Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पहुंच जाइए गुजरात और दीपिका-रणवीर के अंदाज में जमकर खेले डांडिया और गरबा

पहुंच जाइए गुजरात और दीपिका-रणवीर के अंदाज में जमकर खेले डांडिया और गरबा

गुजरात में नवरात्री की हर रात डांडिया और गरबा के नृत्यों से सजती है। माँ के भजन के साथ-साथ फ़िल्मी गीतों पर भी लोग जम कर थिरकते हैं।

देवी दुर्गा- शक्ति, शैलपुत्री, सिद्धिधित्री, महागौरी, कालरात्री, कट्यायनी, कुश्मंद, चंद्रघंटा और ब्रह्मचारिणी के नौ अवतारों का जश्न मनाते हुए नवरात्रि का त्यौहार भारत में सबसे लंबे त्योहारों वाला सबसे बड़ा उत्सव है। कई राज्यों में इस त्यौहार की भव्यता देखने लायक होती है, पर अगर आप नौ दिनों तक होने वाले ज़बरदस्त धूम को देखना और खुलकर अनुभव करना चाहते हैं तो हो आइये गुजरात की सैर पर।

दुर्गा पूजा उत्सव: सिटी ऑफ़ जॉय, दुर्गा पूजा उत्सव: सिटी ऑफ़ जॉय, " कोलकाता" में दुर्गा पूजा की धूम!

गुजरात में नवरात्री की हर रात डांडिया और गरबा के नृत्यों से सजती है। माँ के भजन के साथ-साथ फ़िल्मी गीतों पर भी लोग जम कर थिरकते हैं। उत्सव में पूरे पारंपरिक परिधानों में सजे लोग नवरात्री के मौके पर एक अलग ही समां बांधते हैं।

तो फिर बिना देरी किये मै आपको बताती हूं गुजरात की उन पांच जगहों के बारे में जहां आप नवरात्री के साथ डांडिया और गरबा का मजा ले सकते हैं...

द यूनाइटेड वे गरबा, वडोदरा

द यूनाइटेड वे गरबा, वडोदरा

द यूनाइटेड वे गरबा गुजरात के वडोदरा में आयोजित होने वाला सबसे जाना माना और शानदार डांडिया इवेंट है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में कई जाने माने गायक गायिकाओं को भी आमंत्रित किया जाता है, जो अपनी मधुर आवाज़ से पूरे रात को सजाते हैं। यहाँ लगभग 30000 लोग कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं।PC:United Way of Baroda

वडोदरा नवरात्री फेस्टिवल

वडोदरा नवरात्री फेस्टिवल

यह अभी हाल ही में शुरू हुआ यह इवेंट नया ही है पर इसकी शान और भव्यता नवरात्री के मौके पर देखते ही बनती है। इस बार का आयोजन यहाँ कुछ नए खास तरीके से किया जा रहा है। कई जाने माने कलाकार, जैसे गौतम दबीर, श्याम गेडिया, सीमा दीपक आदि यहां अपनी प्रस्तुति देकर गरबा डांडिया को और भी मनोरंजक बना रहे हैं।

मिर्ची रॉक 'एन' ढोल, अहमदाबाद

मिर्ची रॉक 'एन' ढोल, अहमदाबाद

मिर्ची रॉक 'एन' ढोल अहमदाबाद में आयोजित होने वाला सबसे अलग तरह का गरबा और डांडिया नाईट का कार्यक्रम है। इस सबसे अलग कार्यक्रम में हर साल लगभग 50000 लोग हिस्सा लेते हैं और नवरात्री उत्सव के मज़े लेते हैं। पूरे भारत से कई नामी गिरामी कलाकार इस आयोजन का हिस्सा बनने आते हैं।

माँ शक्ति गरबा

माँ शक्ति गरबा

माँ शक्ति गरबा गुजरात में होने वाले सबसे भव्य कार्यक्रमों में से एक है, जिसका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स की सूचि में भी शामिल है। साल 2004 में यहाँ एक साथ 40000 लोगों ने डांस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। और आज भी यह विश्व का सबसे बड़ा गरबा इवेंट कहलाता है।

शंकुस डांडिया, सूरत

शंकुस डांडिया, सूरत

इस बार शंकुस डांडिया का आयोजन AMZ नवरात्री ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। देश का यह सबसे लोकप्रिय और बेस्ट इवेंट आपको नवरात्री उत्सव का सबसे अच्छा अनुभव कराएगा। कई नामचीन आवाज़ से इस कार्यक्रम की रातें सजती हैं। हर साल की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम का पूरे जोशो खरोश के साथ सूरत एक्ज़ीबीशन और कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हो रहा है।

फ्रेंड्स गरबा, अहमदाबाद

फ्रेंड्स गरबा, अहमदाबाद

राज्य में आयोजित होने वाले अन्य गरबा और डांडिया कार्यक्रम के विपरीत फ्रेंड्स गरबा सिर्फ दो दिनों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करती है। पर निराश मत होइए, इनका दो दिनों का कार्यक्रम भी पूरे धमाल के साथ आयोजित होता है। अगर आपको नाचना पसंद है, खासकर डांडिया तो यही वह जगह है आपके लिए।

ऐना नवरात्री महोत्सव

ऐना नवरात्री महोत्सव

सूरत में आयोजित होने वाला ऐना नवरात्री महोत्सव बेहद अनोखे कार्यक्रम आयोजित कराता है,यहां की खास बात यह है कि, यहां बॉलीवुड कई बड़ी हस्तियां यहां के गरबा और डांडिया इवेंट्स में हिस्सा लेने पहुँचती हैं।

खोदलाधाम

खोदलाधाम

राजकोट के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक, खॉढलाधम में नवरात्री के दौरान पूरे नौ दिन गरबा और डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाता है। अगर आपको नाचना पसंद है, खासकर डांडिया तो यही वह जगह है आपके लिए।

रामजत कलामंदिर

रामजत कलामंदिर

एक सांस्कृतिक केंद्र होने के नाते, रामजत कलामंदिर बेहद खूबसूरत ग्रुप नृत्य प्रदर्शनों का आयोजन करता है। जिससे यहां के नामी टीवी चैनेल्स भी यहां के प्रोग्राम को कवर करने पहुंचते हैं।

गाँधीनगर कल्चरल फोरम ग्राउंड

गाँधीनगर कल्चरल फोरम ग्राउंड

यह स्थल गांधीनगर में डांडिया खेलने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक माना जाता है। प्रसिद्ध प्रतिष्ठित गांधीनगर सांस्कृतिक मंच इसे आयोजित करता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X