Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »रॉयल लग्जरी ट्रेन का मजा लेते हुए निकल पड़े दिल्ली से इन खास जगहों पर

रॉयल लग्जरी ट्रेन का मजा लेते हुए निकल पड़े दिल्ली से इन खास जगहों पर

अगर आप दिल्ली से आसपास की खूबसूरत जगहों की सैर वीकेंड के दौरान करना चाहते हैं, तो बस को छोड़िये जनाब और ट्रेन को पकड़िये। शताब्दी ट्रेन समेत कई सुपर फ़ास्ट ट्रेन आपको आपकी मंजिल तक जल्दी पहुंचती हैं

By Goldi

अच्छा ये बतायें कि, आपको बस से ट्रेवल करना पसंद है या फिर ट्रेन या फिर रोड ट्रिप? खैर मुझे तो ट्रेन का सफर ज्यादा आरामदायक लगता है, यकीनन आप भी मेरी बात से पूरी तरह सहमत होंगे। क्यों तो बता दें, रोड ट्रिप के दौरान भले ही हम आसपास की जगहों को निहार लेते हैं, लेकिन थकावट तो हो जाती है ना, ठीक बस के सफर में भी ऐसा ही होता है, ना लेटने की व्यवस्ता होती है, और खाने के लिए भी कोई खास सुविधा, लेकीन ये सारी सुविधा मिलती है ट्रेन में।

जी हां, अगर आप दिल्ली से आसपास की खूबसूरत जगहों की सैर वीकेंड के दौरान करना चाहते हैं, तो बस को छोड़िये जनाब और ट्रेन को पकड़िये। शताब्दी ट्रेन समेत कई सुपर फ़ास्ट ट्रेन आपको आपकी मंजिल तक जल्दी ही नहीं पहुंचती बल्कि,ट्रेन में कई सारी सुविधाएँ भी होती है, जैसे बड़ी खिड़कियों के साथ आरामदायक सीट, सीट पर ही लजीज भोजन सर्व किया जाता है, जो आपकी यात्रा को भी आरामदायक बनाती है।

आइये इस लेख में जानते हैं कि, आप फ़ास्ट ट्रेनों के जरिये दिल्ली के आसपास किन किन खास पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं-

 आगरा

आगरा

यूं तो आप यमुना एक्सप्रेस वे से आगरा काफी जल्दी पहुंच सकते हैं, लेकिन ट्रेन से भी आप यहां जल्दी पहुंच सकते हैं। दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल आगरा का अभिमान है, जिसे देखने दूर देश विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। आगरा में ताजमहल के अलावा भी कई सारी जगहें देखने वाली हैं, जिसमे मुगलकाल की राजधानी फतेहपुर सिकरी, अकबर का मकबरा आदि ,आगरा फोर्ट आदि शामिल है।Pc:Nick Kenrick

क्या करें आगरा में

क्या करें आगरा में

आगरा में पर्यटक घूमने के अलावा लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं , जिसमे मुगलई चिकन और मीठे में पेठा शामिल है।Pc:Rsrikanth05

फ़ास्ट ट्रेन

फ़ास्ट ट्रेन

शताब्दी ट्रेन
यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 6 बजे चलती है, जो आगरा करीबन 8 बजे पहुंच जाती है, आगरा से ट्रेन की वापसी रात 9:15 की है। किराया- 500 से 700 के बीच

गतिमान एक्सप्रेस- यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 8बजे चलती है, आगरा से ट्रेन की वापसी शाम 5:50 की है। यह ट्रेन दिल्ली से आगरा की दूरी को 100 मिनट में पूरा करती है। किराया- 1000 से 1200 के बीच

आगरा में घूमने की खास दस जगहेंआगरा में घूमने की खास दस जगहें

जयपुर

जयपुर

जयपुर भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक हैं, दिल्ली से करीब होने के चलते आप इस खूबसूरत जगह को वीकेंड के दौरान आसानी से घूमने आ सकते हैं और यहाँ की संस्कृति, यहाँ के इतिहास और यहाँ के शाही ठाठ बाट का पूरा मजा उठा सकते हैं। जयपुर में आप यहां के इतिहास और आधुनिकता को ढंग से देख सकते हैं।Pc:Jal Mahal Project

क्या करें जयपुर में

क्या करें जयपुर में

 लजीज व्यंजनों लजीज व्यंजनों

फ़ास्ट ट्रेन

फ़ास्ट ट्रेन

जयपुर डबल डैकर- यह ट्रेन दिल्ली के रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से शाम 5:25 चलती है, जो जयपुर करीबन रात 10 05 बजे पहुंच जाती है, जयपुर से दिल्ली आने के लिए आप यही ट्रेन सुबह 6 बजे पकड़ सकते हैं, जो दिल्ली सुबह 10:30 बजे पहुंचाती हैं। किराया- 500 से 700 के बीचPc:Yann Forget

<strong></strong>24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!

दिल्ली से अजमेर

दिल्ली से अजमेर

अजमेर और पुष्कर राजस्थान के धार्मिक तीर्थ स्थलों में आते हैं, जहां अजमेर मुस्लिम समुदाय के अजमेर शरीफ के लिए जाना जाता है, तो वहीं पुष्कर हिंदुयों का धार्मिक स्थल है, साथ ही जगह ब्रह्मा के इकलौते मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। आप दिल्ली से अजमेर 6 घंटे में अजमेर शताब्दी से पहुंच सकते हैं।Pc:SINHA

फ़ास्ट ट्रेन

फ़ास्ट ट्रेन

अजमेर शताब्दी- यह ट्रेन दिल्ली कैंट से सुबह 6:38 बजे चलती है, जो अजमेर करीबन रात 10:35 बजे पहुंच जाती है, अजमेर से दिल्ली आने के लिए आप यही ट्रेन शाम 3:45बजे पकड़ सकते हैं, जो दिल्ली रात 10:40 बजे पहुंचाती हैं। किराया- 500 से 700 के बीच
Pc:Varun Shiv Kapur

<strong></strong>आखिर क्यों एक मंदिर को अढ़ाई दिन में बना दिया था मस्जिद?आखिर क्यों एक मंदिर को अढ़ाई दिन में बना दिया था मस्जिद?

अमृतसर

अमृतसर

सिखों की नगरीं के नाम से विखाय्त अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर विश्व विख्यात है। इसके अलावा अमृतसर जलियांवाला बाग के लिए भी जाना जाता हैं और सबसे खास यहां का खाना जो लोगो को दूर देश विदेश से लोगों को खींच लाता है।Pc:Unknown

क्या करें अमृतसर में

क्या करें अमृतसर में

स्वर्ण मंदिर में मत्था टेके, स्वर्ण मंदिर में लंगर छकना ना भूलें, शाम के समय वाघा बोर्डर पर भारत पाकिस्तान के बीच होने वाली रीट्रीट सेरेमनी को देखें, 1919 में जनरल डायर की गोलियों से शहीद हुए निहत्थे लोगो को जलियांवाला में श्रधांजली अर्पित करें, और अमृतसर के लजीज खाने और लस्सी का मजा लेना कतई ना भूलें।Pc:Suchikha

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जुड़ी दिलचस्प बातें!अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जुड़ी दिलचस्प बातें!

फ़ास्ट ट्रेन

फ़ास्ट ट्रेन

अमृतसर शताब्दी - यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 7:30 बजे चलती है, जो अमृतसर करीबन दोपहर 1:45 बजे पहुंच जाती है, अमृतसर से दिल्ली आने के लिए आप यही सुबह 5 बजे पकड़ सकते हैं, जो दिल्ली सुबह 11 बजे पहुंचाती हैं। किराया- 800से 1000 के बीच
Pc:Gobindgarh Fort

<strong></strong>इस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर कीइस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर की

मथुरा-वृन्दावन

मथुरा-वृन्दावन

उत्तर प्रदेश के जुड़वां शहर जो मन्दिरों के शहर के नाम से भी जाने जाते हैं। मथुरा श्री कृष्ण की नगरी के नाम से जाना जाता है,इसके अलावा आप वृन्दावन ,बरसना , गोवेर्धन आदि घम सकते हैं।
Pc: Saisumanth532

क्या करें मथुरा में

क्या करें मथुरा में

पर्यटक मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, प्रेम मंदिर,इस्कॉन मंदिर, गोवर्धन पर्वत , यमुना घाट आदि देख सकते हैं।Pc:Diego Delso

<strong></strong>दिव्य प्रेम को समर्पित वृन्दावन का प्रेम मंदिर!दिव्य प्रेम को समर्पित वृन्दावन का प्रेम मंदिर!

फ़ास्ट ट्रेन

फ़ास्ट ट्रेन

ताज एक्सप्रेस - यह ट्रेन दिल्ली निजामुद्दीन से सुबह 7:10 बजे चलती है, जो मथुरा सुबह 8: 55 बजे पहुंच जाती है, इसके अलावा आप दक्षिणएक्सप्रेस और कोटा जंक्सन एक्सप्रेस आदि भी ले सकते हैं।

मथुरा से दिल्ली आने के लिए आप कोटा जंक्सन उधमपुर स्पेशल रात 8:10 बजे पकड़ सकते हैं, जो आपको दिल्ली तुग्लाकबाद स्टेशन रात 10 बजे पहुंचा देगी। इसके अलावा आप निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी पकड़ सकते हैं।

लखनऊ

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ अपनी नजाकत,अपने नवाबी अंदाज और टुंडे कबाब के लिए जानी जाती है। पर्यटक यहां नवाबी अंदाज को अनुभव कर सकते हैं,साथ ही लखनऊ कई औपनिवेशिक युग की इमारतों का घर हैं जैसे इमाम बाड़ा, रेजीडेंसी आदि। इसके अलावा आप यहां का लजीज खाना भी चख सकते हैं जिसमे टुंडे कबाब, चौक की मलाई लस्सी आदि शमिल हैं।Pc:ANIL SRIVASTAVA

क्या करें

क्या करें

चौक स्थित इमामबाड़ा घूमे, वन्य जीव को देखने के चिड़ियाघर की सैर करें, बिर्टिश रेजीडेंसी देखें, एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क का दीदार करें।Pc:Ejaz Rizvi

फ़ास्ट ट्रेन

फ़ास्ट ट्रेन

दिल्ली से लखनऊ आने के लिए आप स्वर्ण शताब्दी ट्रेन ले सकते हैं, यह ट्रेन दिल्ली निजामुद्दीन से सुबह 6:15 बजे चलती है, जो लखनऊ सुबह12:30 बजे पहुंच जाती है, इसके अलावा आप बिहार क्रांति क्सप्रेस आदि भी ले सकते हैं।

लखनऊ से वापस दिल्ली आने के लिए सियालद न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ले सकते हैं जो लखनऊ चारबाग से सुबह 11:30 प्रस्थान करती है शाम 6:15 पर नई दिल्ली पहुंच जाती है।Pc:Rumi Darwaza

<strong></strong>उत्तर प्रदेश में यात्रा करने के लिए10 खूबसूरत स्थलउत्तर प्रदेश में यात्रा करने के लिए10 खूबसूरत स्थल

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X