Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये है इंडिया के बेस्ट बैकवाटरटूरिस्ट डेस्टिनेशन

ये है इंडिया के बेस्ट बैकवाटरटूरिस्ट डेस्टिनेशन

इस गर्मी ठंडक का एहसास पाने के हिल स्टेशन, समुद्री तट और रिजोर्ट्स बसत आप्शन होते है। लेकिन इस गर्मी इन सबसे अलग हैट के कुछ ट्राई कीजिये.इस बार छुट्टी का मजा लीजिये बैकवाटर में।

By Goldi

सर्दियाँ अमूमन जा चुकी है और आ चुका है बसंत का मौसम जिसमे ना ज्यादा सदी होती है ना गर्मी। इतना ही नहीं इस मौसम में घूमने का मजा और भी दुगना रहता है। इस दौरान बच्चे भी अपनी परीक्षायों से मुक्त होते हैं। साथ ही अब कुछ ही दिनों में बच्चो की गर्मियों की छुट्टियाँ भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इस बार आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है।

इस गर्मी ठंडक का एहसास पाने के हिल स्टेशन, समुद्री तट और रिजोर्ट्स बसत आप्शन होते है। लेकिन इस गर्मी इन सबसे अलग हैट के कुछ ट्राई कीजिये, जी हां हिल स्टेशन और रिजोर्ट्स पर तो आपने पहले भी कई बार छुट्टियाँ मनाई
होगीं लेकिन इस बार छुट्टी का मजा लीजिये बैकवाटर में।

जी हां बैकवॉटर पर घर जैसी ये कई किश्तियाँ देखने को मिलती है और बोटहाउस में रहना और वह अनुबव आपकी छुट्टियों को और भी यादगार बना देगी। पानी में तैरती हुई हाउसबोट और मंद मंद हवा आपके तनाव को पल भर में दूर कर देगी। हाउस बोट में अगर आप अपने पार्टनर के साथ छुट्टियाँ मना रहें है तो यह पल और भी रोमांटिक हो जाते हैं.. सूर्यास्त के बाद हाउसबोट की जगमगाती लाइटों का प्रतिबिंब भी झील के सौंदर्य को दुगना कर देता है।

ये हाउसबोट ठीक आपके घर ही की तरह है जिसपर स्नानघर और कमरे शामिल है। इन कमरो में बिस्तर, टीवी , फ्रिज और एसी तक मौजूद है। हाउसबोट को मोटर से चलाया जाता है जिसकी गति 20 से 30 किलोमीटर
घंटा होती है. इसे जान के धीमी गति पर चलाया जाता है ताकि सैलानी प्राकृतिक सुंदरता का और शोर से दूर जीवन को सुकून से जी पाये।

आइये स्लाइड्स में जानते है भारत की बेस्ट हाउसबोट डेस्टिनेशन के बारे में

कश्मीर

कश्मीर

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है..यहां पूरे साल सैलानियों का तांता लगा रहता है। सर्दियों में यहां पर्यटक बर्फबारी का आनन्द उठाते है तो गर्मियों में उत्तर भारत की गर्मी से राहत पाने पहुंचते हैं। श्रीनगर जम्मू की गर्मी की राजधानी है। कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटक डल झील जरुर जाते हैं, यह झील सर्दियों में पूरी तरह जम जाती है लेकिन गर्मियों में इस झील में हाउसबोट का लुत्फ उठाया जा सकता है।डल झील, श्रीनगर में 'श्रीनगर का गहना' या कश्मीर के मुकुट के नाम से लोकप्रिय है। डल झील, कश्‍मीर में दूसरी सबसे बड़ी झील है। यह सुरम्‍य झील 26 वर्ग किमी. के बड़े क्षेत्र में फैली हुई है जो श्रीनगर आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का मुख्‍य केंद्र है।पर्यटक यहां के हाउसबोट या शिकारा पर बैठ कर सूर्योदय का आंनद ले सकते हैं। पर्यटक यहां आकर पानी में खेले जाने वाले गेम्‍स का भी मजा उठा सकते हैं जिनका आयोजन यहां अक्‍सर किया जाता है। स्विमिंग, वॉटर सर्फिंग, कायाकिंग, ऐंगलिंग और कैनोइंग, डल झील के प्रमुख वॉटर गेम्‍स हैं।PC: Fulvio Spada

केरल

केरल

लगून, शांति और फुरसत के पल बिताने की जगह के रूप में प्रसिद्ध अलेप्पी को पूरब का वेनिस कहा जाता है। यहाँ की नहरों और पाम के पेड़ों के बीच स्थित सुन्दर जलभराव और हरियाली रोमाँच को जागृत कर आपको कल्पनाओं के नये आयाम में पहुँचा देते हैं। केरल के ये हाउसबोट यहाँ आने वाले हर सैलानी की सूची का हिस्सा होते है।PC: Shagil Kannur

 महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कई समुद्री तट स्थित है, जहां आप बैकवाटर का आनन्द ले सकते हैं।महाराष्ट्र में तकरली एक गांव है, जहां आप बोटहाउस का आनन्द बखूबी उठा सकते हैं।ये हाउसबोट ठीक आपके घर ही की तरह है जिसपर स्नानघर और कमरे शामिल है। इन कमरो में बिस्तर, टीवी , फ्रिज और एसी तक मौजूद है। हाउसबोट को मोटर से चलाया जाता है जिसकी गति 20 से 30 किलोमीटर घंटा होती है. इसे जान के धीमी गति पर चलाया जाता है ताकि सैलानी प्राकृतिक सुंदरता का और शोर से दूर जीवन को सुकून से जी पाये। PC: Rohit Keluskar

पांडिचेरी

पांडिचेरी

पांडिचेरी, अपने फ्रेंच और तमिल प्रभावों से भरपूर संस्कृति के साथ भोजन प्रेमियों के लिए पाककला के आश्चर्यजनक मोज़ेक प्रस्तुत करता है। पारंपरिक तमिल और केरल व्यंजनों के साथ-साथ यात्री इस शहर में वास्तविक बैग्युएट, ब्राओच और पेस्ट्री का मज़ा भी ले सकते हैं। यहां आने वाले पर्यटक हाउसबोट का भी मजा ले सकते हैं।

गोवा

गोवा

गोवा युवावर्ग खासा प्रसिद्ध स्थल है, यहां सिर्फ आप पार्टी का ही मजा नहीं ले सकते बल्कि आप हाउसबोट में भी एन्जॉय कर सकते हैं साथ ही पार्टीज का आनन्द उठा सकते हैं। गोवा में चपोरा नदी में आप बैकवाटर यानी बोट हाउस का मजा ले सकते हैं। नदी में बोट हाउस में आप गोवा के गांव, नारियल के बागन आदि को बखूबी डेल्ह सकते हैं।
PC: Shameer Thajudeen

असम

असम

असम उत्तर पूर्वी भारत का एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है जोकि अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में विख्यात है। ब्रह्मपुत्र नदी देश की सबसे बड़ी नदियों में से एक है...इस नदी में आप हाउस बोट का मजा बखूबी ले सकते हैं..साथ ही आसपास की हरियाली को भी बखूबी निहार सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X