Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शिव की नगरी वाराणसी में ये काम करना कतई ना भूले

शिव की नगरी वाराणसी में ये काम करना कतई ना भूले

वाराणसी शहर भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। पवित्र गंगा नदी के किनारे पर बसा प्राचीन शहर वाराणसी, उत्तर प्रदेश राज्‍य में स्थित है। वाराणसी को बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है

By Namrata Shatsri

वाराणसी शहर भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। पवित्र गंगा नदी के किनारे पर बसा प्राचीन शहर वाराणसी, उत्तर प्रदेश राज्‍य में स्थित है। वाराणसी को बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है और इसे भारत के सात पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। इस शहर में आप मनुष्‍य के जीवन का हर पहलू, जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक को देख सकते हैं। मान्‍यता है कि जिस व्‍यक्‍ति की इस पवित्र स्‍थान में मृत्‍यु होती है उसे जीवन-मृत्‍यु के चक्र से मुक्‍ति मिल जाती है और उसे मोक्ष की प्राप्‍ति होती है।

वाराणसी साहित्य,कला,मंदिर और संस्कृति का शहरवाराणसी साहित्य,कला,मंदिर और संस्कृति का शहर

वाराणसी शहर प्राचीन परंपरा और आधुनिकता का मेल है। हज़ारों की संख्‍या में लोग अलग-अलग कारणों से यहां आते हैं। कुछ लोग यहां मोक्ष की कामना लेकर आते हैं तो कुछ इस शहर की गंगा आरती देखने आते हैं और गंगा की पवित्र नदी में डुबकी लगाने आते हैं। इसके अलावा भी आप इस पवित्र शहर में और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। तो चलिए एक नज़र डालते हैं कि इस शहर में आप क्‍या-क्‍या कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X