Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बुजुर्गों के घूमने के लिए बेस्ट हैं ये स्थान, एक बार आप भी जाएं

बुजुर्गों के घूमने के लिए बेस्ट हैं ये स्थान, एक बार आप भी जाएं

भारत एक ऐसा देश है, जहां हर तरीके की चीजे मिल जाती है, चाहे वो घूमने की हो या खाने-पीने की हो। यही कारण है कि भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है। इस देश में कई पर्यटन स्थल है, जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जा सकते हैं। अक्सर हम ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बात करते हैं, जहां यंगस्टर्स जाते हैं, कपल्स जाते हैं या एक परिवार जाता है। लेकिन शायद वो कभी नहीं जा पाता, जिसे वाकई में घूमने जाना चाहिए। और वो हैं घर के बड़े बुजुर्ग- हमारे दादा-दादी, नाना-नानी।

दरअसल, घर के जो बड़े बुजुर्ग होते हैं, वो घर की जिम्मेदारियों के तले कहीं जा नहीं पाते हैं और पूरी जिंदगी घर को बनाने में ही रह जाते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं उन जगहों की छोटी सी लिस्ट, जो शायद आपके इस बढ़ती उम्र में भी एक अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता हैं।

धार्मिक स्थल

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

अक्सर देखा जाता है कि बड़े बुजुर्गों को धार्मिक स्थल ज्यादा पसंद आता है। काशी के नाम से प्रसिद्ध वाराणसी शहर विश्व के सबसे पुरानतम शहरों में से एक है। यहां पर आप गंगा घाट, घाट की आरती को भी काफी एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां के पुराने मंदिर भी काफी अच्छे और प्रसिद्ध है।

मथुरा, उत्तर प्रदेश

मथुरा, उत्तर प्रदेश

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा भी काफी धार्मिक स्थान है, यहां चारों ओर आपको कन्हैया के होने का आभास भी होगा और जैसे ही आप वृंदावन की धरती पर कदम रखेंगे, आपको ऐसा फील ही नहीं होगा कि आपके पास कोई परेशानी है या आपको कोई चिंता सता रही है। यहां कृष्णा के कई मंदिर है, जहां जाकर आप भक्ति में एकदम लीन हो जाएंगे।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश

अयोध्या, उत्तर प्रदेश

भगवान राम की जन्मस्थली कहे जाने वाली अयोध्या भी काफी पवित्र स्थानों की लिस्ट में आता है। यहां पर आप भगवान राम का दर्शन कर सकते हैं। यहां पर प्रभु श्रीराम का एक भव्य मंदिर भी बन रहा है, जो अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। और काफी लंबे इंतजार के बाद प्रभु की घर वापसी होगी और भक्त उनके दर्शन कर पाएंगे।

हरिद्वार, उत्तराखंड

हरिद्वार, उत्तराखंड

बुजुर्गों के सबसे प्रिय स्थानों में शुमार हरिद्वार देवों की धरती कही जाती है। यहां का सबसे प्रमुख स्थल हरकी पौड़ी है, जहां हर इंसान की इच्छा होती है कि एक बार वो जाकर वहां डुबकी लगा लें। ऐसे हरिद्वार भी सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन है।

ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषियों की तपोस्थली कही जाने वाली ऋषिकेश भी काफी धार्मिक स्थान है, जहां योग-साधना से लिप्त आपको ऋषि-मुनि देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आपको कई आश्रम भी मिलेंगे, जहां आप फ्री में रह सकते हैं।

राजस्थान

राजस्थान

राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है, जो आज भी राजाओं-महाराजाओं की याद दिलाता है। इस राज्य में अनगिनत किले और इमारते हैं, जो आज भी उनकी गाथाओं को कहती हैं। यहां आप ना सिर्फ राजाओं-महाराजाओं के महलों को देख सकते हैं बल्कि आप एक राजशी ठाठ के जी भी सकते हैं। यहां पर कई ऐसे किले हैं, जिन्हें अब होटल के रूप में बदल दिया गया है।

कुर्ग, कर्नाटक

कुर्ग, कर्नाटक

भारत के स्कॉटलैंड के नाम से प्रसिद्ध कुर्ग भी काफी अच्छा स्थान है। यहां आप चारों ओर प्राकृतिक हरियाली को महसूस कर सकते हैं। यहां पर आपको चिड़ियों की चहचहाहट और झरनों के कलकल की आवाज खूब सुनने को मिलेगा, जो पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है। ये स्थान भी बुजुर्गों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X