Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »क्या आप भी सी-फूड के दीवाने हैं तो आपके लिए गोवा बन सकता है बेस्ट ट्रिप

क्या आप भी सी-फूड के दीवाने हैं तो आपके लिए गोवा बन सकता है बेस्ट ट्रिप

किसी भी ट्रिप का मजा तभी आता है, जब आपको वहां अच्छा-अच्छा खाना मिल जाए। जायके के आनंद के साथ घूमने का मजा बेहद खास होता है। ऐसे में जब गोवा की सैर पर निकलें तो वहां के सी-फूड जरूर खाएं। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सी-फूड के व्यंजन एक अलग ही अनुभव दिलाते हैं। गोवा में आपको कई तरह के सी-फूड खाने का मजा मिल सकता है। यहां प्रॉन बाल्चो और सोरपोटेल जैसे व्यंजन काफी फेमस है।

पोर्क सोरपोटल

अगर गोवा घूमने गए हैं और यहां के खाने का असली स्वाद चखना चाहते हैं तो पोर्क सोरपोटल डिश आपकी यह इच्छा पूरी कर सकता है। गोवा में अधिकतर लोग इसका सेवन नाश्ते के समय करते हैं।

क्रैब

क्रैब भी गोवा के फेमस व्यंजनों में से एक है, जो केकड़े के मांस से बनाया जाता है। अगर आप भी कड़क मसालों के साथ भोजन करना पसंद करते हैं, तो यह डिश आपको बहुत पसंद आने वाली है।

sea food, crab

गोअन फिश करी

वैसे तो गोअन फिश करी एक प्रकार से मछली करी ही है, जिसे चावल के साथ परोसा जाता है। लेकिन इसके बनाने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है। इसे बनाने के लिए नारियल व कई तरह के मसालों का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इसमें कच्चे आम का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे थोड़ी खट्टी डिश बनाती है।

goan fish curry , seafood

प्रॉन बाल्चो

दूसरे सी-फूड की बात करें तो प्रॉन बाल्चो का नाम आता है, जो अपने आप में एक बेहतरीन डिश है और पूरी दुनिया में मशहूर है। प्रॉन बाल्चो बिल्कुल ही प्रॉन अचार की तरह दिखाई देता है। इसका अनोखा स्वाद ही लोगों को इसकी ओर आकर्षित करता है। प्रॉन बाल्चो को उबले हुए चावल के साथ परोसा जाता है। इन प्रॉन बाल्चो को बनाने के लिए प्रॉन के साथ-साथ प्याज, टमाटर व कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।

prawn balchao, seafood

चिकन जाकुटी

अगर गोवा के सबसे प्रसिद्ध व्यंजनों की बात की जाए तो चिकन जाकुटी का नाम सबसे पहले आता है। इस करी में विशेष रूप से कश्मीरी मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस व्यजंन को तीखा और स्वादिष्ट बनाता है। इसके साथ ही यह देखने में भी बेहद लाजवाब दिखाई पड़ता है।

Read more about: goa
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X