Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत की इन जगहों का दीवाना है बॉलीवुड

भारत की इन जगहों का दीवाना है बॉलीवुड

अगर आप भी बॉलीवुड एक्टर्स कि तरह भारत की खूबसूरत जगहों पर जाकर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होना चाहते हैं तो यहां जरुर जायें

By Goldi

आपने फिल्म सनम रे तो देखी होगी,हां जानते हैं फिल्म बेहद बकवास थी..लेकिन फिल्म में जो लोकेशन दिखाई गयी थी, उनसे तो कसम से सभी दर्शकों को प्यार हो गया था। यकीनन आपको भी फिल्म देखते हुए लगा होगा,वाह क्या जगह है,जिन्दगी में तो एक बार मै यहां जरुरु जाऊंगा/जाउंगी।

हिमाचल का खूबसूरत हिलस्टेशन-नारकंडाहिमाचल का खूबसूरत हिलस्टेशन-नारकंडा

बॉलीवुड फिल्म को बनाते समय फिल्म के निर्देशक की चाहत होती है कि, फिल्म ऐसी बने की बस पहले दिन अपनी बम्पर कमाई कर डाले..जिसके लिए फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से बड़ा ध्यान दिया जाता है,जैसे कहानी हो, कास्टिंग और लोकेशन।

जी हां जितनी फिल्म के लिए एक दमदार कहानी मायने रखती हैं, उतनी ही जरूरी होती है फिल्म की लोकेशन। इसीलिए वो डॉयलॉग के साथ सीन के लोकेशन को भी सोच समझकर चुनते हैं। फ़िल्म का डॉयलॉग या गाना याद रहे न रहे, लेकिन दर्शकों को लोकेशन याद रहती है।हमारे भारत देश में भी बॉलीवुड की मनपसंद कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां वो बार-बार शूटिंग करने जाते हैं। इसी के ज़रिए दर्शक भी उस जगह जाए बगैर घूम आता है।

ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत जगहें..एक बार घूमकर जरुर आइयेये हैं भारत की सबसे खूबसूरत जगहें..एक बार घूमकर जरुर आइये

यकीन मानिए बॉलीवुड की इन खूबसूरत लोकेशन को जानने के बाद एक बार आपका भी मन करेगा कि इन जगहों की सैर की जाएतो अगर आप भी अपनी फेवरेट फिल्मों की खूबसूरत लोकेशन की सैर करना चाहते हैं..तो हमारा ये लेख जरुर पढ़े....

मुंबई

मुंबई

सपनो की नगरी मुंबई को बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है... मुंबई में कई बड़े बड़े स्टूडियो मौजूद है,साथ ही मुंबई शूटिंग के लिए अन्य शहरों के मुकाबले ज़्यादा खर्च नहीं आता। मुंबई में कई बेहतरीन शूटिंग लोकेशन है, जिनमे जुहू बीच,गेटवे ऑफ़ इंडिया,'धारावी', 'महालक्ष्मी धोबी घाट', 'फ़िल्म सिटी', 'कोलाबा कॉज़वे' प्रमुख है।PC:Gursikander

दिल्ली

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशकों को भी अपना दीवाना बनाये हुए..दिल्ली में अब तक अनगिनत फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है...खासकर राजनीति पर आधारित फ़िल्में तो दिल्ली को बिना दिखाए बनाई ही नहीं जा सकती। जब भी फिल्मों में इंडिया को दिखाया जाता है तो शुरुआत होती है, इंडिया गेट से...बॉलीवुड के कई ऐसी फ़िल्में बनी है जिनकी पूरी शूटिंग दिल्ली में ही हुई है..जिसमे चांदनी चौक', 'लाल किला', 'कुतुबमीनार', 'दिल्ली एयरपोर्ट', 'कनॉट प्लेस', 'पुरानी दिल्ली' आदि को बखूबी दिखाया जाता है ।PC:Olivier David.

कश्मीर

कश्मीर

बात फिल्मों की शूटिंग लोकेशन की हो और कश्मीर का नाम ना लिया जाये ये तो मुमकिन ही नहीं है... 'कश्मीर की कली' से लेकर 'बजरंगी भाईजान' तक, फ़िल्मों में जब-जब कश्मीर दिखाया गया है, ये और ख़ूबसूरत ही लगता गया है। बर्फ़ की चादर में लिपटी ये जगह, बॉलीवुड की हमेशा फेवरेट लोकेशन में से एक है। PC: KennyOMG

लेह लद्दाख

लेह लद्दाख

फिल्म 3 इडियट्स के बाद से ही लोगो को लेह लद्दाख के बारे में ज्ञात हुआ..यह जगह खराब मौसम के चलते ज्यादा लोकप्रिय नहीं है...हालांकि फिल्मों के चलते लोग इस जगह को जान समझ पाए जिसके चलते अब यहां लोग घूमना भी पसंद करते हैं। फिल्म 3 इडियट्स में फिल्म के आखिरी सीन की शूटिंग लद्दाख के पेंगोग झील के किनारे हुई थी।इसके अलावा यहां लक्ष्य,फुगली.पाप जैसी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।PC: Deepika Soni

कोलकाता

कोलकाता

बीते कुछ सालों से कोलकाता में कई फिल्मों की शूटिंग सम्पन्न हुई है, कोलकाता में शूट होने वाली फिल्मों की खास बात यह होती है,इन फिल्मों में हमेशा से ही पुराने परिवेश के कोलकाता को दिखाने का प्रयास किया जाता रहा है, जो दर्शकों को बेहद भाता है। अभी हाल ही में कोलकाता में फिल्म मेरी प्यारी बिंदु की शूटिंग हुई थी, उससे पहले गुंडे,बुलेट राजा और भी कई फ़िल्में शूट हो चुकी हैं।
PC: Pleasant1623

केरल

केरल

प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर केरल बॉलीवुड निर्देशकों को खूब भाता है, यहां दूर दूर तक फैली हरियाली फिल्मों के गानों को और भी रोमांटिक बना देती है। मणि रत्नम का ये हमेशा से फ़ेवरेट रहा है।उन्होंने अपनी फ़िल्म 'गुरु' और 'रावण' की शूटिंग यहीं की थी।PC: wikimedia.org

पंजाब

पंजाब

जैसे भारत की शान पंजाब है वैसी ही बॉलीवुड फिल्मों की शान भी पंजाबियों से ही है..अक्सर कई फ़िल्में बनती है, जिनमे पंजाबी किरदार जरुर होता है, जो फिल्म में थोड़ा मिर्च मसाला लगता है कॉमेडी वगेरह आदि.. ऐसे में किसी स्टूडियो में पंजाबी माहौल बना पाना मुश्किल होता है। इसीलिए बॉलीवुड, पंजाबी माहौल के लिए पंजाब में ही शूटिंग को तवज्जो देता है। पंजाब का अमृतसर निर्देशकों को ख़ूब भाता है, क्योंकि ये शहर बहुत सुंदर है और स्वर्ण मंदिर भी यहीं स्थित है। फिल्म सिंह इस किंग,उड़ता पंजाब आदि की शूटिंग पंजाब में हुई पूरी हुई है।PC:Asajaysharma13

गोवा

गोवा

गोवा सिर्फ समुद्री तटों के लिए ही नहीं बल्कि कई खूबसूरत शूटिंग लोकेशन के लिए भी जाना जाता है...आप जब भी यहां का रुख करेंगे तो आपको यहां किसी ना किसी फिल्म की शुतिन्ग्ग होते हुए दिख ही जाएगी। खासकर गोवा का खूबसूरत झरना दूधसागर फॉल के किनारे कई फिल्मों के मनोरम नजारों को शूट किया गया है। फिल्म दिल चाहता है की पूरी शूटिंग में गोवा में ही हुई थी।PC: Kumars

मनाली

मनाली

जरूरी नहीं कि हर बार बादल और बर्फ दिखाने के लिए विदेशों की ही ओर रुख किया भारत में स्थित हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत सा शहर मनाली भी बर्फ की चादर ओढ़े हुए बेहद खूबसूरत नजारे प्रस्तुत करता है। बॉलीवुड की सुपर-डुपरहॉट फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग मनाली में ही हुई थी..फिल्म में मनाली को बेहद खूबसूरत तरीके से फिलमाया गया था..जिसके बाद दर्शकों के बीच मनाली और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया।PC: Gayatri Priyadarshini

जयपुर

जयपुर

जब भी फिल्मों में राजसी ठाठ दिखाना हो तो फिल्म निर्देशकों को राजस्थान से अच्छी कोई जगह नहीं सूझती।ऐतिहासिक विरासतों से भरा ये राज्य फ़िल्मों को पर्दे पर एक शाही अंदाज़ में पेश करता है। राजस्थान सिर्फ बॉलीवुड जगत को नहीं बल्कि विदेशी फिल्म निर्देशकों को भी खूब भाता है...उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, रनकपुर, कोटा, जोधपुर, माउंट आबू ये राजस्थान की कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां फ़िल्मों की शूटिंग चलती रहती है। अभी हाल ही में फिल्म बादशाहो की शूटिंग राजस्थान में सम्पन्न हुई है..जिसमे पूरे जयपुर को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है।PC: Hermann Luyken

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग लम्बे समय से पर्यटकों और बॉलीवुड का पसंदीदा लोकेशन रहा है। देव आनंद, राजेश खन्ना, सैफ़ अली खान और रणबीर कपूर की फ़िल्मों की काफ़ी शूटिंग इस जगह पर हुई है। रोमांटिक गानों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड यहां आता रहा है।PC: Kristian Frisk

लखनऊ

लखनऊ

कोलकाता के बाद लखनऊ भी अब फिल्म निर्देशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है..कितनी ही फ़िल्में है जिनकी शूटिंग लखनऊ में सम्पन्न हुई है....हाल ही में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने फिल्म जॉली एलएलबी के शूटिंग लखनऊ में में की थी..और फिल्म भी सुपरहिट रही थी बॉस।
PC: Ejaz Rizvi

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X