Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में आज भी मौजूद है ब्रिटिश काल के मार्केट्स..क्या आपने की इन मार्केट्स से शॉपिंग

भारत में आज भी मौजूद है ब्रिटिश काल के मार्केट्स..क्या आपने की इन मार्केट्स से शॉपिंग

विभिन्‍न युगों के अनके बाज़ार आज भी अपना अस्तित्‍व बनाए हुए हैं और हैरत की बात तो ये है कि इन बाज़ारों का स्‍वरूप और महत्‍व आज भी सदियों पहले जितना ही है।

By Namrata Shatsri

 भारत भारत

शॉपिंग के शौकीनों की काशी और वैष्णो देवी के अलावा मक्का भी है दिल्ली हाटशॉपिंग के शौकीनों की काशी और वैष्णो देवी के अलावा मक्का भी है दिल्ली हाट

विभिन्‍न युगों के अनके बाज़ार आज भी अपना अस्तित्‍व बनाए हुए हैं और हैरत की बात तो ये है कि इन बाज़ारों का स्‍वरूप और महत्‍व आज भी सदियों पहले जितना ही है। इन जगहों पर बढिया कपड़े, गहने और पांरपरिक उत्‍सवों के लिए कई तरह की चीज़ें मिलती हैं। तो चलिए जानते हैं भारत के ऐसे 7 बाज़ारों के बारे में जो सदियों से चले आ रहे हैं।

मीना बाज़ार, दिल्‍ली

मीना बाज़ार, दिल्‍ली

दिल्‍ली का मीना बाज़ार भारत की सबसे पुरानी पांरपरिक मार्केट है जोकि मुगलों के शासनकाल से चली आ रही है। शादी की खरीदारी के लिए इस जगह पर आपको सब कुछ मिल जाएगा। ये मार्केट दिल्‍ली की जामा मस्जिद कलां और दलान के बीच में स्थित है। मीना बाज़ार में साड़ी, सूट के साथ-साथ आपको ज्‍वेलरी कलेक्‍शन जैसे गले का हार, झुमके आदि की भी काफी वैरायटी मिल जाएगी। शादी की पूरी खरीदारी के लिए ये एक ही जगह काफी है।PC:Gurtej Bhamra

जॉर्ज टाउन, चेन्‍नई

जॉर्ज टाउन, चेन्‍नई

सन् 1600 में फोर्ट सैंट जॉर्ज के निर्माण के बाद ही जॉर्ज टाउन की स्‍थापना की गई थी। इसे ब्‍लैक टाउन भी कहा जाता है। सन् 1900 में राजा जॉर्ज के भारत दौरे के दौरान इसका नाम जॉर्ज टाउन रख दिया गया था। गहनों, कपड़ों से लेकर यहां तक कि सब्‍जियां तक आपको जॉर्ज टाउन में मिल जाएंगीं। इस जगह पर आपको ब्रिटिशों द्वारा बनाई गई कई इमारतें मिलेंगीं जिन्‍हें अब सरकारी दफ्तर में तब्‍दील कर दिया गया है। जॉर्ज टाउन के आसपास अनेक मंदिर भी हैं जैसे श्री चेन्‍नामल्‍लेश्‍वरार मंदिर, श्री सिवासुब्रमन्‍या स्‍वामी मंदिर आदि।PC: McKay Savage

लाड़ बाज़ार, हैदराबाद

लाड़ बाज़ार, हैदराबाद

अगर आप अच्‍छी तरह से मोलभाव करना जानते हैं तो हैदारबाद का लाड बाज़ार आपके लिए बिलकुल सही जगह है। हैदाराबाद के प्रसिद्ध चार मीनार के दाहिने ओर स्थित लाड बाज़ार एक प्राचीन मार्केट है जहां पर परफ्यूम, साड़ी, कढ़ाई किए गए गहने जैसी चीज़ें मिलती हैं।
PC:Apoorva Jinka

जौहरी बाज़ार, जयपुर

जौहरी बाज़ार, जयपुर

जयपुर का जौहरी बाज़ार गहनों की खरीदारी के लिए सर्वोत्तम है। जौहरी बाज़ार का मतलब होता है गहनों की मार्केट। यहां पर आपको हर तरह की पारंपरिक ज्‍वेलरी जैसे पोल्‍की, कुंदन की ज्‍वेलरी और मीनाकारी के गहने मिल जाएंगें। जयपुर के गहनों की सबसे खास शैली है मीनाकारी।

इस मार्केट में आपको गहनों के अलावा सुंदर लहंगे और चूडियां आदि भी मिलेंगें। मार्केट के पीछे ही जयपुर का लो‍कप्रिय हवा महल भी स्थित है जो आपको इस शहर के इतिहास से रूबरू करवाएगा। जौहरी बाज़ार की सड़कों पर आपको जयपुर के रहन-सहन के बारे में जानने का मौका मिलेगा।PC:Travis Wise

चोर बाज़ार, मुंबई

चोर बाज़ार, मुंबई

ब्रिटिश काल के दौरान इस बाज़ार को शोर बाज़ार कहा जाता था जिसका मतलब है शोर वाली मार्केट। बाद में शोरगुल के कारण इस मार्केट का नाम चोर बाज़ार कर दिया गया जिसका मतलब होता है चोरों की मार्केट। चूंकि इस जगह पर सबसे ज्‍यादा चोरी की गई चीज़ें और पुरानी चीज़ें बेची जाती थीं इसलिए इस मार्केट का नाम चोर बाज़ार रख दिया गया।
PC: Leonora (Ellie) Enking

सरदार, मार्केट, जोधपुर

सरदार, मार्केट, जोधपुर

राजस्‍थान के जोधपुर शहर में स्थित सरदार मार्केट महाराजा सरदार सिंह द्वारा बनवाया गया प्राचीन स्‍थल है। यहां पर आपको शादी-ब्‍याह और किसी भी बड़े कार्यक्रम के लिए हर जरूरत की चीज़ मिल जाएगी। यहां पर हस्‍तशिल्‍प, मसाले, प्राचीन वस्‍तुएं और कपड़े आदि मिल जाएंगें।

जोधपुर की इस मार्केट में दुकानदार पांरपरिक कपड़ों में अपने स्‍थानीय उत्‍पाद बेचेते हैं और दुकानदारों के ये कपड़े यहां आने वाले हर ग्राहक को आकर्षित करते हैं। यहां आएं तो राजस्‍थानी जूते लेना बिलकुल ना भूलें।PC:Jon Connell

ईमा मार्केट, इंफाल

ईमा मार्केट, इंफाल

इंफाल की ईमा मार्केट की सबसे खास बात ये है कि ये दुनिया की एकमात्र ऐसी मार्केट है जो केवल महिलाओं द्वारा चलाई जाती है। इस मार्केट में लंच के दौरान महिलाएं सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करती हैं। महिलाओं द्वारा संचालित ये मार्केट भारत में महिला सशक्‍तिकरण का कार्य कर रही है।

ईमा मार्केट में 4000 से भी ज्‍यादा महिलाएं दुकानें चलाती हैं और यहां पर आपको महिलाएं मणिपुर के पारंपरिक कपड़ों में मसाले, स्‍थानीय जड़ी-बूटियां आदि बेचती नज़र आएंगीं। सदियों से मणिपुर की ये सुंदर मार्केट चली आ रही है।PC:OXLAEY.com

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X