Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पंचगनी और महाबलेश्वर छोड़िये...वाई में आपनी यात्रा को मनाये यादगार

पंचगनी और महाबलेश्वर छोड़िये...वाई में आपनी यात्रा को मनाये यादगार

वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है जोकि पूरे राज्य के सबसे आकर्षक डेस्टिनेशंस है। कम भीड़ भाड़ वाला वाई उन पर्यटकों को आकर्षित करता है जो नेचर को उसके सर्वोत्तम रूप में निहारने के इच्छुक हैं

By Goldi

यात्रा ना सिर्फ बोरियत को दूर करती है बल्कि इससे यात्रा करने से वाले व्यक्ति के ज्ञान में बढ़ोतरी भी होती है। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहें है मुंबई के वाई के बारे में। जोकि हमेशा महाबलेश्वर और पंचगनी के बीच में स्थित है.. सह्याद्री पर्वतमाला में स्थित वाई अपनी मनमोहक खूबसूरती के कारण हर सीजन में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है जोकि पूरे राज्य के सबसे आकर्षक डेस्टिनेशंस है। कम भीड़ भाड़ वाला वाई उन पर्यटकों को आकर्षित करता है जो नेचर को उसके सर्वोत्तम रूप में निहारने के इच्छुक हैं और जिन्हें एडवेंचर
पसंद है। पश्चिम घाट पर मौजूद इस स्थान की दिलचस्प बात ये है कि इसे स्थानीय लोगों द्वारा दक्षिण काशी भी कहा जाता है।

पहले के समय में वाई को विराट नगरी के नाम से जाना जाता था, बताया जाता है कि, अज्ञातवास के दौरान पांडव वाई के राजा विराट के साथ रहते थे। वाई सतारा से 35 किमी की दूरी पर स्थित है। वाई में करीबन 100 मंदिर है जिनकी
वास्तुकला चकित कर देने वाली है।

यहां छ किले और भी मौजूद है जिनके नाम पांडवगढ़, बालवाड़ी, कमलगढ़, वरितगढ़ और कंधन है। इन किलो में पर्यटक ट्रेकिंग का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। किलों के ऊपर से इस जगह से पहाड़ियों और घाटियों के एक विशाल दृश्य प्रदान करते हैं।

कहा जाता है कि, जब अफजल खान ने छत्रपति शिवाजी को मारने के लिए वाई से निकाल दिया था, तो एक स्थानीय नाम शेंडे शास्त्री ने राजा के विजेता के लिए कृष्णा नदी की प्रार्थना की। शिवाजी विजयी हो गए और अफजल खान को
मार डाला, तब से नदी को देवी कृष्णबाई के रूप में माना जाता है। इस नदी के किनारे हर साल शिवाजी की जीत को चिह्नित करने के लिए वार्षिक त्यौहार मनाया जाता है।

नाना फडणवीस वाडा

नाना फडणवीस वाडा

नाना फडणवीस वाडा एक बड़ी हवेली है जिसका निर्माण 1780 में सम्पन हुआ था। इस हवेली के अंदर एक आन्तरिक आंगन भी है जोकि कृष्णा घाट से जुड़ा हुआ है। वास्तुकला पेशवा युग के दौरान निर्मित विशिष्ट वाडा का आदर्श उदाहरण है जिसमें मुख्य संरचना के साथ एक घाट और मंदिर है। इस हवेली में दो मंदिर है एक भगवान विष्णु को समर्पित तो दूसरा भगवान शिव को समर्पित है। फडनवीस वाडा क्षेत्र में सबसे सुरक्षित संरक्षित इमारतों में से एक है।
PC: wikimedia.org

धोलया गणपति मंदिर

धोलया गणपति मंदिर

इस गणपति मदिर का निर्माण 17 वीं सदी में राजा भोज द्वारा किया गया था इस मंदिर की वास्तुकला की हेमाडपंती से निर्मित है। कहा जाता है कि, भगवान गणेश को समर्पित यह मंदिर इस शहर कि रक्षा के लिए बनाया गया था।PC: wikipedia.org

धर्मभाषावी कलाबाई मंदिर

धर्मभाषावी कलाबाई मंदिर

यह मंदिर समुद्र तल से 4650 फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है।स्थानीय किंवदंतियों के अनुसार, यह मंदिर करीबन ​​400 वर्ष से अधिक पुराना है, और शिवाजी के शासन के दौरान बनाया गया था।
PC: wikimedia.org

वाई गुफाएं

वाई गुफाएं

वाई गुफाएं नौ गुफाओं का एक समूह, जो इसकी वास्तुकला के लिए पर्यटकों के बीच जाने जाते हैं।पहले ये गुफाएं बौद्ध धर्म से जुड़ी थी, लेकिन अब इन गुफाओं के कई वर्गों को भगवान शिव के मन्दिरों के रूप में बदलदिया गया है।PC: wikimedia.org

कैसे जाएँ

कैसे जाएँ

हवाईजहाज द्वारा
वाई के नजदीकी हवाई अड्डा पुणे का लोहेगाँव हवाई अड्डाहै जोकि वाई से 66 किमी दूर स्थित है। पुणे एयरपोर्ट से देश के सभी प्रमुख शहरों से नियमित उड़ानें हैं।

ट्रेन से
वाईका निकटतम रेलवे स्टेशन हेड सतारा है जो लगभग 40 किमी दूर है।

सड़क मार्ग से
वाई सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है यह मुंबई से 230 किलोमीटर दूर, पुणे से 66 किमी और बेंगलुरु से 764 किमी की दूरी पर स्थित है। मुंबई, पुणे और अन्य प्रमुख शहरों से नियमित रूप से चलने वाली बहुत सी बसें हैं।PC: wikimedia.org

कहां ठहरे

कहां ठहरे

वाई में रहने के लिए रिजोर्ट्स काफी वाजिब दामों में उपलब्ध है। इन रिजोर्ट्स में आप कई कई सारे भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
PC: wikimedia.org

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X