Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शादी से पहले करनी हो अगर बैचलर पार्टी, तो जाना न भूले इन जगहों पर

शादी से पहले करनी हो अगर बैचलर पार्टी, तो जाना न भूले इन जगहों पर

By Rupam

अगर आपकी शादी होने वाली है और उसके पहले करनी है बैचलर पार्टी, तो इंडिया के इन जगहों पर ज़रूर जाएं। आजकल के युथ चाहे वह लड़की हो या लड़का, शादी करने से पहले एक बार अपने दोस्तों के साथ मोज-मस्ती ज़रूर करना चाहते हैं।

यूँ तो फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि किस तरह से लड़का लड़की अपने जिगरी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का लुफ्त उठाते हैं। कुंवारी ज़िन्दगी की आखिरी पड़ाव को जी भर के जीते हैं। तो इसलिए अगर आप अपनी बैचलर पार्टी को यादगार और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के साथ इन जगहों पर ज़रूर जाएं।

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप

लगभग 4200 किलोमीटर से अधिक लैगून क्षेत्र और 36 किलोमीटर से अधिक के द्वीप समूह वाला ये क्षेत्र आपके बैचलर पार्टी के लिए एक अलग ही रोमांच पहुचांएगा। यहां का समुद्र तट 132 किलोमीटर लम्बा होने के कारण इस जगह को वॉटर स्पोर्ट के लिए एक बेहतरीन जगह बना देता है।

यहां आपको मछली पकड़ने का भी एक अलग अनुभव मिलेगा। इसके चारों ओर के समुद्र में मछलियां बहुत अधिक पायी जाती हैं। यह सारी चीज़े आपके बैचलर ट्रीप और पार्टी को और ज़्यादा रोमांचक और यादगार बना देगा।

Photo Courtesy: Manvendra Bhangui

लेह

लेह

लेह, जम्मू-कश्मीर में स्थित है। यह एक बहुत ही खूबसूरत जगह है जो पहाड़ों और नदियों से घिरा हुआ है। यहाँ के खूबसूरत नज़ारे आपकी बैचलर पार्टी को बना सकते हैं शानदार। यहां के ऊचे-ऊचे पर्वतों पर ट्रेकिंग करने का अपना अलग ही मज़ा है।

यहां आप ट्रैकिंग के अलावा माउंटेन क्लाइंबिंग, रिवर रॉफ्टिंग, साइकिलिंग, जीप सफारी जैसे रोमांचकारी खेलों का आनंद उठा सकते हैं। मोज-मस्ती के अलावा अगर आप अपनी शादी के लिए शॅापिंग करना चाहते हैं तो यहां आपको बहुत सी अच्छी-अच्छी चीज़े भी मिलेंगी।

Photo Courtesy: Vyacheslav Argenberg

गोवा

गोवा

गोवा में आपको चीप बीयर, बीच साईड स्टे, लाइव म्यूज़िक और नाइट लौंग पार्टी, यह सारी चीज़ें आपकी बैचलर पार्टी को और भी ज़्यादा यादगार बना देगी। यहाँ जाकर बैचलर पार्टी सेलिब्रट करने का अलग ही अंदाज़ है। गोवा अपने खूबसूरत बीच और चर्च के लिए भी बहुत फेमस है।

नारियल के पेड़ और समुद्र के पानी पर पड़ने वाले सूर्य की रोशनी के मनमोहक नज़ारे गोवा के खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। तो दोस्तों देर किस बात की अगर आप भी बैचलर पार्टी को रोमांचक बनाना चाहते हैं तो गोवा बाहें फैलाये आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।

Photo Courtesy: Dinuraj K

मनाली

मनाली

अगर आप अपनी बैचलर पार्टी को और भी ज़्यादा यादगार बनाना चाहते हैं तो मनाली आपके लिए बेस्ट प्लेस है। हिमाचल प्रदेश का मनाली आपके बैचलर ट्रीप के लिए बहुक ही अच्छी जगह साबित हो सकती है। एडवेंचर से भरा यह हुआ यह जगह हैं ,यहां ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग आदि की व्यवस्था है।

यहां की खूबसूरती और हरियाली आपको अपनी ओर खींचेगी। हिमालय नेशनल पार्क, हिडिम्बा मंदिर, सोलांग घाटी, रोहतांग पास, पनदोह बांध, पंद्रकनी पास और रघुनाथ मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर यहाँ के फेमस जगहों में से हैं।

Photo Courtesy: David Bacon

जयपुर

जयपुर

अगर आपको अपनी बैचलर पार्टी किलों और खूबसूरत महलों के बीच मनाना है तो जयपुर आपके लिए बेस्ट जगह होगी। जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर के ऐसे बहुत से आलीशान महल हैं जिन्हें अब होटल का रूप दे दिया गया है।

यहां घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता जब तापमान लगभग 8.3 डिग्री तक गिर जाता है। यहाम के विशाल किले और शाही होटल आपके बैचलर पार्टी में चार चाँद लगा देगी और यादगार बना देगी।

Photo Courtesy: McKay Savage

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X