Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पर्यटकों का आकर्षण बने नन्हे-मुन्ने शावक, बांधवगढ़ में दिखा आकर्षक नजारा

पर्यटकों का आकर्षण बने नन्हे-मुन्ने शावक, बांधवगढ़ में दिखा आकर्षक नजारा

मध्य प्रदेश के उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन के दो शावकों की तस्वीरें वायरल हो रही है, जो पर्यटकों के बीच खासा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। ये दोनों शावक अपनी मां के साथ चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। इस बीच पर्यटकों ने इनके मूवमेंट को अपने कैमरों में कैद कर लिया। टाइगर फैमिली को देखते ही सफारी में आए पर्यटक काफी हर्षोल्लासित नजर आए। इस बाघिन का नाम तारा बताया जा रहा है।

बांधवगढ़ टाइगल रिजर्व का ये नजारा देख पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। यहां के ये दो नन्हे मेहमान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों शावक अपनी मां के साथ सड़क को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं और पीछे-पीछे चलते हुए जंगल की ओर जा रहे हैं। उस वक्त का ये इतना सुंदर नजारा था कि जिसने भी देखा, बस देखता ही रह गया। जैसे कि ये अद्भुत दृश्य सभी को अपनी ओर सम्मोहित करने लगी हो।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी

मध्य प्रदेश के इस लोकप्रिय रिजर्व में अद्भुत वन्य जीवन और सफारी के अलावा भी बहुत कुछ मौजूद है। यदि आप यहां जीप सफारी करते हैं तो यह काफी रोमांचकारी होता है, जो पर्यटकों के लिए एक शानदार एक्टिविटी हैा यहां का हाथी सफारी सबसे सुरक्षित माना जाता है। इस पर बाघ का नजारा देखना बेहद खूबसूरत प्रतीत होता है। इसके अलावा यहां का घने पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा चक्रधारा बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बाघ देखने के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां आप वनस्पतियों और जीवों दोनों की विभिन्न प्रजातियों को देख सकते हैं। यहां बाघों की सबसे ज्यादा संख्या देखी जा सकती है।

bandhavgarh tiger reserve

यहां नजदीक में ही करीब एक घंटे का ट्रेक पर मौजूद बांधवगढ़ का किला काफी मशहूर है। यह रास्ता राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरता है। यह किला पार्क के केंद्र में करीब 807 मीटर की ऊंचाई स्थित है। यह किला करीब 2000 साल पुराना है, जो भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है। इस किले के अंदर पेंटिंग और लिपियों से सजी कई गुफाएं भी हैं। इसके अलावा आपको यहां भगवान विष्णु की एक मूर्ति भी मिलेगी, जिसकी ऊंचाई 35 फीट के करीब है।

कैसे पहुंचें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

बांधवगढ़ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जबलपुर में है, जो यहां से 190 किलोमीटर के करीब है। वहीं, यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कटनी है, जो यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा यहां सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X