Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये हैं दिल्ली के बजट वाले वीकेंड गेटवे डेस्टिनेशन

ये हैं दिल्ली के बजट वाले वीकेंड गेटवे डेस्टिनेशन

अगर आप अपने 9-5 वाली नौकरी से दूर अपने वीकेंड की छुट्टियों का लुत्फ़ पूरी तरह से उठाने चाहते हैं तो यह जगहों की लिस्ट आपकी पूरी मदद करेगी।

By Goldi

जब चार दोस्त किसी ट्रिप की प्लानिंग करते हैं तो हमारे बीच कोई ना कोई ऐसा दोस्त जरुर होता है जो पैसे ना होने के हर ट्रिप से किनारा कर लेता है...और शायद आपको भी यह बात खराब लगती हो।

यकीनन ट्रिप का मजा दोस्तों के साथ ही होता है, अगर एक दोस्त ट्रिप मिस कर दे तो अच्छा नहीं लगता। तो आज हम आपको अपने लेख से कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों की लिस्ट बतायेंगे जहां आप महज 3000 हजार में अपनी ट्रिप को शानदार बना सकते हैं।और यकीन मानिये जो आपको वो चौथा दोस्त है ना जो हमेशा ट्रिप पर जाने के लिए मना करता है वह भी राजी हो जायेगा।

दरअसल, आज मै आपको बताने जा रहीं हूं दिल्ली के आसपास स्थित कुछ बेहद ही खूबसूरत और अच्छी जगहों के बारे में, जहां रोमांच भी है और जमकर मस्ती भी। तो फिर देर किस बात कि, आइये स्लाइड्स पर डालते हैं एक नजर

आगरा

आगरा

अगर मै कहूं कि,दिल्ली से आगरा वीकेंड ट्रिप आपके पनीर,चिकन पिज्जा से कहीं सस्ती है,तो आपको बिल्कुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए,क्योंकि जनाब बिल्कुल ऐसा ही है। आगरा में आप ताजमहल के अलावा आगरा किला,महताब बाग़,फतेहपुर सिकरी और यमुना एक्सप्रेस वे पर लॉन्ग ड्राइव का मजा ले सकते हैं।PC: Wiki-uk

ऋषिकेश

ऋषिकेश

राफ्टिंग का मजा है तो सिर्फ दोस्तों के साथ, आगर आप बहुत टाइम से ऋषिकेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बॉस निकल पड़िए..यकीन मानिए इस ट्रिप को आप महज 3000 रूपये में काफी अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं। सिर्फ राफ्टिंग ही नहीं बल्कि बंजी जम्पिंग का भी मजा ले सकते हैं..इसके अलावा गंगा में डुबकी लगाकर आसपास के खूबसूरत धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया जा सकता है।
PC:Asis K. Chatterjee

बिनसर

बिनसर

दिल्ली से 300 किमी और 9 घंटे की दूरी पर बसा हुस बिनसर अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के चलते पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।यह जगह प्राकृतिक प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। घने देवदार के जंगलों से निकलते हुए शिखर की ओर रास्ता जाता है, जहां से हिमालय पर्वत श्रृंखला का अकाट्य दृश्‍य और चारों ओर की घाटी देखी जा सकती है। बिनसर में आप ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां आने का सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका है कि दिल्ली से कोठगोदाम तक की ट्रेन, काठगोदाम बिनसर का नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जोकि बिनसर से 119 किमी की दूरी पर स्थित है।PC:solarshakti

त्रिउंड ट्रेक

त्रिउंड ट्रेक

अगर अप काफी समय से ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैंलेकिन कारणवश सफल नहीं हो रहा, तो नो टेंशन बॉस क्योंकी त्रिउंड ट्रेक ना सिर्फ सस्ता है बल्कि आप इस ट्रेक को सिर्फ एक दिन में पूरा कर सकता हैं। दोस्तों के साथ कैम्पिंग का मजा ले और खुले आसमान के नीचे डिनर और उसके जमकर मस्ती।PC:Alok Kumar

नैनीताल

नैनीताल

नैनीताल हिमालय पर्वत की तलहटी पर कुमाऊं जिले में बसा नैनीताल भारत में 'तालाब का जिला' भी कहलाता है। हिन्दू धर्म के पवित्र स्थानों में से एक यह दिल्ली के नज़दीक ही बसे सबसे प्रसिद्द जगहों में से एक है। यह दिल्ली से लगभग 296 किलोमीटर दूर स्थित है।PC:Ekabhishek

सोलन

सोलन

हिमाचल प्रदेश में स्थित सोलन जिला एक सुंदर और भारत के मशरूम शहर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती होती है। यह दिल्ली से लगभग 297 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।PC: Bhanu Sharma Solan

रामगढ़

रामगढ़

अगर प्रकृति और वन्यजीव में रूचि रखते हैं, तो रामनगर आपका आपके लिए बेस्ट प्लेसहै। जिम कार्बेट नेशनल पार्क में आपके लिए वन सफारी है, जिससे आप पूरे जंगल की सैर कर सकते हैं....
PC:Ricky ponting183

वृन्दावन

वृन्दावन

उत्तरप्रदेश के जिले मथुरा में स्थित वृन्दावन एक धार्मिक नगरी हैं...यहां अप बांके बिहारी जी के कई मन्दिरों को देख सकते हैं...धर्मिक पर्यटन के चलते यहां आपको ठहरने के लिए मात्र 600 रूपये ही अदा करने होंगे जिसमे आप स्वादिष्ट भोजन खा सकते हैं।PC: Ekabhishek

मसूरी

मसूरी

विशाल हिमालय पर्वत की खूबसूरत बाहों में बसा शहर 'मसूरी' अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यह शहर हिमालय से घिरा हुआ है तभी तो इसे 'पर्वतों की रानी' कहा जाता है। किसी भी पर्यटक के लिए मसूरी पहली पसंद है जहाँ वह अपनों के साथ आना पसंद करते हैं। मसूरी तक पहुंचने का सबसे अच्छा विकल्प सड़क के जरिए होगा, साथ ही आप ट्रेन से मसूरी पहुंच सकते हैं। मसूरी में होटल का किराया 600 से शुरू होता है साथ ही आपको यहां खाना भी बेहद सस्ते दाम में मिल जायेगा। PC:Paul Hamilton

शिमला

शिमला

दिल्ली वालों का शिमला फेवरेट वीकेंड डेस्टिनेशन कहा जाए तो गलत नहीं होगा, यहां आप दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए भी जा सकते हैं तो सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए भी। शिमला जाने के लिए आप हिमाचल राज्य की रोडवेज बस भी ले सकते हैंम जिसका किराया महज 380 रूपये हैं, साथ ही आप दिल्ली से चंडीगढ़ की ट्रेन ले सकते हैं..जिसक किराया है 110 रूपये और चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए आपको राज्य की बस लेनी होगी जिसका किराया 171 रूपये..इस तरह आप शिमला सिर्फ 281 रूपये में पहुंच जायेंगे।PC:Aawaravineet

अलवर

अलवर

अरावली की पथरीली चट्टानों में बसा यह ऐतिहासिक शहर अलवर राजस्थान के मुख्य आकर्षणों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार पांडवों ने इसी स्थल पर 13 साल भेष बदलकर बिताया था। इतिहास में यह स्थान मेवाड़ के नाम से भी जाना जाता था। यहाँ आकर आप अलवर की खूबसूरती को सही से देख सकते हैं। यहाँ के किले, झील और यहाँ का अद्भुत दृश्य देखने लायक होता है।PC: Ravindra Dayal

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X