Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »उत्तर प्रदेश में बनकर तैयार हुआ एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ सफारी पार्क

उत्तर प्रदेश में बनकर तैयार हुआ एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ सफारी पार्क

इटावा वाइल्डलाइफ सफारी पार्क । asia biggest etawah safari park uttar pradesh

भारत का उत्तर प्रदेश राज्य न सिर्फ अपनी पौराणिक संस्कृति, बृहद आकार और प्राचीन स्थलों के लिए जाना जाता है बल्कि उत्तर प्रदेश वाइल्ड लाइफ एडवेंचर के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। उत्तराखंड के अलग होने के बाद भी इस राज्य ने अपनी वन संपदा को बचाए रखा है। दुधवा नेशनल पार्क, चंद्र प्रभा वन्य जीव अभयारण्य, चंबल वन्यजीव अभयारण्य, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, ओखला बर्ड सेंचुरी आदि उत्तर प्रदेश को प्राकृतिक रूप से खास बनाने का काम करते हैं।

हालांकि इस राज्य का भ्रमण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से ज्यादा किया जाता है। आपको जानकर खुशी होगी कि उत्तर प्रदेश जल्द ही एक ऐसा गंतव्य बनने वाला है जहां एशिया के सबसे बड़े वाइल्डलाइफ सफारी पार्क का रोमांचक आनंद लिया जा सकेगा। आइए जानते हैं वाइल्ड लाइफ पर्यटन को बढ़ावा दे रहे राज्य के इस खास प्रोजेक्ट के बारे में।

इटावा सफारी पार्क

इटावा सफारी पार्क

अगर आप जंगल एडवेंचर का शौक रखते हैं तो जल्द ही उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ पार्क में सफारी का आनंद ले पाएंगे। राज्य के इटावा शहर में ऐशिया के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ सफारी पार्क बनाकर तैयार किया जा रहा है, जहां वन्य जीवन के साथ खूंखार जानवरों को भी देखा जा सकेगा। इस बड़े प्रॉजेक्ट पर सरकार और राज्य वन्य विभाग कई सालों से लगा हुआ है।

यह सफारी पार्क 8 किमी के बड़े क्षेत्र को कवर करेगा। इस पार्क का नाम पहले लायन सफारी इटावा रखा जा रहा था बाद में इस नाम के स्थान पर वर्तमान में 'इटावा सफारी पार्क' रखा गया।

4डी थियेटर सफारी

4डी थियेटर सफारी

इस पार्क का निर्माण वन्य जीव सुरक्षा के साथ-साथ रोमांचक सफारी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। जहां देश-विदेश के सैलानी एक वाइल्डलाइफ सफारी का आनंद ले पाएंगे। 'इटावा सफारी पार्क' में अलग अलग सफारियों को व्यवस्था की गई है, जिसमें लायन सफारी, डियर सफारी, बियर सफारी और लेपर्ड सफारी शामिल हैं।

इसके अलावा यहां एक और खास इंतजाम '4डी थियेटर' का भी इंतजाम किया गया है, जिसके माध्यम से सैलानी वन्य जीवन को बेहद करीब से देख सकेंगे। आगे जानिए इस पार्क से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

राज्य का पुरना प्रोजेक्ट

राज्य का पुरना प्रोजेक्ट

जानकारी के लिए बता हैं कि इटावा वाइल्ड लाइफ सफारी प्रोजेक्ट की शुरूआत 2012 में की गई थी, उस वक्त राज्य के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव थे, माना जाता है कि यह पार्क उनका ड्रिम प्रोजेक्ट था। बता दें कि पार्क के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है, जल्द ही ऐशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। अगर आप रोमांच का शौक रखते हैं तो इस खास सफारी का आनंद जरूर उठाइएगा।

उत्तर प्रदेश के अन्य अभयारण्य

उत्तर प्रदेश के अन्य अभयारण्य

अगर आप अपने जंगल एडवेंचर को दुगना करना चाहते हैं तो राज्य के लोकप्रिय वन्यजीव अभयारण्यों की रोमांचक सैर का आनंद ले सकते हैं। भारत-नेपाल सीमा के करीब दुधवा नेशनल पार्क भारत के चुनिंदा सबसे खास अभयारण्यों में गिना जाता है, जहां आप विभिन्न वन्यजीवों और वनस्पतियों को देख सकते हैं। इस पार्क को 1980 में टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया था, जहां आप रॉयल बंगाल टाइगर को देख सकते हैं।

इसके अलावा भी राज्य में कई प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य मौजूद हैं जिनमें चंद्र प्रभा वन्य जीव अभयारण्य, चंबल वन्यजीव अभयारण्य, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, ओखला बर्ड सेंचुरी आदि शामिल हैं। आप इन उद्यानों की सैर कर वन्यजीवन को करीब से देख सकते हैं।

कैसे पहुंचे इटावा

कैसे पहुंचे इटावा

इटावा उत्तर प्रदेश का एक बड़ा जाना माना शहर है जहां आप परिवहन के तीनों मार्गों से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा ग्वालियर और आगरा एयरपोर्ट है, रेल मार्ग के लिए आप इटावा रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों के द्वारा इटावा राज्य के बड़े शहरों और राजधानी दिल्ली से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X