Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गंगटोक की यात्रा के दौरान आनंद उठाएं इन साहसिक एडवेंचर्स का

गंगटोक की यात्रा के दौरान आनंद उठाएं इन साहसिक एडवेंचर्स का

गंगटोक में साहसिक एडवेंचर का आनंद । adventures activities to experience in gangtok sikkim

पूर्वोत्तर भारत शुरु से ही पर्यटकों का पसंदीदा स्थल रहा है, यहां का वातावरण, प्राकृतिक खूबसूरती, जनजातीय संस्कृति और सुकून भरे स्थल, सैलानियों को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में अगर सिक्किम की बात की जाए, तो आप पाएंगे कि यह स्थल पर्यटन के मामले में कहीं ज्यादा समृद्ध है। यहां के पहाड़ी आकर्षण और धार्मिक स्थल काफी समय से पर्यटकों को मानसिक और आत्मिक शांति देने का काम करते आए हैं।

अगर आप इस दौरान किसी शानदार स्थल का भ्रमण करना चाहते हैं, तो आप सिक्किम के राजधानी शहर गंगटोक आ सकते हैं। यहां न आप सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले पाएंगे, बल्कि आप यहां कई सारी एडवेंचर गतिविधियों का हिस्सा भी बन सकते हैं। इस लेख में जानिए गंगटोक के चुनिंदा सबसे खास एडवेंचर्स के बारे में।

पैराग्लाइडिंग का मजा

पैराग्लाइडिंग का मजा

सिक्किम के राजधानी शहर गंगटोक में आकर आप पैराग्लाइडिंग का रोमांचक अनुभव ले सकते हैं। यहां इस एडवेंचर का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से ट्रैवलर्स आते हैं। यह स्थल हिमाचल की सोलन वैली की तरह ही एक शानदार पैराग्लाइडिंग हब बनते जा रहा है। आप यहां आकाश में उड़ते हुए अद्भुत पहाड़ी शौंदर्यता को निहार सकते हैं।

खासकर हिमालय की चोटियों को आप काफी नजदीक से देख पाएंगे। पहाड़ी घाटियों से गुजरते वक्त आप काफी ज्यादा रोमांचित महसूस करेंगे। अगर यहां पैराग्लाइडिंग सर्टिफाइड एक्सपीरियंड पायलट के साथ करेंगे।

याक सफारी

याक सफारी

पैराग्लाइडिंग के अलावा आप गंगटोक के सबसे खास याक सफारी का आनंद ले सकते हैं। इस खास सवारी का आनंद आप सिर्फ सिक्किम जैसे ऊचाई वाले क्षेत्र में ही ले सकते हैं, जहां यह खास जीव पाया जाता हो। घुड़सवारी और हाथी सवारी के बाद आपको इस खास सफारी का अनुभव जरूर लेना चाहिए।

पहली बार याक सफारी का अनुभव आपके लिए सबसे अनोखा और अलग होगा। गंगटोक में रंग बिरंगे सजे-धजे याक पर्यटकों को इस खास सफारी के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। इस इस सफारी के मदद से यहां की खूबसूरत त्सोमगो लेक का भ्रमण कर सकते हैं।

राफ्टिंग का मजा

राफ्टिंग का मजा

पैराग्लाइडिंग और याक सफारी के अलावा आप गंगटोक में अपने रोमांच को दुगना करने के लिए राफ्टिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यहां की तीस्ता नदी मे इस रोमांच भरे एडवेंचर का अनुभव लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं।

तीस्ता नदी वाइट वॉटर राफ्टिंग के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। तीस्तार राज्य की सबसे महत्वपूर्ण नीद मानी जाती है, जो कई उद्देश्यों को पूरा करती है। यहां राफ्टिंग के दौरान आप कई रैपिड्स का थ्रिलिंग अनुभव भी ले सकते हैं।

माउंटेन बाइकिंग

माउंटेन बाइकिंग

उपरोक्त एडवेंचर के अलावा आप गंगटोक के पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर माउंटेन बाइकिंग का आनंद ले सकते हैं। एक ट्रैवलर्स के लिए यह एडवेंचर काफी ज्यादा मायने रखता है। यहां के पहाड़ी स्थल आपको अपनी क्षमत और शक्ति को परखने का पूरा मौका देंगे। ऊबड़-खाबड़ और पथरीले रास्तों पर बाइकिंग करना साहसिक ट्रैवलर्स को काफी ज्यादा पसंद है।

इस दौरान आप गंगटोंक के पहाड़ी आकर्षणों को करीब से देख सकते हैं। बता दें कि इस स्पोर्ट्स के लिए शारीरिक शक्ति के साथ-साथ आत्मबल और धीरज की बहुत ज्यादा जरूर पड़ती है।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

गंगटोक, सिक्कम राज्य का राजधानी शहर है, जहां आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा पश्चिम बंगाल स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट है, रेल सेवा के लिए आप सिलीगुड़ी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी पहुंच सकते हैं, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, कालीम्पोंग और कोलकाता से गंगटोक अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X