Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »करनी है बैचलर पार्टी तो यह जगह हैं ख़ास जो बना सकती हैं आपकी पार्टी को यादगार

करनी है बैचलर पार्टी तो यह जगह हैं ख़ास जो बना सकती हैं आपकी पार्टी को यादगार

By Khushnuma

इन दिनों इंडिपेंडेंट लाइफ के आखिरी दिनों को जी भर कर एंजॉय करने का ट्रेंड चल पड़ा है। शादी से पहले लड़का हो या लड़की बैचलर लाइफ के आखिरी दिनों को प्री-वेडिंग पार्टी के रूप में एंजाय करते हैं। यदि आप भी प्री वेडिंग पार्टी सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो चलिए इस बार कुछ नया करते हैं। जी हाँ इस बार अपने ख़ास दोस्तों के साथ मिलकर भारत की हसीन वादियों में सैर की जाये। बैचलर पार्टी को पूरी ज़िन्दगी याद रहने वाला रोमांचक, एडवेंचर सफर बनाया जाये। यूँ तो फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि किस तरह से लड़का लड़की अपने जिगरी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का लुफ्त उठाते हैं। कुंवारी ज़िन्दगी की आखिरी पड़ाव को जी भर के जीते हैं। तो दोस्तों असल ज़िन्दगी में भी इसका भरपूर लुफ्त उठाया जाए। सैर की जाए ऐसी जगहों की जहाँ बस आप हों, आपके दोस्त हों और हो ढेर सारी मस्ती। ताकि ज़िन्दगी में जब कभी आप बैचलर लाइफ के बारे में सोंचें तो कुछ अधूरा न लगे। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूबसूरत हसीन वादियों में कैप्शन के साथ कैद हो जाएँ।

भारत इतना विशाल है कि इसके हर हिस्से में अलग अलग खूबसूरती झलकती है। मज़ेदार बात यह है कि किसी एक हिस्से की खूबसूरती भी बदलते मौसम के साथ नया रूप लेती जाती है। अगर आप खेलों के दीवाने हैं तो बर्फीले ठिकानों की ओर निकल पड़िये और मज़ा लीजिये रोमांचक खेलों का। ऐसे ही रोमांचक खेलों में आती है स्कीइंग जिसको आप अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन कौन सी खूबसूरत हसीन वादियों वाली जगह है जहाँ बैचलर पार्टी को एन्जॉय करने का मज़ा ही दो-गुना है।
पढ़ें:अमर प्रेम की खूबसूरत निशानियाँ

गोवा

Image Courtesy:Indianhilbilly

गोवा तीन चीज़ों के लिए सबसे ज़्यादा मशहूर है जो बैचलर को अपनी और आकर्षित करता है शांत वातावरण, दोस्तों की मस्ती और बीच। तो दोस्तों अगर आप भी बैचलर पार्टी को रोमांचक याद बनाना चाहते हैं तो गोवा बाहें फैलाये आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।गोवा शांतिप्रिय पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को बहुत भाता है। समुद्र तटों के कारण गोवा की विश्व में अलग पहचान है। गोवा नदी और समुद्र का अद्भभुत संगम है। नारियल के पेड़ और समुद्र के पानी पर पड़ने वाले सूर्य की रोशनी के मनमोहक नजारे गोवा के खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। गोवा में मनभावन बीच की लंबी कतार है। खूबसूरत बीचेस, शानदार मौसम, काजू की मादक फेनी, बेहतरीन नाइट लाइफ और शानदार कैसिनो के साथ में दोस्तों की टोली हो, तो कहना ही क्या? इसलिए सिर्फ देशी ही नहीं, विदेशी पर्यटकों पर भी गोवा का जादू सर चढ़ कर बोलता है। कहते हैं, कि जो एक बार गोवा आ जाए तो वो बार-बार यहां आना चाहता है। तो बैचलर पार्टी के लिए बेहतरीन है गोवा की सैर।

लेह

करनी है बैचलर पार्टी तो यह जगह हैं ख़ास जो बना सकती हैं आपकी पार्टी को यादगार

Image Courtesy:100rabpec

जम्मू और कश्मीर के उत्तर में हिमालय की हसीन वादियों की गोद में बसा 'लेह' बेहद सुंदर और आकर्षक स्थान है। यहाँ के खूबसूरत नज़ारे आपकी बैचलर पार्टी को बना सकते हैं शानदार। हसीन वादियों से घिरा लेह ऐसा लगता है मानो आसमान से रुई बरस रही हो। खूबसूरत लेह रूईनुमा बादलों से ढका रहता है जैसे आसमान ने लेह को कम्बल से ढक दिया हो। गगन चुंबी पर्वतों पर ट्रैकिंग का यहां अपना अलग ही मजा है। यहां आप ट्रैकिंग के अलावा माउंटेन क्लाइंबिंग, रिवर रॉफ्टिंग, साइकिलिंग, जीप सफारी जैसे रोमांचकारी खेलों का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप माउंटेन क्लाइंबिंग करना चाहते हैं तो जांस्कर पर्वतखंड और नानकुंड पर्वतखंड एकदम सही जगह है। इन सब खेलों से आप अपनी बैचलर लाइफ के आखिरी पड़ाव को बेहद रोमांचक और एडवेंचर बना सकते हैं। लेह में पर्वत और नदियों के अलावा, कई ऐतिहासिक इमारतें भी हैं | यहां बौद्ध मठ काफी खूबसूरत हैं। अगर आप शादी के लिए बैचलर लाइफ की निशानी के तौर पर शॉपिंग करना चाहते हैं, तो लेह के बाजार में आपको कश्मीरी, लद्दाखी और तिब्बती कलाओं वाली ढेरों चीजें मिल जाएंगी|
वेलेंटाइन पर विशेष ऑफर:पाएं फ्लाइट बुकिंग पर 8000 रू. की छूट

मनाली

करनी है बैचलर पार्टी तो यह जगह हैं ख़ास जो बना सकती हैं आपकी पार्टी को यादगार

Image Courtesy:Woodthought

ब्यास नदी की बहती तेज़ धारा का शोर जब कानों को सुकून देने लगे, रंग बिरंगी पोशाक पहने लोग बगीचे में सेब तोड़ते हुए दिखें, ऊँचे पहाड़ों में जमी बर्फ एक बड़े सफ़ेद फूल की प्रतीत होने लगे, बड़ी संख्या में पर्यटक मौसम का मज़ा लेते हुए नज़र आएं तो समझिये कि आप धरती की खूबसूरत जगहों में से एक यानि मनाली आ गए हैं। जी हाँ कुछ ऐसा ही मन मोह लेने जैसा है मनाली का आकर्षण जिसके हुस्न की तारीफ़ जितनी भी करो अलफ़ाज़ काम ही लगते हैं। मनाली मुख्य रूप से सुंदर दृश्‍यों, गार्डन, पहाड़ो, और सेब के बागों के लिए जाना जाता है। यहाँ घूमने के लिए कई जगह हैं जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ अच्छा खासा वक़्त बिता सकते हैं। हिमालय नेशनल पार्क, हिडिम्बा मंदिर, सोलांग घाटी, रोहतांग पास, पनदोह बांध, पंद्रकनी पास, रघुनाथ मंदिर और जगन्‍ननाथी देवी मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर यहाँ दर्शनीय हैं। यह गांव पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, यहां स्थित मंदिर सैंडस्‍टोन से बने हैं। इसके अलावा यहां कई प्राकृतिक झरने भी हैं। जो यहाँ आने वालों को ओर लुभाते हैं। अगर आप जीव-जंतुओं और उनकी फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो मनाली में हिमालयन नेशनल पार्क में आकर आप फोटोग्राफी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। जहां 300 से ज्‍यादा प्रकार के जीव जन्‍तु हैं।
पढ़ें:वेलेंटाइन पर पार्टनर के साथ एक यादगार सैर

लद्दाख

करनी है बैचलर पार्टी तो यह जगह हैं ख़ास जो बना सकती हैं आपकी पार्टी को यादगार

Image Courtesy:rajkumar1220

अगर बैचलर पार्टी को आप एडवेंचर बनाना चाहते हैं तो लद्दाख एक बेहतरीन ऑप्शन है। जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ ढ़ेर सारी मस्ती कर सकते हैं और कई खेलों का लुफ्त उठा सकते हैं। लद्दाख में मौसम और माहौल दोनों तैयार हैं बस आपके आने की देरी है। तो क्यों न शादी से पहले हो जाए लद्दाख की सैर। लद्दाख जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पर आपको सुंदर झील और आकर्षक मठ देखने को मिलेंगे। लद्दाख को मिनी तिब्बत भी कहा जाता है। जहाँ पहुंचकर आप खुद को इन वादियों में घुलने से रोक नहीं पायंगे। प्रकृति का अद्भुत एहसास यहां पर किया जा सकता है। यहां की मशहूर पैन्गोंग झील का सौंदर्य देखते ही बनता है। आप शादी की तैयारियों को लेकर चाहे जितना थक गए हों लेकिन इस जगह की सुंदरता देखकर आपकी थकान एक मिनट में दूर हो जाएगी। लद्दाख ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और राफ्टिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। यूं तो यहां पहुंचना ही किसी रोमांच से कम नहीं लेकिन यहां आने वालों के लिए उससे भी आगे बेइन्तिहां रोमांच यहां की वादियों में मौजूद है। दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित सड़कों के अलावा इस इलाके में सात हजार मीटर से ऊंची कई चोटियां हैं जिनपर चढ़ना किसी एडवेंचर से कम नहीं। स्थानीय भ्रमण व खारदूंगला जाने के लिए आपको यहां मोटरसाइकिल भी किराये पर मिल सकती है। उस मोटरसाइकिल से आप अपने दोस्तों के साथ सैर कर सकते हैं।
पढ़ें:दोस्तों के साथ सैर करें मिस्टिरियस प्लेसेज की

रूपकुंड झील

करनी है बैचलर पार्टी तो यह जगह हैं ख़ास जो बना सकती हैं आपकी पार्टी को यादगार

रूपकुंड झील में छुपे हैं अनेकों रहस्य

Image Courtesy:Schwiki

अगर आप अपनी बैचलर पार्टी को एडवेंचर बनाना चाहते हैं तो करिये रूपकुंड की सैर।उत्तराखण्ड अनेकों संकृ्तियों एवं प्रकृ्तिक धरोहरो से सजा हुआ प्रदेश है। प्राकृ्तिक सुन्दरता तो मानो कुदरत ने बड़ी फुर्सत से दी हो और इसके कई सबूत पौराणिक स्थलो के रूप मे हमारे सामने है और उन खूबसूरती में आती है रूपकुंड झील। जो अपने अंदर खूबसूरती के साथ साथ अनेकों रहस्य भी समेटे हुए है। विशाल हिम पर्वत शिखरों की छांव में चट्टानों तथा पत्थरों के विस्तार के बीच फैला हुआ प्रकृति का अनमोल उपहार एवं अद्वितीय सौन्दर्य स्थान रूपकुंड एक ऐसा मनोरम स्थल है जो अपनी स्वास्थ्यवर्धक जलवायु, दिव्य, अनूठे रहस्यमय स्वरूप और नयनाभिराम दृश्यों के लिए जाना जाता है। अपनी मनोहारी छटा के लिये यह झील जिस कारण अत्यधिक चर्चित है वह है झील के चारों ओर पाये जाने वाले रहस्यमय प्राचीन नरकंकाल, अस्थियां, विभिन्न उपकरण, कपड़े, गहने, बर्तन, चप्पल एवं घोड़ों के अस्थि-पंजर आदि वस्तुऐं। यह झील बागेश्वर से सटे चमोली जनपद में बेदनी बुग्याल के निकट ही है। रूपकुंड झील त्रिशूली शिखर की गोद में ज्यूंरागली पहाड़ी के नीचे 150 से 200 फीट ब्यास 60 से 70 मीटर लम्बी, 500 फीट की परिधि तथा 40 से 50 मीटर गहरी हरे-नीले रंग की अंडाकार आकृति में फैली स्वच्छ एवं शांत मनोहारी झील है। इससे रूपगंगा जलधारा निकलती है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X