Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आपको भी करना है भारत भ्रमण तो पढ़े

अगर आपको भी करना है भारत भ्रमण तो पढ़े

हर किसी कि ख्वाइश होती है भारत भ्रमण करने की...और इस ख्वाइश को पूरा करती है हमार्री ट्रेन सेवा। जी हां आईआरटीसी के तहत कई ऐसी ट्रेने चलायी जाती है, जिसके तह लोग भारत भ्रमण कर सकते हैं।

By Goldi

वो जमाने लद गये जब सिर्फ अमीर वर्ग के लोग भारत भ्रमण किया करते थे...अब हर वर्ग की भारत भ्रमण करने की ख्वाइश को पूरा करने का जिम्मा उठाया है भारतीय रेलवे ने। जिसके जरिये हर वर्ग के लोग एक कोने से दूसरे कोने तक भारत भ्रमण का आनन्द उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी के तहत चलाई जाने वाली ट्रेने दर्शनार्थियों को शिरडी, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम और ज्योतिर्लिंगों की सैर कराती है...इन ट्रेनों का फायदा उठाने के लिए दर्शनार्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया से गुजरना होता है। इन ट्रेनों का किराया भी कुछ खास ज्यादा नहीं होता है...अगर आप भी इस साल भारत भ्रमण करने का प्लान बना रहें है तो हमारे आर्टिकल के जरिये जाने कि कौन सी ट्रेन से आप कहां कहां की यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

bharat-darshan-special-tourist-trains-by-irctc


रेगिस्तान सर्किट

शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के लिए रेगिस्तानी सर्किट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी है। इस ट्रेन के जरिये पर्यटक पूरे राजस्थान का भ्रमण कर सकते हैं। इस ट्रेन में का किराया प्रति व्यक्ति 36600 रूपये है। इस ट्रेन के जरिये पर्यटक जयपुर, जैसलमेर, जोड़पुर का आनन्द उठा सकते है।

टाइगर एक्सप्रेस
टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन उदयपुर से शुरू होती है, जोकि चित्तोड़गढ़ और रणथम्भोर तक पर्यटकों को घुमाती है।इस ट्रेन में प्रति व्यक्ति किराया 31500 रुपये है।

bharat-darshan-special-tourist-trains-by-irctc

आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन
आस्था सर्किट ट्रेन पर्यटकों को पूर्वी भारत के सभी आध्यात्मिक जगहों का भ्रमण कराती है...इस ट्रेन की शुरुआत गुवाहटी से होती है जो गंगा सागर, श्री स्वामी नारायण मंदिर, कालीघाट,बिरला मंदिर, श्री जग्गनाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर और लिंगराज मंदिर।

बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन
महापरीनिर्वाण एस्प्रेस बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन है, इस ट्रेन के जरिये पर्यटक सभी बुद्धिस्ट जगहों का भ्रमण कर सकते हैं। यह ट्रेन उत्तर भारत बोध गया, वाराणसी,और कुशीनगर होते हुए जाती है।

इस्ट दर्शन
ईस्ट दर्शन टूर पॅकेज के तहत पर्यटक और दर्शनार्थी गंगा सागर, बैद्यनाथ धाम, गया, बनारस, और अयोध्या का भ्रमण कर सकते हैं।

दक्षिण दर्शन
दक्षिण दर्शन कि शुरुआत चंडीगढ़ से होती है...चण्डीगढ़, शिर्डी, तिरुपति, कांचीपुरम, रामेश्वरम,मदुरे , कन्याकुमारी, मैसूर, बंगलौर।

ज्योतिर्लिंगा दर्शन
ज्योतिर्लिंगा दर्शन 9 रात 10 दिन का टूर पैकेज होता है...जिसमे 7 ज्योतिर्लिंगा दर्शन कराए जाते है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X