Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने! दक्षिण भारत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली घाटियों के बारे में

जाने! दक्षिण भारत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली घाटियों के बारे में

जाने दक्षिण भारत की खूबसूरत घाटियों के बारे में..

By Goldi

भारत के खूबसूरत पर्वत और घाटियां</a></strong> दुनियां भर से लोखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यकीन मानिए भारत की <strong><a href=खूबसूरत घाटियां" title="भारत के खूबसूरत पर्वत और घाटियां दुनियां भर से लोखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यकीन मानिए भारत की खूबसूरत घाटियां" loading="lazy" width="100" height="56" />भारत के खूबसूरत पर्वत और घाटियां दुनियां भर से लोखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यकीन मानिए भारत की खूबसूरत घाटियां

पहली हवाई यात्रा में...गलती से भी ना करे ये चीजें.वरना हो सकती है जेलपहली हवाई यात्रा में...गलती से भी ना करे ये चीजें.वरना हो सकती है जेल

हम आपको अपने पहले लेख में उत्तर भारत की खूबसूरत घाटियों से आपको रूबरू कराया था..इसी क्रम में आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, दक्षिण भारत की खूबसूरत घाटियों के बारे में। क्लिक कर स्लाइड्स पर डालिए एक नजर

साइलेंट वैली

साइलेंट वैली

दक्षिण भारत के खूबसूरत राज्य केरला में स्थित साइलेंट वैली नेशनल पार्क के रूप में जानी जाती है। इस पार्क में मुख रूप से हाथी, बाघ और शेर, पूंछ वानर जैसे जीवों के साथ-साथ कई दुर्लभ किस्मों की औषधि और पेड़-पौधों के कारण यह पार्क प्रसिद्ध है।PC:Lijo Lawrance

केत्ती घाटी, तमिलनाडू

केत्ती घाटी, तमिलनाडू

केत्ती घाटी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी घाटियों में से एक है जोकि तमिलनाडू स्थित ऊटी कुन्नूर रोड पर स्थित है। इस घाटी से ऊटी के खूबसूरत नजारों को निहारा जा सकता है। इस घाटी से पश्चिमी घाट में स्थित नीलगिरी की पहाड़ियों को भी देखा जा सकता है।PC:rajaraman sundaram

अराकू घाटी

अराकू घाटी

अराकू घाटी आंध्र प्रदेश के दक्षिण भारतीय राज्य में विशाखापट्टनम जिले में एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। प्राकृतिक सुंदरता से भरी यह सुंदर घाटी स्‍थल 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।अराकू घाटी एक गहरी घाटी है, जहाँ हरियाली के साथ पानी का झरना भी है,जो पर्यटकों को अपनी ओर रिझाता है।PC: wikimedia.org

शरवती घाटी

शरवती घाटी

कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित शरवती घाटी दक्षिण भारत के खूबसूरत घाटियों में से एक है। शरावती नदी निकलता जोग फाल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है..इसी के किनारे स्थित शरवती घाटी वन्यजीव अभ्यारण्य वन्य जीव के अलावा, घने जंगलों से होकर बहती प्रसिद्ध शरवती नदी इस अभ्यारण्य का मुख्य आकृषण है। सैलानी इस घाटी में ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं । प्रकृति से प्यार करने वालो के शरवती घाटी एकदम बेस्ट प्लेस है।PC:Prakashmatada

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X