Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गोवा: चपोरा के इन पर्यटन स्थलों के बारे में जानते हैं आप?

गोवा: चपोरा के इन पर्यटन स्थलों के बारे में जानते हैं आप?

पर्यटकों को सबसे ज़्यादा लुभाने वाली जगह ऐसी होती है जहां मौज-मस्ति के साथ-साथ सुकून और शांति का अनुभव भी हो। गोवा के चपोरा में ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिनके बारे में जान कर हैरान रह जाएंगे, पढ़ें। The mo

By Cheenu Verma

PC: Vatsal Parekh

गोवा के पर्यटन स्थलों की अगर एक सूची तैयार की जाए तो शायद पूरा दिन ही बीत जाए। टूरिस्ट्स से भरे बीच, बढ़िया ढांचागत तरीके से बनी चर्च और पुराने गोवा के गिरजाघर। भारत के नक्शे में भले ही ये छोटा सा क्यों ना लगे, लेकिन यहां की खासियत इससे कई गुना ज़्यादा है। रात भर यहां के रंगीन माहौल में ट्रांस पर डांस करते रहें और सुबह मन को शांति देने वाले सूर्योदय और बीच के नज़ारे के सामने अपनी आंखें खोलें, इससे अच्छी छुट्टियां और कहां बीतेंगी आपकी? लेकिन इसके अलावा भी यहां बहुत से पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं, जैसे चपोरा।

चपोरा एक तटीय गांव है, जहां पर्यटन के लिहाज़ से बहुत कुछ है देखने को। आइये जानते हैं चपोरा के कुछ दिलचस्प पर्यटन स्थलों के बारे में।

चपोरा किला

चपोरा किला

PC: Savikagomes

इस किले का नाम इस जगह पर ही रखा गया है । दिखने में ये किला अब एक खंडहर है लेकिन फिर भी यहां पर्यटकों का अक्सर आना जाना लगा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो ये एक मशहूर ऐतिहासिक इमारत है और दूसरा ये कि यहां एक हिंदी फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। इस सुपरहिट फिल्म का नाम था, "दिल चाहता है"। इसके अलावा भी कई और ऐसी चीज़ें है जो इसे खास बनाती है। किले में दो सुरंगें हैं जो 1892 में हुए पुर्तगालियों से युद्ध के समय किले में बनाई गई थी। इन सुरंगो के अब अवशेष मौजूद हैं।

चपोरा बीच

चपोरा बीच

Source

चपोरा बीच, वागातोर के उत्तर में स्थित है। वागातोर मापुसा से कुछ 10 किमी की दूरी पर है ये गोवा के शानदार बीचों में से एक है। ये बीच पर्यटक के दिल को छू जाने वाला है। यहां की सफेद रेत, काले लावा पत्थर और लहराते पेड़, यहां की खूबसूरती बयान करते हैं। समुद्र में सर्फिंग करनी हो या सफेद रेत में खेलना हो, ये जगह इन कामों के लिए एकदम आदर्श है। अगर आप चपोरा बीच की मेन गली पर एक लंबी सैर पर जाएं तो आप यहां कुछ पुरानी इमारतें, मेहंगे रेस्टोरेंट और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।

वागातोर बीच

वागातोर बीच

PC: Dominik Hundhammer

गोवा के खूबसूरत बीचों की सूची में वागातोर बीच का नाम भी आता है। ये बीच चपोरा किले के बहुत पास है और इस बीच पर भी सफेद रेत है। वागातोर बीच के आस-पास बहुत से रेस्टोरेंट हैं जिनमें बहेद स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है। अगर आप मांसाहारी हैं तो आपको यहां का सी फूड ज़रूर खाना चाहिए।

अंजुना बीच

अंजुना बीच

PC: Nikhilb239

अंजुना बीच मापुसा शहर से पश्चिम में सिर्फ 8 किमी की दूरी पर है। जिन्हें पार्टी करना पसंद है उनके लिए ये जगह सबसे बेस्ट है। गोवा के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक अंजुना बीच, कई तरह की पार्टी और हिप्पीयों के लिए जाना जाता है। क्रिस्मस के मौके पर भी यहां काफी रौनक रहती है। युवाओं में न्यू ईयर को लेकर काफी उत्साह होता है इसलिए वो यहां आना पसंद करते हैं।

ओज़रान बीच

ओज़रान बीच

PC: Ozan Kilic

मापुसा से 12 किमी दूर ओज़रान बीच छोटा वागातोर बीच के नाम से भी जाना जाता है। ओज़रान बीच ठीक अंजुना बीच के बाद स्थित है। हालांकि ये एक छोटा सा बीच है लेकिन पर्यटन के लिहाज़ से ये एक बहुत सुंदर जगह है। ये बीच पहाड़ियों के पीछे है और इन्हीं पहाड़ियों पर स्थित है चपोरा किला। बीच तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को इन पहाड़ियों पर चढ़कर जाना पड़ता है।

मोरजिम बीच

मोरजिम बीच

PC: Anshul24Sharma

मोरजिम बीच गोवा के उत्तर में, अश्वेम बीच और चपोरा नदी के पास स्थित है। यहां कई विदेशी पर्यटक देखे जा सकते हैं। ज़्यादातर ये पर्यटक रशिया से हैं इसलिए इस बीच को छोटा रशिया के नाम से भी जाना जाता है। मोरजिम बीच गोवा की राजधानी पणजी से 51 किमी दूर है और उत्तरी गोवा के बागा बीच से ये करीब 15 किमी दूर है। लेकिन बागा बीच बहुत व्यस्त रहने वाला पर्यटन स्थल है जबकी मोरजिम बीच बहुत ही शांत और सुकून भरा बीच है।

अश्वेम बीच

अश्वेम बीच

PC: Raya Sharbain

अश्वेम बीच गोवा के अन्य बीचों के मुकाबले काफी स्थिर बीच है। गोवा के बेहतरीन बीचों में से एक, इस बीच पर ना ज़्यादा शोर रहता और ना ज़्यादा भीड़ बस साफ सुंदर सफेद रेत पर धूप सेकते कुछ लोग आपको यहां देखने को मिल जाएंगे। उन लोगों के लिए ये बीच एकदम आदर्श है जो अपना व्यक्तिगत समय चाहते हैं और एक सुक्षित स्विमिंग चाहते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X