Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »केरल : जानिए चंद्रगिरि किला आपकी यात्रा कैसे बना सकता है खास

केरल : जानिए चंद्रगिरि किला आपकी यात्रा कैसे बना सकता है खास

केरल दक्षिण भारत का एक खूबसूरत राज्य है, जो पर्यटकों के मध्य ट्रॉपिकल पैराडाइज के रूप में जाना जाता है। अपने शांत रेतीले तटों, पश्चिमी घाट की पहाड़ी खूबसूरती, चाय के बागान और बैकवाटर।

केरल दक्षिण भारत का एक खूबसूरत राज्य है, जो पर्यटकों के मध्य ट्रॉपिकल पैराडाइज के रूप में जाना जाता है। यहां मौजूद रेतीले तट, पश्चिमी घाट की खूबसूरत पहाड़ियां, चाय के बागान और बैकवाटर इस राज्य को विश्व स्तर पर एक खास पर्यटन स्थल बनाते हैं। अरब सागर की खूबसूरती का आनंद यहां जी भरकर उठाया जा सकता है। प्राकृतिक महत्व के अलावा केरल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी काफी समृद्ध है, आप यहां भारतीय इतिहास से संबंधित कई प्राचीन संरचनाओं को देख सकते हैं, जिनमें किले-महलों से लेकर पुराने मंदिर शामिल हैं। इस लेख में आज हम आपको केरल के ऐतिहासिक खजाने में से एक चंद्रगिरि फोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जानिए यह किला आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

चंद्रगिरि किला

चंद्रगिरि किला

PC-TP RADHAKRISHNAN

चंद्रगिरि एक प्राचीन किला है, जो केरल राज्य के कासरगोड जिले में स्थित है। इस प्राचीन किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया था। यह एक चौकोर किला है, जो समुद्र तल से 150 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह प्राचीन किला 7 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस फोर्ट का निर्माण यहां की प्यासविनी नदी के किनारे किया गया है। वर्तमान में यह संरचना एक खंडहर के रूप में यहां मौजूद है। इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले पर्यटकों को यहां आगमन यहां सालभर लगा रहता है। इतिहास पर प्रकार डालें तो पता चलता है कि यहां बहने वाली प्यासविनी नदी कभी इस क्षेत्र के दो साम्राज्य की सीमा को अलग करने का काम करती थी। उन प्राचीन साम्राज्यों के नाम थे कोलाथुनुडू और थुलुनुडू। माना जाता है कि थुलुनुडू बाद में विजयनगर साम्राज्य के कब्जे में आ गया था, फलस्वरूप कोलाथुनुडू के हाथों से चंद्रागिरी चला गया।

आने का सही समय

आने का सही समय

PC- TP RADHAKRISHNAN

चूकिं यह एक ऐतिहासिक स्थल है, इसलिए यहां पर्यटकों का आगमन लगा रहता है। वैसे ग्रीष्मकाल के दौरान यह स्थल काफी ज्यादा उष्मा ग्रहण करता है, इसलिए आप आप यहां सितंबर से लेकर मार्च के मध्य का प्लान बना सकते हैं, इस दौरान यहां का मौसम काफी खुशनुमा बना रहता है, और आप आराम से स्थल का भ्रमण कर सकेंगे।

आकर्षण और गतिविधियां

आकर्षण और गतिविधियां

PC-TP RADHAKRISHNAN

आप किले के अलावा आसपास की प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद जी भरकर उठा सकते हैं। आप यहां के कीजहूर शिव मंदिर के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकते हैं। शिव मंदिर से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद खास दिखाई देता है। इसके अलावा यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित बेकल किले को भी देख सकते हैं। यहां आकर आप कई शानदार गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। आप चंद्रगिरि बैकवाटर की सैर का आनंद ले सकते हैं, यहां पर्यटकों के लिए नौकायन की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा आप चंद्रागिरी बोट क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न राइड्स का आनंद ले सकते हैं। यह कल्ब बोट राइड्स से लेकरक्रूज, आइलैंड कैम्पिंग, वाइल्ड लाइफ टूर आदि का आयोजन करता है।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC-TP RADHAKRISHNAN

चंद्रगिरि फोर्ट केरल के कासरगोड जिले में स्थित है, जहां आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते है। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा मैंगलोर एयरपोर्ट है, जहां से आप कैब या प्राइवेट टैक्सी की मदद से किले के आधार तक पहुंच सकते हैं। रेल मार्ग के लिए आप कासरगोड रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों के जरिए भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों से कासरगोड राज्य के छोटे-बड़े राज्यों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X