Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के चर्चित बुक कैफे,जो आपकी शाम को बना देगी और भी सुहाना

भारत के चर्चित बुक कैफे,जो आपकी शाम को बना देगी और भी सुहाना

किसी ने सच ही कहा किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता..जब साथ कोई नहीं होता तब किताबें ही आपकी साथ होती हैं।

By Goldi

किसी ने सच ही कहा किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता..जब साथ कोई नहीं होता तब किताबें ही आपकी साथ होती हैं। इंसानी दोस्त कभी भी आपको छोड़ कर जा सकते हैं पर किताबें ऐसी दोस्त हैं जिन्हें आप खुद जब तक न छोड़ें हमेशा आपके साथ रहती हैं।

अगर आप एक किताबी कीड़ें हैं तो मुंबई के इन बेस्ट पुस्तकालयों में ज़रूर जाएँ!अगर आप एक किताबी कीड़ें हैं तो मुंबई के इन बेस्ट पुस्तकालयों में ज़रूर जाएँ!

मार्कस तुलियस सिसरो ने भी कहा है कि "किताबों के बगैर वाला कमरा बिना आत्मा वाले शरीर की तरह होता है।" और आज हम आपको ऐसे ही कुछ कमरों, कैफेज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ बस आप और आपकी किताबें होंगी।

आप, आपकी किताब और आपकी चाय: दिल्ली के 6 प्रमुख बुक कैफेज़!आप, आपकी किताब और आपकी चाय: दिल्ली के 6 प्रमुख बुक कैफेज़!

अगर आप भी एक किताबी कीड़े हैं तो, आज हम आपको ऐसे ही कुछ कमरों, कैफेज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ बस आप और आपकी किताबें होंगी तो चलिए चलते हैं ऐसे ही कुछ पुस्तकालयों(लाइब्रेरी) की सैर पर जहाँ आप चाय या काफी की चुस्कियों के साथ ही अनगिनत किताब के पन्नों को भी पलट सकते हैं।

नीचे स्लाइड्स में नीचे आपके लिए ऐसे ही भारत के मशहूर कैफेज़ की लिस्ट प्रस्तुत हैं:

आटा गलाटा

आटा गलाटा

यह जगह खूबसूरत छोटी सी लाइब्ररी के साथ खास जगहों में से एक है और इसे और खास बनाती है यहाँ पर मिलने वाला मसाला ब्रेड और फ्रूट ब्रेड। यहां हजारों की तादाद में विभिन्न भाषा में किताबे उपलब्ध है।
पता- 134 केएचबी कॉलोनी,5 ब्लाक, कोरमंगला
समय: सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक

NCPA लाइब्रेरी

NCPA लाइब्रेरी

NCPA लाइब्रेरी नेशनल सेंटर ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स पुस्तकालय, किताब प्रेमियों के साथ-साथ कला प्रेमियों के लिए भी एक आदर्श स्थल है। यहाँ थिएटर, डांस, पेंटिंग, स्कल्पचर आर्किटेक्चर, फोटोग्राफी आदि जैसे कार्यक्रम भी होते हैं। यहाँ शास्त्रीय संगीत की किताबें, कला की पत्रिकाएं, जैसी कुछ खास किताबें भी आपको मिल जाएँगी।
पता-NCPA मार्ग, नरीमन पॉइंट

 सेरेनडिपिटी कैफे

सेरेनडिपिटी कैफे

यहाँ आपको बाकी किताबों के साथ धार्मिक किताबें भी मिल जाएँगी और इस कैफे की ख़ासियत यह है कि यह अपने ग्राहकों को किताबें डेलिवर भी करती हैं। इसमें एक छोटी सी बेकरी भी है 'ये ओल्ड बेकरी', जहाँ आप कॉफ़ी के साथ केक के भी मज़े ले सकते हैं।
पता: द क्लैरिजेस, 12 औरंगज़ेब रोड, नई दिल्ली
समय: सुबह 11:30 बजे से रात के 101:30 बजे तक

चा बार:

चा बार:

अपने शानदार इंटीरियर के साथ यह जगह आपको किताबें पढ़ने के माहौल के साथ 100 किस्म की चाय भी ऑफर करती है। चा बार ऑक्स्फर्ड बुकस्टोर का ही एक हिस्सा है। तो किताबों साथ अपने चाय के भी शौक को यहाँ आकर पूरा कीजिए।
पता: न.6, रेजेंट प्लाजा बैनर,पाशन लिंक रोड बैनर,पुणे
समय: सुबह 10:30 बजे से रात के 10 :30 बजे तक

द कॉफ़ी कप,हैदरबाद

द कॉफ़ी कप,हैदरबाद

अपने शानदार इंटीरियर के साथ यह जगह आपको किताबें पढ़ने के माहौल के साथ आप यहां गेम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
पता-बीपी पेट्रोल पम्प के पीछेवाटर टैंक रोड,सैनिकपुरी,डॉ ए.एस राव नगर सिकंदराबाद
समय- सुबह 9 से रात 11:30 बजे तक

कैफे स्टोरी कलकत्ता

कैफे स्टोरी कलकत्ता

कैफे स्टोरी में आप कॉफ़ी के साथ साथ कॉमिक्स का मजा भी ले सकते हैं.. कैफ़े के मेनू में कुछ अच्छा खाना आपका दिन बना सकता है।
पता-2 फ्लोर,कैफे स्टोरी बुकस्टोर,8 एल्गिन रोड एलिग्न कोलकाता

पगडण्डी चाय कैफ़े, पुणे

पगडण्डी चाय कैफ़े, पुणे

साधारण और साफ सुथरे इंटीरियर के साथ यह कैफे आपको घर जैसे माहौल का अनुभव देता है।और यहाँ किताबों को पढ़ने के साथ आप खाने के अलग स्वाद का भी मज़ा ले सकते हैं।
पता: ग्राउंड फ्लोर, एम.पी.डी टावर्स, डी.एल.एफ गॉल्फ कोर्स रोड, गुड़गाँव
समय: सुबह 10 बजे से रात के 11 बजे तक

कैफ़े फिक्शन, गंगटोक

कैफ़े फिक्शन, गंगटोक

गंगटोक की वादियों मं एक जगह ऐसी है जहाँ आपको घर जैसा एहसास होगा। बढ़िया बैठने की जगह और बाहर की ओर सुन्दर नज़ारे आपको एक अलग ही दुनिया में ले जा सकते हैं।
पता-रचन बुक्स डवलपमेंट एरिया,सिक्किम
समय- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

कैफ़े फिक्शन, गंगटोक

कैफ़े फिक्शन, गंगटोक

गंगटोक की वादियों मं एक जगह ऐसी है जहाँ आपको घर जैसा एहसास होगा। बढ़िया बैठने की जगह और बाहर की ओर सुन्दर नज़ारे आपको एक अलग ही दुनिया में ले जा सकते हैं।
पता-रचन बुक्स डवलपमेंट एरिया,सिक्किम
समय- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X