Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सुनहरे रेगिस्तान में ले जीप सफारी और हवा में उड़ने का मजा

सुनहरे रेगिस्तान में ले जीप सफारी और हवा में उड़ने का मजा

जब भी बात राजस्थान की आती है, लोग हमें वहां के महल ,हवेली, हाथी की सवारी ,ऊंट की सवारी करने की सलाह दी जाती हैं, इसके अलावा और भी कई अन्य चीजें हैं जिसका मजा राजस्थान की रेतीले धरती पर लिया जा सकता है

By Goldi

हमने आपको अब तक अपने लेखों के जरिये कई राजस्थानी राजसी हवेलियों, महलों से रूबरू कराया है, लेकिन आज के लेख में आज हम आपको राजस्थान के बारे में कुछ अलग और खास बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस ट्रिप को और भी बेहद खास बना देगा।

जी हां, जब भी बात राजस्थान की आती है, लोग हमें वहां के महल ,हवेली, हाथी की सवारी ,ऊंट की सवारी करने की सलाह दी जाती हैं, इसके अलावा और भी कई अन्य चीजें हैं जिसका मजा राजस्थान की रेतीले धरती पर लिया जा सकता है, तो आइये जानते हैं।

जैसलमेर के थार रेगिस्तान में ले डेजर्ट सफारी का मजा

जैसलमेर के थार रेगिस्तान में ले डेजर्ट सफारी का मजा

गोल्डन सिटी के नाम से विखाय्त जैसलमेर अपने रेगिस्तान के लिए जानी जाती है। आप यहां थार रेगिस्तान में सुनहरी रेत पर घूमकर जीप सफारी का मजा ले सकते हैं। जीप सफारी का मजा लेने के लिए आपको 800-1000 रूपये चुकाने होंगे।

चल उड़ चले

चल उड़ चले

जैसलमेर में आप हॉट एयर बैलून की सवारी का भी मजा ले सकते हैं।

राजस्थान में मरुस्थलीय त्रिकोणीय यात्रा- जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर का त्रिसंगम!राजस्थान में मरुस्थलीय त्रिकोणीय यात्रा- जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर का त्रिसंगम!

राजस्थानी संस्कृती को जानें

राजस्थानी संस्कृती को जानें

राजस्थान के जैसलमेर गांव में घूमते हुए वहां के स्थानीय लोगों से मिले और उनकी संस्कृति और कल्चर को जाने।Pc:Aman Mahur

फोटोग्राफी

फोटोग्राफी

फोटोग्राफीफोटोग्राफी

रेगिस्तान के बीच टेंट में रहें

रेगिस्तान के बीच टेंट में रहें

छुट्टियों के दौरान हम रहने के लिए होटल्स की बुकिंग करते हैं, लेकिन जैसलमेर के इस रेतीले रेगिस्तान में एकबार इन टेंट्स में रहने का लुत्फ जरुर उठायें।

 इंडो-पाक बॉर्डर देखें

इंडो-पाक बॉर्डर देखें

जैसलमेर के पास स्थित कुड़ी रेगिस्तान वह इलाका है, जहां से अप भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर देख सकते हैं।

शॉपिंग का ले मजा

शॉपिंग का ले मजा

अगर आपने अपनी राजस्थान ट्रिप के दौरान राजस्थान से शॉपिंग नहीं की, तो आपकी ट्रिप एकदम अधूरी मानी जाएगी। आप यहां खूबसूरत जुटी, बैग,बेल्ट, इसके अलावा आप यहां घर सजाने के लिए सामान खरीद सकते हैं साथ ही सिल्वर के गहने।

अगर आप जयपुर में हैं तो, बापू बाजार, नेहरु मार्केट, जरुर घूमे और जैसलमेर में भाटिया बाजारम सदर बाजार, जैसलमेर किला आदि देखें।

राजसी गढ़, राजस्थान में ऐतिहासिक किलों की सैर!राजसी गढ़, राजस्थान में ऐतिहासिक किलों की सैर!

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X