Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »रोड ट्रिप- वाया मैसूर बांदीपुर नेशनल पार्क

रोड ट्रिप- वाया मैसूर बांदीपुर नेशनल पार्क

वीकेंड के दौरान बैंगलूर से बांदीपुर की रोड ट्रिप एकदम परफेक्ट आप्शन है। इस ट्रिप के दौरान आप ना केवल खुद को तरोताजा महसूस करेंगे, बल्कि कई नयी जगहों से भी रूबरू होंगे।

By Goldi

जीवन में यात्रा के दौरान कुछ अनुभव आपको काफी कुछ सीख दे जाते हैं। जैसे किसी नई जगह पर यात्रा करना, या फिर अकेले ही घूमने निकल जाना, अजनबियों के साथ घूमना , जैसे अनुभव जीवन में ताउम्र हमे याद रहते हैं।

इसके अलावा एक और अनुभव है वह है, रोड ट्रिप का अनुभव करना, खास की भारत के ग्रामीण इलाकों से होते हुए उन्हें जानते समझते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ना। इसी क्रम पर चलिए चलते हैं एक खास रोड ट्रिप पर, बैंगलोर से बांदीपुर, जोकि एक राष्ट्रीय उद्यान है। वीकेंड के दौरान बैंगलूर से बांदीपुर की रोड ट्रिपकदम परफेक्ट आप्शन है। इस ट्रिप के दौरान आप ना केवल खुद को तरोताजा महसूस करेंगे, बल्कि कई नयी जगहों से भी रूबरू होंगे।

जिंदगी में एक बार जरूर जाएं भारत के इन रोड ट्रिप परजिंदगी में एक बार जरूर जाएं भारत के इन रोड ट्रिप पर

तो चलिए शुरू करते हैं बैंगलोर से बांदीपुर की रोड ट्रिप

बैंगलोर से चन्नपटना

बैंगलोर से चन्नपटना

दूरी-67.1किमी
समय- एक घंटा 30 मिनट

इस ट्रिप की शुरुआत आपको बैंगलोर से तडके सुबह करनी होगी, ताकि अप बैंगलोर के ट्रैफिक से बचकर समय से चन्नापटना पहुंच सके। अपनी रोड ट्रिप के दौरान अपनी गाड़ी का पेट्रोल टैंक फुल रखें साथ ही साथ स्टेपनी भी लेकर चले।

आप चाहे तो इस गांव में रूककर छोटे छोटे खिलौनों की शॉपिंग कर सकते हैं, यह जगह लकड़ी के खिलौनों के लिए जानी जाती है।
Pc:Hari Prasad Nadig

चन्नापटना- मंड्या

चन्नापटना- मंड्या

दूरी- 40 किमी
समय- एक घंटा
मंड्या कर्नाटक का एक कृषि जिला है, जो 1939 में स्थापित हुआ था। पर्यटक मंड्या जिले में कई जगह को निहार सकते हैं, जैसे कृष्णा राज सागर, रंगनाथितु पक्षी अभयारण्य, कोकेके बेल्लूर पक्षी अभयारण्य, ऐतिहासिक शहर श्रीरंगपट्टन, शिवनसमुद्र गिरने, कावेरी मत्स्य पालन शिविर,टोनूर झील आदि।Pc: Koshy Koshy

मंड्या से मैसूर

मंड्या से मैसूर

दूरी- 46 किमी
समय- एक घंटा 15 मिनट
मंड्या से अगली मंजिल है मैसूर, जो कर्नाटक का सबसे बड़ा दूसरा शहर और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां कई आकर्षक पर्यटन स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं। पर्यटक मैसूर में मैसूर महल, ललिता महल, मैसूर चिड़िया घरआदि देख सकते हैं। अगर आप चाहे तो यहां रुक भी सकते हैं, और आगे की यात्रा अगले दिन शुरू कर सकते हैं।
Pc:Ramnath Bhat

मैसूर- बांदीपुर

मैसूर- बांदीपुर

दूरी- 70 किमी
समय- एक घंटा 30 मिनट

आप चाहे तो शाम को ही मैसूर से बांदीपुर जा सकते हैं, और जंगल लॉज में रुक सकते हैं और चाहे तो मैसूर से सुबह भी अपनी ट्रिप जारी कर सकते हैं। बांदीपुर सड़क शाम 6 से सुबह 6 तक बंद रहती है।

रोड ट्रिप करते समय अपनी और वन्यजीवों की सुरक्षा विशेष ध्यान रखे, गाड़ी या बाइक ज्यादा तेज ना चलायें। सिंगल लेन की रोड पर आप 40 किमी की रफ़्तार से ही गाड़ी चलायेंPc:Navaneeth KN

बांदीपुर

बांदीपुर

बांदीपुर पहुँचने के बाद आप सफारी का कर सकते है, आप सफारी का मजा बस या जीप दोनों से ही ले सकते हैं , दोपहर के समय हाथी की सफारी का भी मजा लिया जा सकता हैं। हाथी की सफारी के लिए आपको 50 रूपये और बीएस की सफारी के 75 रूपये खर्च करें होंगे, जबकि जीप सफारी के लिए 1750 रूपये आपको अदा करने होंगे।Pc:Abhijeet1011

बांदीपुर से बैंगलोर

बांदीपुर से बैंगलोर

दूरी-224 किमी
समय- 4 घंटे-30 मिनट

आप चाहें तो रात में बांदीपुर के जंगल लॉज में रुक सकते हैं, लेकिन बता दें, यहां रुकने के लिए आपको अच्छे से अपनी जेब ढीली करनी होगी। दूसरा विकल्प है, कि आप शाम को घूमकर बैंगलोर के लिए रवाना हो जाये। ध्यान रखें कि जंगल सड़क 6 बजे शाम से सुबह 6 बजे बंद हो जाती है और इसलिए आपके प्रस्थान को इसी अनुसार निर्धारित करें।Pc:Renjith Sasidharan

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X