Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ताजमहल के मुरीद हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, शाहरुख़ के अंदाज में दिया पोज

ताजमहल के मुरीद हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, शाहरुख़ के अंदाज में दिया पोज

प्रधानमंत्री जस्टिन की यह पहली भारत यात्रा है। अपनी इस पहली भारतीय सात दिवसयी यात्रा के दौरान जस्टिन ट्रूडो आगरा का ताजमहल का ताजमहल परिवार संग देखा, इस दौरान उन्होंने ताजमहल में अप्रिअव्र संग फोटो भी

दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश मंडल आगरा में स्थित है, जिसे दुनिया का हर व्यक्ति देखने की ख्वाइश रखता है। हाल ही में भारत के सात दिवसयी दौरे पर आये कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी इस ख्वाइश को पूरा किया। प्रधानमंत्री जस्टिन की यह पहली भारत यात्रा है। अपनी इस पहली भारतीय सात दिवसयी यात्रा के दौरान जस्टिन ट्रूडो आगरा का ताजमहल, गुजरात का अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली की जामा मस्जिद और अमृतसर का स्वर्ण मंदिर और आर्थिक नगरी की यात्रा करेंगे।

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो 17 फरवरी को भारत आये थे, जिसके बाद 18 को उन्होंने आगरा स्थित ताजमहल का दौरा किया, इस दौरान कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो फिल्मस्टार शाहरुख़ खान की स्टाइल में ताजमहल के सामने पोज देते हुए नजर आयें। ये पहली बार नहीं है किब, जब कोई विदेशी मंत्री ताजमहल का दीदार करने पहुंचा हो, इससे पहले जनवरी में इजराइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे।

आइये देखते हैं, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की ताजमहल टूर की कुछ खास तस्वीरें-

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल का दीदार करने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे।

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

कनाडाई प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोरी, बच्चे जेवियर, एला और हैड्रियन मौजूद थे। उन्होंने ताजमहल के सामने बैठकर तस्वीरें भी क्लिक करवायीं।

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

दिलचस्प बात यह है कि जिस दौरान पीएम ताजमहल देखने के लिए पहुंचे वह अपने बेटे का साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आये , ताज्मका दीदार करते समय वह अपने छोटे बेटे के साथ खेलते हुए नजर आयें, उन्होंने अपने बेटे को गोद में उठाकर हवा में उछाला और उसे दुलार किया।

भारत में ही स्थित ताजमहल की 7 प्रतिकृतियां!भारत में ही स्थित ताजमहल की 7 प्रतिकृतियां!

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कनाडा प्रधानमंत्री

ताजमहल का दीदार करते समय कनाडाई प्रधान मन्त्री किंग खान की तरह पोज देते हुए नजर आयें, आप भी देखें।

विजिटर्स बुक में लिखा अनुभव

विजिटर्स बुक में लिखा अनुभव

ताजमहल का दीदार करने के बाद पीएम ने विजिटर्स बुक में ताज के दीदार के अपने अनुभव के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा कि शुक्रिया, दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल के दीदार के लिए। इसमे उन्होंने नमस्ते लिखते हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।

ताज के ये 52 फ्रेम देखकर खुद-ब-खुद मुहं से निकल पड़ता है ताज के ये 52 फ्रेम देखकर खुद-ब-खुद मुहं से निकल पड़ता है "वाह ताज"

पत्नी संग विसिटर्स बुके में किया साइन

पत्नी संग विसिटर्स बुके में किया साइन

विजिटर्स बुक में ना सिर्फ पीएम बल्कि उनकी पत्नी ने भी अपने हस्ताक्षर किए। इस पूरी यात्रा के दौरान कभी पीएम खुद अपने बेटे को गोद में लिए हुए दिखे तो कभी उनकी पत्नी अपने बेटे को गोद में लिए हुई थीं।

माँ-बेटे के प्रेम की निशानी, भारत का छोटा ताज महल!माँ-बेटे के प्रेम की निशानी, भारत का छोटा ताज महल!

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी पहुंचे थे ताज का दीदार करने

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी पहुंचे थे ताज का दीदार करने

जनवरी 2018 के दौरान, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने पांच दिन के दौरे के दौरान अपनी पत्नी संग ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X