Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में कपल्स के घूमने के लिए ये हैं बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन

भारत में कपल्स के घूमने के लिए ये हैं बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन

हर कोई अपने पार्टनर के साथ एक सुकून भरा पल बिताना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप दोनों सुकून के साथ अपने पल बिता सकते हैं। अब हम आपको भारत के कुछ मशहूर हिल स्टेशन और रोमांटिक जगहों की सैर कराने जा रहे हैं, जिससे आपको रोमांटिक डेस्टीनेशन्स चुनने में काफी आसानी होगी और आप एक अच्छी रोमांटिक जर्नी के लिए तैयार हो सकते हैं।

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

शिमला एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे 'स्टेशनों की रानी' भी कहा जाता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ खुबसूरत पहाड़ो और हरे घास से भरे मैदानों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां घूमने के लिए कुफरी, समर हिल्स, चाद्विक झरना, हरी घाटी जैसी जगहें बेहद आकर्षक है। इसके अलावा यहां जाखू मंदिर, तारा देवी मंदिर व शिमला राज्य संग्रहालय भी मौजूद है।

himalayan range shimla

मनाली (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल की वादियों में स्थित मनाली भी काफी मनमोहक जगह है। जहां आप अपने पार्टनर के साथ टाइम बिता सकते हैं। यहां रोहतांग पास, कुल्लू घाटी, गुलाबा गांव, सोलांग घाटी, नग्गर कैसल, मॉल रोड जैसी जगहें बेहद ही रोमांटिक और आकर्षक जगहों में से एक है। इसके अलावा यहां मनु मंदिर, गुरुद्वारा मनिकरण साहेब जैसी जगहें भी मौजूद है।

solang valley manali

कौसानी गांव (उत्तराखंड)

अपने पार्टनर के साथ अगर आप भी पहाड़ियों में समय बिताने की सोच रहे हैं तो उत्तराखंड का कौसानी गांव एक बेहतर ऑप्शन है। यहां आपको बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यहां नदी के पानी में अपने पैर डालकर पार्टनर के साथ बैठ सूर्यास्त देखना भी काफी रोमांटिक महसूस कराता है। इतना ही नहीं, यहां आपको दरपूंछ, त्रिशूल चोटियों, नंदा देवी, बद्रीनाथ और केदारनाथ की अद्भुत झलक भी देखने को मिलेगी।

औली (उत्तराखंड)

गर्मियों के सीजन में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको औली सबसे बेहतर जगहों में से एक है। चारों तरफ से बर्फ से ढका यह गांव कपल्स के लिए काफी खूबसूरत साबित हो सकता है। यहां कपल्स रोमांटिक गोंडाला की सवारी, स्काईकिंग और आर्टिफिशल झील का लुत्फ उठा सकते हैं।

कुमारकोम (केरल)

वेम्बनाड झील के किनारे पर बसा कुमारकोम भी कपल्स के लिए एक बेहतर जगह साबित हो सकता है। यहां पर कुमारकोम बीच, वेम्बनाड झील, कुमारकोम बर्ड सैंक्चुरी ऑबसर्वेट्री टावर मौजूद है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं। इसके अलावा यहां कुमारकोम क्राफ्ट म्यूज़ियम भी स्थित है।

ऊटी (तमिलनाडु)

नीलगिरी की सुंदर पहाड़ियों में स्थित ऊटी अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां कपल्स के घूमने के लिए डोडाबेट्टा चोटी, बॉटनिकल गार्डन, कलहट्टी झरना, कोटागिरी हिल्स, रोज गार्डन प्रमुख स्थान है।

वैली ऑफ फ्लावर्स (उत्तराखंड)

कपल्स के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक वैली ऑफ फ्लावर्स है। यहां चारों ओर आपको सिर्फ फूल ही फूल दिखाई देंगे। जहां आप अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार बखूबी कर सकते हैं।

Read more about: uttarakhand himachal pradesh
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X