Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मेघालय : रोमांच का शौक है तो जरूर करें बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान की सैर

मेघालय : रोमांच का शौक है तो जरूर करें बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान की सैर

पूर्वोत्तर भारत स्थित मेघालय देश का खूबसूरत शहर है, जो कुदरती खजाने के लिए विश्व भर में जाना जाता है। देश-विदेश के सैलानी यहां सुकून भरा समय और रोमांच की तलाश में यहां आते हैं।

पूर्वोत्तर भारत स्थित मेघालय देश का खूबसूरत शहर है, जो अपने कुदरती खजाने के लिए विश्व भर में जाना जाता है। देश-विदेश के सैलानी यहां सुकून भरा समय और रोमांच की तलाश में आते हैं। मेघालय प्राकृतिक संपदा से समृद्ध राज्य है, जहां आप जैव विविधता का आदर्श रूप देख सकते हैं। नदी, झरने, पहाड़ी, गहरी घाटियां और घने जंगलों में इस राज्य की जान बसती है। मेघालय का शाब्दिक अर्थ है 'बादलों का घर'। यहां मौजूद ऊंची-ऊंची पहाड़ियां बादलों को नजदीक से देखने का अवसर प्रदान करती हैं।

एक रिफ्रेशिंग और यादगार अवकाश के लिए यह एक आदर्श स्थल है, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ आ सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए मेघालय किसी जन्नत से कम नहीं। वाइल्ड लाइफ रोमांच के लिए भी यह राज्य काफी जाना जाता है। इस लेख में हम आपको मेघालय के प्राकृतिक खजाने मे से एक बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान के बारे में बताने जा रहे हैं, जानिए यह नेशनल पार्क आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान

बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान

समुद्र तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान पूर्वोत्तर भारत के मेघालय राज्य का एक अद्भुत नेशनल पार्क है। यह राष्ट्रीय उद्यान राज्य की गारो हिल्स के पास स्थित है। यहां की चट्टानी पहाड़ियों को देखते हुए इसकी तुलना एरिजोना के ग्रैंड कैनियन से की जाती है। यह पहाड़ी वन क्षेत्र 220 वर्ग कि.मी के क्षेत्र में फैला है। आप यहां जैव विविधता का आदर्श रूप यहां देख सकते हैं। बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान विभिन्न वनस्पती, जंगली जीवों और पक्षियों की प्रजातियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है। जंगली जानवरो में आप यहां बाघ, हाथी, गोल्डन कैट, पानी वाली जंगली भैंस, रेल पांडा, भौकने वाली हिरण आदि को देख सकते हैं। इसके अलाावा आप यहां पक्षी विहार का आनंद भी ले सकते हैं। यहां स्थानीय के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों की कई प्रजातियां निवास करती हैं। उद्यान के अंदर मौजूद नदी और झील इन पक्षियों को निवास स्थान हैं। आप यहां लोकप्रिय पिच्चर प्लांट भी देख सकते हैं, जिसे मांसाहारी पौधा कहा जाता है।

आने का सही समय

आने का सही समय

PC-James Gabil Momin

पहाड़ी घाटियों से घिरा यह एक अद्भुत राष्ट्रीय उद्यान है। मॉनसून के मौसम को छोड़कर आप यहां किसी भी समय आ सकते हैं। मॉनसून के दौरान मेघालय अत्यधिक वर्षा ग्रहण करता है, इसलिए इस दौरान इस पहाड़ी उद्यान का सफर न करें। आप यहां अक्टूबर से लेकर जून के बीच का प्लान बना सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम काफी अनुकूल बना रहता है।

क्यों आएं बालपक्रम ?

क्यों आएं बालपक्रम ?

बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान की सैर आपके लिए कई मायनो में खास हो सकती है। यह नेशनल पार्क अपने वन्यजीवन के साथ-साथ अपनी खास भौगोलिक संरचना के लिए भी जाना जाता है। इस पहाड़ी आकृति को देखते हुए इसकी तुलना एरिजोना का ग्रैंड कैनियन से की जाती है। एक प्रकृति प्रेमी ले लेकर रोमांच का शौक रखने वालों के लिए यह एक शानदार जगह है, जहां अपने आनंद को दुगना किया जा सकता है। आप यहां से गारो हिल्स के अद्बुत दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यहां के प्राकृतिक दृश्यों को अपने कैमरे में उतार सकते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC-James Gabil Momin

बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा गुवाहाटी एयरपोर्ट है, जहां से आप सड़क मार्गों के द्वारा उद्यान तक पहुंच सकते हैं। रेल मार्ग के लिए आप गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों से बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान राज्य के बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X