Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »खत्म होने को है 2017, उससे पहले कर डालिए इन जगहों की सैर

खत्म होने को है 2017, उससे पहले कर डालिए इन जगहों की सैर

साल के दो महीने बचे हैं, ऐसे में यात्रा करें भारत की कुछ बेहद ही खूबसूरत जगहों की...

By Goldi

2017 खत्म होने को है और आप अभी तक ऑफिस की भाग दौड़, और कॉलेज के असाइनमेंट ही करने में ही व्यस्त है...यकीनन इस भागमभाग में आपने ध्यान ही नहीं दिया होगा, कि वर्ष 2017 खत्म होने में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं। अब साल के इन दो महीनो को कहीं घूमकर यादगार बना लीजिये..वरना आप नये साल में कहेंगे कि, 2017 तो बहुत व्यस्त साल था।

अगर आप हैं सेल्फी के दीवाने..तो इन जगहों पर सेल्फी क्लिक कर बिल्कुल ना भूलेअगर आप हैं सेल्फी के दीवाने..तो इन जगहों पर सेल्फी क्लिक कर बिल्कुल ना भूले

जी हां,खास बात यह है, साल के आखिरी इन दो महीनो में ही घूमने का ज्यादा मजा है,क्योंकि जहां उत्तर भारत के हिमाचल और कश्मीर में बर्फ देखने को मिलती है, तो वहीं गोवा की धूप में समुद्र की लहरों से खेलने का मजा एक अलग होता है।

हिमाचल का एक ऐसा मंदिर..जहां रात भर सोने से होती है सन्तान पूर्तीहिमाचल का एक ऐसा मंदिर..जहां रात भर सोने से होती है सन्तान पूर्ती

तो अगर आप भी इन महीनों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत की कुछ बेहद ही बेहतरीन जगहों के बारे में...जिसके बाद आप नये साल में कहेंगे कि, वाह कितना मस्त बिता था 2017....

कल्प

कल्प

कल्प हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो सतलज नदी के किनारे स्थित है। कलप की खूबसूरती के बीच आप कई सारे सेब के बागानों को देख सकते हैं।कल्प में आप बर्फ से ढकी ऊँची चोटियों के साथ साथ किन्नौर कैलाश को भी देख सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के अन्य हिलस्टेशन की तरह कल्प में भी आप कई सारे एडवेंचर गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं..और साथ ही यहां आपको मनाली,शिमला कुल्लू से पर्यटकों की भीड़ भी काफी कम देखने को मिलेगी।

PC: Sumita Roy Dutta

मांडू,मध्यप्रदेश

मांडू,मध्यप्रदेश

अगर अप इतिहास जानने में रूचि रखते हैं तो मांडू आपके लिए एकदम बेस्ट जगह है, मांडू राजा-रानी के प्रेम का साक्षात् साक्षी, सुल्तानों के समय में शादियाबाद के नाम से जाना जाता था, जिसका मतलब है 'खुशियों का शहर'। वास्तव में यह नाम इस जगह को सार्थक करता है। मध्य प्रदेश के हर भरे घने जंगल, नर्मदा का सुरम्य तट, यह सब मिलकर मांडू को मालवा का स्वर्ग बनाते हैं।PC:Arian Zwegers

कसोल, हिमाचल प्रदेश

कसोल, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बसा एक छोटा सा शहर कसोल, लोगों की भीड़-भाड़ से अलग है। यहां विदेशी पर्यटकों की तादाद ज्यादा है। खूबसूरत पर्वत और पार्वती नदी यहां की जान है। आप यहां पर अपनी छुट्टियां शांतिपूर्ण ढंग से सिर्फ पांच हजार रुपए में मना सकते हैं।pc:Jan J George

लैंसडाउन, उत्तराखंड

लैंसडाउन, उत्तराखंड

अगर आप पहाड़ देखना चाहते हैं तो लैंसडाउन उत्तराखंड चे जाइए...इस जगह की खास बात यह है कि..यहां आपको पर्यटकों की भीड़ भाड़ अन्य जगहों के मुकाबले काफी कम मिलेगी....यहां रहना और खाना बेहद ही सस्ता है...आप यहां आरामसे 3 से 4 हजार के बीच अपनी छुट्टियाँ मना सकते हैं ।PC:Priyambada Nath

त्रिउंड ट्रेक

त्रिउंड ट्रेक

अगर आप काफी समय से ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैंलेकिन कारणवश सफल नहीं हो रहा, तो नो टेंशन बॉस क्योंकी त्रिउंड ट्रेक ना सिर्फ सस्ता है बल्कि आप इस ट्रेक को सिर्फ एक दिन में पूरा कर सकता हैं। दोस्तों के साथ कैम्पिंग का मजा ले और खुले आसमान के नीचे डिनर और उसके जमकर मस्ती।PC:Naveenjot kaur

चोपता

चोपता

चोपता ऐसी अनछुई और अनजान हिल स्टेशन है जिसकी प्राकृतिक खूबसूरती और हरियाली आपको अंदर तक आनंदित कर देगी। यहाँ की नम हवा में बसी और दरख्तों से लिपटी सौंधी-सी खुशबू आपके तन-मन को तरोताजा कर देंगी। यहाँ पहुँच आपकी आत्मा उत्साह और संतुष्टि से भर जाएगी। यहाँ की पर्वतों में अलग ही जादू है। यहाँ हर दम चलती ठंडी-ठंडी हवाएं, मिटटी की वह मनमोहक खुशबु,घने जंगल हमें दूसरी ही दुनिया में ले जायेंगे। चोपता उत्तराखंड के आकर्षक हिल स्टेशनों में से एक है। यह उत्तराखंड में उकीमठ के रास्ते पर गढ़वाल क्षेत्र में बसा हुआ है। हिमालय पर्वत की तलहटी पर बसे, इस छोटे से हिल स्टेशन को 'छोटा स्विट्ज़रलैंड' भी कहा जाता है।PC:Ssteaj

कश्मीर

कश्मीर

कश्मीर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है। यह सच है कि धरती पर अगर जन्नत का नज़ारा देखना हो तो कश्मीर से सुन्दर और कुछ भी नहीं। इसलिए कश्मीर हमारे विंटर हॉलिडे डेस्टिनेशन की लिस्ट में भी सबसे ऊपर है। यहां बर्फ से ढकी वादियां देख कर आप ऐसा महसूस करेंगे कि जैसे यह पूरी घाटी रूई से ढकी हुई हो। इसके अलावा यहां अल्पाइन के पेड़, झरने और खूबसूरत रंग बिरंगे फूल आपका मन मोह लेंगे। यहां विभिन्न प्रकार की वनस्पति भी पाई जाती है। कश्मीर के सेब दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। इसके अ
लावा आप गुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और पेहलगाम भी जा सकते हैं।pc: Ishan Singal

स्पीती घाटी

स्पीती घाटी

हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति में स्थित स्पीती घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। भीड़ भाड़ से दूर यहां सैलानी शांत वातावरण में अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।स्पीति घाटी मठों के लिए प्रसिद्ध है, परन्तु उनमें धनकर मठ अपनी ख़ास पहचान रखता है। यहां आप तिब्बती धर्म को अच्छे से जान और समझ सकते हैं...यह पर्यटन स्थल मनाली से सड़कमार्ग से जुड़ा हुआ है।pc:Simon

नोहरधर

नोहरधर

नोहरधर कोई टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं है, यह हिमाचल प्रदेश के सिरमुर जिले में स्थित है। यहां की अलौकिक खूबसूरती पर्यटकों को दिल जीत लेती है।एक दिन की ट्रिप के लिए जगह काफी बेहतरीन है।

चटपाल

चटपाल

चटपाल कश्मीर मिनी पहलगाम के नाम से भी जाना जाता है, इसकी मनमोहक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। यह जगह पर्यटकों के बीच खास लोकप्रिय नहीं है जिस कारण आप यहां शांति और सुकून भरे पलों को आसानी से बिता सकते हैं।

केरल

केरल

केरल पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है। केरल को गॉड्स ऑन कंट्री नाम (ईश्वर का अपना घर) से पुकारा जाता है। खूशबूदार मसालों के लिए मशहूर केरल अपने खूबसूरत सागर व हरियाली के लिए भी प्रसिद्ध है। कई प्रकार के दर्शनीय स्थल हैं। इन स्थानों पर देश-विदेश से असंख्य पर्यटक भ्रमणार्थ आते हैं । मून्नार, नेल्लियांपति, पोन्मुटि आदि पर्वतीय क्षेत्र, कोवलम, वर्कला, चेरायि आदि समुद्र तट, पेरियार, इरविकुल्लम आदि वन्य पशु केंद्र, कोल्लम, अलप्पुषा, कोट्टयम, एरणाकुलम आदि झील प्रधान क्षेत्र (बैक वाटर रिजन) आदि पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण केंद्र हैं ।PC:Sarungeorgesunny

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X