Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शाही और खूबसूरत अंदाज़ में करनी है शादी, तो ये हैं इंडिया बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन

शाही और खूबसूरत अंदाज़ में करनी है शादी, तो ये हैं इंडिया बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन

By Rupam

शादी एक ऐसा खूबसूरत बंधन है जिसमें दो प्यार करने वाले हमेशा के लिए एक हो जाते हां और पूरी उम्र साथ रहने का वादा करते हैं। शादी के बंधन में बंधने के बाद दो लोग हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। उनमें कोई दूरी नहीं रह जाती है, रहते हैं तो बस कस्में-वादे और बहुत सारे ख्वाब।

अगर आप भी ऐसे ही खूबसूरत बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं भारत के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशंस। जहाँ आप न सिर्फ अपनी शादी को रोमांटिक बनाएंगे बल्कि हर एक एक की ज़ुबान पर भी छा जायेंगे।

गोवा
चाहे हनीमून मनाना हो या शादी करनी हो, गोवा एक बेस्ट प्लेस है। अगर आपको अपनी शादी को यादगार बनाना हो तो गोवा के खूबसूरत समुद्रतट पर रचाए और सारे पलों को जिंदगीभर जीए। जहाँ दूर दूर तक पानी होगा और आप अपने परफेक्ट पार्टनर के साथ जीवन का खूबसूरत सफर शुरू करने वाले होंगे।

 गोवा

Photo Courtesy: Swaminathan

उदयपुर
उदयपुर हमेशा से ही एक बहुत आकर्षित और खूबसूरत जगह रहा है और यह अपने ऐतिहासिक धरोहर के लिए पूरे विश्व में फेमस है। शादी करने के लिए भी यह बेस्ट जगह है। अगर आपको शाही अंदाज़ की शादी पसंद है तो उदयपुर से बेस्ट जगह आपको कहीं नहीं मिलेंगी।

उदयपुर

Photo Courtesy: Henrik Bennetsen

जोधपुर
जोधपुर, राजस्थान का एक ऐतिहासिक धरोहर है। यहां बहुत सारे शाही महल हैं, जिनमें से कुछ 5 स्टार होटल में बदल गए हैं। अगर आप भी अपनी शादी को कुछ शाही अंदाज़ में यादगारर बनाना चाहते हैं तो यह है बेस्ट डेस्टिनेशन, जहाँ आप अपनी शादी रचा सकते हैं।

जोधपुर

Photo Courtesy: Dan Lundberg

अंडमान और निकोबार
अंडमान और निकोबार का नीला पानी, चांदी जैसे चमकदार सफ़ेद रेत आपके मन को बहुत ही खुशी पहुचाएगा। शादी करने के लिए बेशक किसी जगह या किसी आदेश की ज़रुरत नहीं। लेकिन अगर शादी ऐसी हो जो हमेशा हमेशा याद राखी जाए यह अहम बात होती है। तो यह एक अच्छा मौका है जब आप और आपका पार्टनर इन हसीन वादियों में साथ रहने साथ निभाने की कसमें खाए।

अंडमान और निकोबार

Photo Courtesy: La Priz

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X