Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस बार लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली में हो जायें यहां की सैर

इस बार लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली में हो जायें यहां की सैर

अगर आप दिल्ली में हैं और लॉन्ग वीकेंड को एन्जॉय करने के लिए आसपास की जगहों को तलाश कर रहे हैं, तो हमारा ये लेख पढ़े

By Namrata Shatsri

जल्द ही लॉन्ग वीकेंड आने वाला है,तो आप अपने लॉन्ग वीकेंड पर घर में बैठकर लैपटॉप पर फ़िल्में देखने वाले हैं या फिर सोकर बर्बाद करने वाले हैं। अगर नहीं और इस लॉन्ग वीकेंड पर कुछ अलग करने की इच्छा रखते हैं तो
इस वीकेंड पर आपको दिल्‍ली से कुछ ही किलोमीटर दूर इन जगहों पर घूमने जरुर जाना चाहिए।

जानिये कैसे अपने आप में अनोखे हैं, भारत के ये टॉप 20 नेशनल पार्कजानिये कैसे अपने आप में अनोखे हैं, भारत के ये टॉप 20 नेशनल पार्क

दिल्‍ली के आसपास घूमने के लिए कई सारी आकर्षक जगहें हैं जहां आप बड़े आराम से अपना वीकेंड गुज़ार सकते हैं। अगर आप आध्‍यात्‍मिक जगह जाना चाहते हैं तो आप दिल्‍ली के पास वृंदावन और मथुरा जा सकते हैं। श्रीकृष्‍ण की ये नगरी दिल्‍ली से काफी पास हैं। इसके अलावा अगर आप किसी ऐतिहासिक जगह पर जाना चाहते हैं तो आप दिल्‍ली के पास नीमरराणा किला जा सकते हैं।

किसी में भूत और आत्माएं तो कहीं कभी नहीं आ सका दुश्मन ऐसे हैं भारत के ये 30 किलेकिसी में भूत और आत्माएं तो कहीं कभी नहीं आ सका दुश्मन ऐसे हैं भारत के ये 30 किले

आज हम आपको दिल्‍ली के पास वीकेंड पर घूमने के लिए कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं। जहां आप अपने लॉन्ग वीकेंड को बेहद यादगार बना सकते हैं......

सोहना

सोहना

अरावली की पहाडियों में स्थित हरियाणा का सोहना एक हरा-भरा शहर है। इस जगह को पानी के झरनों के लिए जाना जाता है। यहां पर ऐेसे कई झरने और झीलें हैं जो औषधीय गुणों के कारण जानी जाती हैं। यहां पर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर भी स्‍थापित है। वीकएंड पर दिल्‍ली से कुछ ही किलोमीटर दूर सोहना घूमने आने के लिए ये वजहें काफी हैं। रात के समय इस जगह का प्राकृतिक सौंदर्य काफी मनोरम लगता है।

धौज

धौज

दिल्‍ली से महज़ 59 किमी की दूरी पर स्थित है धौज। इस जगह पर आप ग्रामीण जीवन के साथ-साथ एडवेंचर और कैंपिंग का भी मज़ा ले सकते हैं। पर्यटकों के लिए यहां कैंपिंग सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई जाती हैं। अरावली की पहाडियों में आप कैंप का मज़ा ले सकते हैं। 12 एकड़ की जमीन में फैली इस जगह पर कई ईको लॉज और कैंपिंग सुविधाएं दी गईं हैं।

ऊंचागांव किला

ऊंचागांव किला

दिल्‍ली से 101 किमी की दूरी पर स्थित ऊंचागांव किला वीकएंड के लिए बेहद खूबसूरत जगह है। ये किला इतिहास का बेजोड़ नमूना है और यहां पर शाही अंदाज़ में आपका स्‍वागत किया जाएगा। यहां पर आप प्राचीन मंदिर देखने जा सकते हैं और ब्रिजघाट पर डॉल्फिन साइटिंग भी कर सकते हैं।pc:official site

केसरोली

केसरोली

दिल्‍ली से 158 किमी की दूरी पर है राजस्‍थान की सबसे प्राचीन विरासत का नमूना केसरोली। केसरोली गांव को 14वीं सेंचुरी किले के लिए भी जाना जाता है। माना जाता है कि हॉर्नस्‍टोन ब्रेशिया के पत्‍थरों से बने इस 200 फीट ऊंचे किले को यदुंवशी राजपूत ने बनवाया था। ये किला केसराली गांच के मध्‍य में स्थित है और इसी वजह से ये गांव आने वाले लोगों के लिए मुख्‍य आकर्षण का केंद्र भी है।PC:Archit Ratan

वृंदावन और मथुरा

वृंदावन और मथुरा

दिल्‍ली से 200 किमी दूर स्थित हैं भारत के दो प्रमुख धार्मिक स्‍थल मथुरा और वृंदावन। अगर आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो श्रीकृष्‍ण की नगरी वृंदावन और मथुरा आपके लिए सबसे सही जगह है। मथुरा में श्रीकृष्‍ण का जन्‍म हुआ था और वृंदावन में कृष्‍ण जी गोपियों संग ररास रचाया करते थे। इन दोनों ही जगहों पर श्रीकृष्‍ण के जीवनकाल से जुड़ अनके मंदिर हैं। होली के मौके पर इन दो शहरों का माहौल देखने लायक होता है।PC:J.S. Jaimohan

नीमराणा किला

नीमराणा किला

दिल्‍ली के लोगों को 14वीं सदी में बना नीमराणा किला भी बहुत आकर्षित करता है। ये किला एक पर्वत के ऊपर बना हुआ है और इसे सात महलों में विभाजित किया गया है। यहां पर आप आयुवर्वेदिक स्‍पा और स्‍वादिष्‍ट खाने का भी मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा भी नीमराणा किले में देखने के लिए और भी बहुत कुछ है जो आपको बिलकुल भी छोड़ना नहीं चाहिए।pc:official site

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X