Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »लखनऊवासियों हो जाइए तैयार, क्योंकि हाजिर साल का सबसे बड़ा त्यौहार 'लखनऊ महोत्सव'

लखनऊवासियों हो जाइए तैयार, क्योंकि हाजिर साल का सबसे बड़ा त्यौहार 'लखनऊ महोत्सव'

आख़िरकार लखनऊ वासियों का इंतजार खत्म हुआ, लखनऊ के प्रतीक्षित त्योहारों में से लखनऊ महोत्सव का आगाज 24 जनवरी को हो चुका है, जोकि आगामी 2 फरवरी तक चलेगा।

By Goldi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ,समृद्ध विरासत और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है। ऐतिहासिक रूप से,1857 की स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र बिंदु रह चुका लखनऊ अपने चिकन और ज़ारदोज़ी कढ़ाई के कपड़े के साथ बेहद ही स्वादिष्ट कबाब और बिरयानी के लिए जाना जाता है।

कई दशकों से सांस्कृतिक रूप से समृद्ध लखनऊ में हर वर्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। लखनऊ महोत्सव को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में शुरू किया गया था।जोकि अब, लखनऊ महोत्सव उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक प्रतीक्षित त्योहारों में से एक बन चुका है।

लखनऊ में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क..क्या अपने देखा?लखनऊ में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क..क्या अपने देखा?

यह 10-दिवसीय उल्लासपूर्ण उत्सव है जो इस वर्ष 24 जनवरी से 2 फरवरी 2018 के बीच आयोजित हो रहा है। इस महोत्सव में, आप राज्य की कला और संस्कृति को देख सकते हैं, जिसे लखनवी में "थेजेब" कहा जाता है, आपको जानकार हैरानी होगी कि, वर्ष 1976 से हर वर्ष लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

क्या खास होता है महोत्सव में?

क्या खास होता है महोत्सव में?

महोत्सव के आगाज के साथ यहां हर रात गजल स्पेशल, बॉलीवुड स्पेशल आदि कार्यक्रम आयोजित होते हैं, साथ ही कुछ ऐसे कार्यक्रम भी होते हैं, जिसमे पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है। इसके अलावा इस महोत्सव में पारंपरिक गांव, ठुमरी, मुशयारा जैसी प्रतियोगिताएं भी होती हैं।Pc: official site

विभिन्न खेल

विभिन्न खेल

इसके अलावा इस महोत्सव में पतंग उड़ना,ड्रामा कम्पटीशन, विंटेज कार रैली, बोट रेस, मुर्गे की लड़ाई जैसे दिलचस्प गेम्स भी आयोजित किये जाते हैं।Pc:officialy page

खरीदने के लिए खास

खरीदने के लिए खास

इस महोत्सव से पारंपरिक हस्तशिल्प और कलाकृति को खरीदा जा सकता है।Pc: official site

लजीज व्यंजन

लजीज व्यंजन

बात लखनऊ महोत्सव की हो और यहां का खाना छोड़ दिया जाये, ये तो मुमकिन ही नहीं है। नवाबों की नगरी लखनऊ अपने नवाबी व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है, अगर आप खाने के शौक़ीन नहीं भी हैं, तो भी आपको लखनऊ के खाने से प्यार हो जायेगा ।

कहने की जरूरत नहीं है, महोत्सव के दौरान आप सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि अलग राज्यों का खाना भी चख सकते हैं, साथ ही अगर आप लखनवी खाना चखना चाहते हैं, तो कबाब परांठा, केसरिया दूध पीना कतई ना भूले।Pc: Fatimahope

इस साल कहां लग रहा है महोत्सव?

इस साल कहां लग रहा है महोत्सव?

इस बार लखनऊ महोत्सव का आयोजन अवध शिल्प ग्राम परिसर में होगा। पहले यहां 24 जनवरी को यूपी दिवस का आयोजन किया जाना था, मगर बाद में साथ ही साथ नवंबर से लंबित लखनऊ महोत्सव के आयोजन का फैसला किया गया। Pc:officialy page

 एंट्री टिकट

एंट्री टिकट

महोत्सव में जाने का एंट्री का टिकट दस रूपये हैं, जिसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

इमामबाड़ा

इमामबाड़ा

असफ-उद-दौला द्वारा निर्मित, बारा इमामबाड़ा शिया मुस्लिमों के लिए एक मशहूर धार्मिक स्थान है, जो कि एक मस्जिद है जिसे उनके आज़ादरी या मुहर्रम के शोक के लिए बनाया गया था। इमामबाड़ा, लखनऊ की सबसे उत्‍कृष्‍ट इमारतों में से एक है। एक परिसर में एक श्राइन, एक भूलभूलैया - यानि भंवरजाल, एक बावड़ी या सीढियोंदार कुआं और नबाव की कब्र भी है जो एक मंडपनुमा आकृति से सुसज्जित है। इमामबाड़ा की वास्‍तुकला, ठेठ मुगल शैली को प्रदर्शित करती है जो पाकिस्‍तान में लाहौर की बादशाही मस्जिद से काफी मिलती जुलती है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी पाचंवी मस्जिद माना जाता है।Pc:Sudhir Herle

अम्बेडकर पार्क

अम्बेडकर पार्क

लखनऊ के गोमती नगर में स्थित अम्बेडकर पार्क लखनऊ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इसे 1 995 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मायावती ने बनाया था। इस रेगिस्तान का निर्माण लाल पत्थर से किया गया है। रात के दौरान इस सार्वजनिक पार्क का दृश्य बेहद आश्चर्यजनक और मनोरम होता है ।

इस खूबसूरत स्मारक के अंदर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी हैं, दावत-ए-इश्क और यंगिस्तान शामिल हैं।

Pc:Harshvardhansonkar

लखनऊ चिड़िया घर

लखनऊ चिड़िया घर

नवाब वजीद अली शाह प्रणी उद्यान के रूप में विख्यात लखनऊ का चिड़िया घर लखनऊ के दिल में स्थित है, इसक निर्माण प्रिंस ऑफ वेल्स की यात्रा के दौरान किया गया था।

लखनऊ का चिड़ियाघर असंख्य जानवरों और पक्षियों का घर है, जैसे सफेद बंगाल टाइगर, हिमालयी काले भालू, हॉग हिरण आदि। चिड़ियाघर में एक खिलौना गाड़ी है जिसे 1 9 6 9 में स्थापित किया गया था। यह कुछ दशकों के बाद सेवा से बाहर हो गया, लेकिन अब एक नवनिर्मित खिलौना ट्रेन द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है जो शताब्दी एक्सप्रेस की तरह है, जो आपको पूरे चिड़ियाघर की सैर कराता है।

Pc:Prachi Srivastava

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X