Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »2017पुष्कर मेला: जानें आखिर क्यों एक टूरिस्ट को इसका हिस्सा बनना चाहिए?

2017पुष्कर मेला: जानें आखिर क्यों एक टूरिस्ट को इसका हिस्सा बनना चाहिए?

राजस्थान की पावन नगरी पुष्कर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है, जोकि सात दिनों तक चलता है।

By Goldi

राजस्थान की पावन नगरी पुष्कर में हर कार्तिक पूर्णिमा को पुष्कर मेला सुरम्य झील के तट पर आयोजित होता है। जिसे देखने के लिए दूर देश विदेश से लोग पहुंचते हैं।

राज्य प्रशासन भी इस मेले को विशेष महत्व देता है। स्थानीय प्रशासन इस मेले की व्यवस्था करता है एवं कला संस्कृति तथा पर्यटन विभाग इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

राजस्थान की कुछ बेहद खूबसूरत अनसुनी जगह...जिनकी यात्रा करना ना भूलेराजस्थान की कुछ बेहद खूबसूरत अनसुनी जगह...जिनकी यात्रा करना ना भूले

इस समय यहां पर पशु मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें पशुओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते हैं, जिसमें श्रेष्ठ नस्ल के पशुओं को पुरस्कृत किया जाता है। इस मेले का मुख्य आकर्षण पशु मेला होता है।

Pushkar Camel Fair

मेले के समय पुष्कर में कई संस्कृतियों का मिलन सा देखने को मिलता है। एक तरफ तो मेला देखने के लिए विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, तो दूसरी तरफ राजस्थान व आसपास के तमाम इलाकों से आदिवासी और ग्रामीण लोग अपने-अपने पशुओं के साथ मेले में शरीक होने आते हैं। मेला रेत के विशाल मैदान में लगता है। इस मेले में झूलों के साथ साथ खाने के स्टाल, खिलौनों की दुकाने आदि भी लगती है।

एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, सोनपुर पशु मेला!एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, सोनपुर पशु मेला!

इसी क्रम में आइये जानते हैं,इस मेले के बारे में कुछ खास रोचक तथ्य, जिसके बाद आप भी एक बार इस मेले का हिस्सा जरुर बनना चाहेंगे..

पुष्कर मेला

पुष्कर मेला

पुष्कर में लगने वाला ऊंट मेला अपने आप में एक बेहद अनूठा मेला है,जो सबसे बड़े पशु मेले के रूप में प्रख्यात है। मेले के दौरान यहां कई अद्भुत रंग देखने को मिलते हैं। पशुधन के व्यापार के अलावा, यह एक महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण बन गया है जो दूर-दूर के देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।PC:Koshy Koshy

गर्म गुब्बारे की सवारी

गर्म गुब्बारे की सवारी

अगर आपने अभी तक गर्म गुब्बारे की सवारी नहीं कि, तो इसका लुत्फ पुष्कर मेले में जरुर उठायें..आसमान में ऊपर उड़ते हुए नीचे पुष्कर का मेला देखना बेहद अद्भुत लगता है।PC:SIM USA

दिलचस्प मुकाबले

दिलचस्प मुकाबले

मेला है तो मेले में कई मुकाबले भी होंगे, लेकिन यहां जो मुकाबले देखने को मिलते हैं..वो बेहद दिलचस्प होते हैं..जैसे मटका फोड़,लंबी दाढ़ी,ब्राइडल कम्पटीशन आदि।PC:Jason Rufus

जबरदस्त फ्यूजन बैंड

जबरदस्त फ्यूजन बैंड

अगर आपको संगीत से प्यार है, तो आपको पुष्कर मेले में जरुर शिरकत करनी चाहिए..यहां आप कई जबरदस्त बैंड की लाइव परफॉरमेंस का मजा ले सकते हैं।

इस साल पुष्कर मेला-28 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच आयोजित होगा..PC:PeterTea

लजीज राजस्थानी व्यंजन

लजीज राजस्थानी व्यंजन

राजस्थान की यात्रा बिना राजस्थानी खाने के कभी पूरी नहीं होती...सैलानी इस मेले में राजस्थानी खाने यानी बाटी-चूरमा,गट्टे की सब्जी आदि का लुत्फ उठा सकते हैं..साथ ही जबरदस्त शॉपिंग का।PC:Zac Davies

लगान

लगान

जी हां लगान, इस मेले में स्थानीय लोगो और विदेशियों के साथ मैच का आयोजन किया जाता है..जिसमे एकदम फिल्म लगान की तरह खेलने वाले लोग खुद को तैयार करते हैं।PC:Satish Krishnamurthy

पतंग महोत्सव

पतंग महोत्सव

इस वर्ष से आप पुष्कर के मेले में आसमान में उडती हुई रंग बिरंगी पतंगों को भी देख सकते हैं..जोकि पुष्कर की पतंग के नाम से जाना जायेगाPC:docbadger1

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X