालय और दून घाटी के बीच बसा मसूरी का नज़ारा बर्फ़ से ढके होने के कारण बहुत ही मनमोहक लगता है। मसूरी गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी है। देहरादून में पायी जाने वाली वनस्पति और जीव-जंतु इसके आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं। मसूरी के कुछ प्रसिद्ध दर्शनीय स्‍थल हैं- केम्पटी फ़ॉल, लेक मिस्ट, संतरा देवी मंदिर, म्युनिसिपल गार्डन, चाइल्डर्स लॉज, गन हिल, मसूरी झील, क्लाउड एंड।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X