Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये है जयपुर की अनसुनी जगह..यहां जाना ना भूले

ये है जयपुर की अनसुनी जगह..यहां जाना ना भूले

जब भी आप जयपुर जाते है तो जल महल, हवा महल आदि घूमते है, लेकिन अगर इस बार अप जयपुर जाने का प्लान बना रहें है तो इन जगहों को जाना बिल्कुल भी ना भूले

By Goldi

राजस्थान पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है इसलिए दूर विदेशों से भी पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं। यहां की कला संसकृती के सभी दीवाने है। जब भी बात जयपुर घूमने की आती है, तो हमारे दिमाग में नाम आता है हवा महल, जन्तर मन्त्र, नाहरगढ़, आमेर किला और जल महल आदि है। लेकिन आज मै आपको अपने आर्टिकल के जरिये आपको जयपुर की उन जगहों से रु-ब-रु कराने जा रही हूं, जिनके बारे में शायद ही आपने सुना या पढ़ा होगा। आइये जानते हैं-

Best Unexplored Tourist Destinations in and around Jaipur

चंदलाई झील जयपुर
यह खूबसूरत सी चंदलाई झील जयपुर से दो किमी दूर जयपुर-कोटा हाइवे पर स्थित है। यहां आपको आकर आपर शांति का एहसास होगा, आप इस झील तक चंदलाई टोल प्लाजा क्रॉस कर पहुंच सकते हैं।

कानोता डैम
यह डैम जयपुर से करीबन 15 किमी दूर आगरा जयपुर नेशनल हाइवे 11 पर स्थित है। यहां शाम के हमेशा ही यंगस्टर्स का जमवाड़ा लगा रहता है।

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर से करीबन 12 किमी दूर जयपुर दिल्ली हाइवे पर स्थित है। यह बायोलॉजिकल पार्क 72 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।यह एक बेहद ही खूबसूरत बायोलॉजिकल पार्क है, यहां आपको चीतेम भालू शेर आदि के साथ यहां 200 प्रजाति क पक्षी भी पाए जाते हैं।

Best Unexplored Tourist Destinations in and around Jaipur

सांभर झील
सांभर झील जयपुर से 65 किमी दूर नेशनल हाइवे8 के पास पर स्थित है, यह झील खारे पानी की झील है जोकि समुद्र तल से 1,200 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। जब यह भरी रहती है तब इसका क्षेत्रफल 90 वर्ग मील रहता है। इसमें तीन नदियाँ आकर गिरती हैं। इस झील से बड़े पैमाने पर नमक का उत्पादन किया जाता है।

विद्याधर नगर जंगल
विद्याधर नगर जंगल विद्यानगर स्टेडियम के पीछे स्थित है, यह जगह उन लोगो को काफी पसंद आयेगी जिन्हें फोटोग्राफी का शौक है।

Best Unexplored Tourist Destinations in and around Jaipur

गलता मंदिर
गुलाबी नगर में स्थित गलता मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में एक बहुत बड़ा कुण्ड है जहाँ पर स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते है। कहा जाता है कि इस कुण्ड में वर्षों से गो माता के मुखर बाँध से पानी आ रहा है जिसमे नहाने से लोग पवित्र हो जाते है।

Best Unexplored Tourist Destinations in and around Jaipur

आमेर झील
आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने आमेर और जयगढ़ महल के बीच में एक मानवनिर्मित कृत्रिम झील का निर्माण करवाया था। यह झील अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है. इस वजह से इसे ना तो शहर की तरफ़ से और ना ही किले से देखा जा सकता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X