Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इन गर्मियों की छुट्टियों में घूमे भारत की अनजान और खूबसूरत जगहों को

इन गर्मियों की छुट्टियों में घूमे भारत की अनजान और खूबसूरत जगहों को

भारत में घूमने की असंख्य जगहें है, जहां आप अपनी छुट्टियों को रोमांचक बना सकते हैं, तो क्यों ना इन छुट्टियों सैर की जाये भारत की अंजान जगहों की यात्रा की जाये

विवधतायों से भरपूर्ण भारत में घूमने की जगह असंख्य है, आप भारत को जितना करीब से जानने और समझने की कोशिश करेंगे, उतना ही आप इस खूबसूरत देश में नई नई जगहों से खुद को रूबरू होते देखेंगे। उत्तर से पश्चिम, पूरब से पश्चिम यहां काफी कुछ देखने को और समझने को है। आप छुट्टियों के दौरान आपनी यात्रा की प्लानिंग खूबसूरत ताजमहल के दीदार से लेकर, गोवा के बीच, हिमाचल के खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़, केरल के बैकवाटर और कन्याकुमारी के समुद्र आदि की करते हैं। लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि, ये सारी जगहें पर्यटकों की भीड़ से भरपूर है।

इन सब खूबसूरत जगहों के अलावा भारत में कई और भी खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें आप घूम सकते हैं, और देख सकते हैं। नई जगह की यात्रा आपको नये अनुभव प्रदान करती है, साथ ही आपकी यात्रा को भी रोमांचक बनाती है।

अमूमन अब हर कोई गर्मियों की छुट्टियों की प्लानिंग में बीजी होगा, कि आखिर इस साल कहां घूमा जाये, तो क्यों ना इस बार ऐसी जगहें छुट्टियां मनायी जायें, जहां पर्यटकों की भीड़ भी कम है और ये खूबसूरत जगहें प्राकृतिक खूबसूरती के मामले में विदेशों को भी मात देती है।

भीतरकनिका

भीतरकनिका

अगर आप इन छुट्टियों में ऑफिस की चिकचिक को भूल कर खुद के साथ सुकून के दो पल बिताना चाहते हैं, तो आपको ओड़िशा स्थित भीतरकनिका की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। खासकर की, प्रकृति प्रेमियों को इस जगह जरूर जाना चाहिए। यहां पौधों और वन्य जीवों की एक विस्तृत शृंखला है।Pc: Puru150

निघोज

निघोज

महाराष्ट्रमहाराष्ट्र

इन प्राकृतिक गढ्ढों के दोनो किनारों पर दो मंदिर भी स्थापित हैं। ये हैं मालगंगा देवी मंदिर और कपिलेश्वर मंदिर। नदी के उपर एक निलंबित पुल भी बना हुआ है, जो दोनों मंदिरों को एक दूसरे से जोड़ता है। इन मंदिरों के पीछे दिलचस्प कहानी यह है कि, देवी के सात अवतारों में से तीन अवतारों का वास यहीं पर है। आप यहाँ पर देवियों के तीन रूप को देख सकते हैं। पुणे के निघोज गाँव में चट्टानों पर बने बड़े-बड़े गढ्ढे, चाँद की तरह दिखने वाली रचना, निलंबित पुल और मंदिर ये तीनों जगहें यहाँ के मुख्य आकर्षक केंद्र हैं।Pc: Roadtripper876

चकराता

चकराता

प्रकृति की खूबसूरतीप्रकृति की खूबसूरती

मट्टम

मट्टम

तमिलनाडु का ये गांव प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर है जहाँ से आप जब सूर्य डूबता हुआ देखेगे तो वो नज़ारा इतना खूबसूरत लगता है कि आप वही थम जायेगे और आपका कही और जाने का मन ही नहीं करेगा तमिलनाडु का ये गांव प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर है।

क्या आप जानते हैं दक्षिण में बसी हुई खूबसूरत काशी को?क्या आप जानते हैं दक्षिण में बसी हुई खूबसूरत काशी को?

लेपचाजगत

लेपचाजगत

लेपचाजगत दार्जिलिंग के पास स्थित भारत के उन डेस्टिनेशंस में है जिसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सुना हो। ये स्थान उनके लिए है जो शांति के बीच प्रकृति को उसके सर्वोत्तम रूप में निहारना चाहते हैं। पाइन और ओक के जंगलों और अपने समृद्ध वन्य जीवन से घिरा हुआ ये वो स्थान है जहां से आप खूबसूरत कंचनजंगा को निहार सकते हैं। यहां आकर चाय की चुस्कियों के बीच आस पास के परिवेश को देखना अपने आप में एक लाजवाब अनुभव है।Pc:Kunalkrishna008

पारादीप

पारादीप

पारादीप को लोग बन्दरगाह के रूप में जानते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगो को ज्ञात होगा कि, यह घूमने के लिए भी एक परफेक्ट प्लेस है। यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो प्रकृतिक सुंदरता को निहारना चाहते हैं। आप पारादीप बीच के झिलमिलाते सुनहरे पानी में तैराकी या स्ट्रॉलिंग का मजा ले सकते हैं। यात्री यहाँ के साफ़-सुथरे और हर-भरे ‘स्मृति उद्यान' में आराम कर सकते हैं।Pc:Md. Rabiul Islam

फौंगपुइ

फौंगपुइ

पूर्वोत्तर भारतपूर्वोत्तर भारत

इस गर्मी हो जाये पूर्वोत्तर भारत की एक सैर...इस गर्मी हो जाये पूर्वोत्तर भारत की एक सैर...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X