Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली में रहते हैं... मनाना है वीकेंड... तो चले जाइए 225 किमी. दूर 'चारेख'

दिल्ली में रहते हैं... मनाना है वीकेंड... तो चले जाइए 225 किमी. दूर 'चारेख'

हर रोज ऑफिस से परेशान है, घूमने के लिए छुट्टियां नहीं मिल पा रही है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के करीब में इस हिल स्टेशन पर आप जाकर अपना वीकेंड मना सकते हैं, जो इस शानदार हिल स्टेशन पर कुछ शांति के पल आपको बिताने को मिल जाएगा। इसके अलावा यहां की व्यू भी काफी शानदार है तो देर किस बात की, बैग पैक कर लीजिए और दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर स्थित इस हिल स्टेशन की सैर कर आइए।

लैंसडाउन से 2 घंटे दूर है चारेख

लैंसडाउन से 2 घंटे दूर है चारेख

उत्तराखंड की वादियों में इस हिल स्टेशन का नाम चारेख है, जो दिल्ली से करीब 5 घंटे और लैंसडाउन से करीब 2 घंटे की दूरी पर है। और जब बात उत्तराखंड की आ गई है तो जाहिर सी बात है कि ये हिल स्टेशन कितना खूबसूरत होगा, ऐसे में यहां जाना तो एक बार बनता है। इस शानदार हिल स्टेशन पर पर्यटकों की भीड़ काफी कम होती है, ऐसे में अगर आप यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां आपको शांति भरा माहौल भी मिलेगा। ऐसे में आप अगर चाहे तो एक दिन या अधिकतम दो दिन का ट्रिप यहां के लिए बना सकते हैं।

अभी तक एक अन-एक्सप्लोरड हिल स्टेशन

अभी तक एक अन-एक्सप्लोरड हिल स्टेशन

चारेख के बारे में काफी कम ही लोगों को पता है। यही कारण है कि यहां पर्यटकों की आवाजाही काफी कम ही है। यहां ज्यादातर दिल्ली के लोग ही पहुंचते हैं, इसीलिए अगर आप भी दिल्ली में जॉब कर रहे हैं और छुट्टियां नहीं मिल पा रही है तो आप वीकेंड जाकर आ सकते हैं। यह एक शानदार टूरिस्ट प्लेस है।

प्राकृतिक सुंदरता का समागम

प्राकृतिक सुंदरता का समागम

चारेख हिल स्टेशन की सुंदरता यहां आने वाले टूरिस्ट्स को काफी भाती है। शहर के भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर इस स्थान पर एक अलग ही प्रकार की शांति व सुकून मिलती है। ठंड के दिनों में तो आपको यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ भी दिखाई देंगे। यहां पर डूबता सूरज देखना भी काफी खास है, इस समय पर आपको आसमान हल्के टिमटिमाते तारे भी दिखाई देंगे। मानिए जैसे लगता है खुद ही चांदनी रात में आसमान की सैर कर रहे हो।

चारेख का आकर्षण

चारेख का आकर्षण

अगर आप यहां के रिसॉर्ट में ठहरते हैं तो आपको यहां हर प्रकार के फूल दिखने वाले हैं, जो एकदम से विदेशी फूल मालूम पड़ेंगे। इन फूलों की खुशबू आपका बिगड़े हुए मूड को एकदम से ठीक कर देगी। यहां पर आपको ठहरने के लिए बेसिक कमरा भी मिल जाएगा और अगर कॉटेज में ठहरना चाहते हैं तो यहां वो भी आपको आसानी से मिल जाएगा। यहां के खाने का स्वाद भी काफी अच्छा होता है, जो आपको एकदम घर जैसा स्वाद लगेगा।

एडवेंचर और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध

एडवेंचर और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध

यहां के रिजॉर्ट्स पर्यटकों को एडवेंचर और मनोरंजन से जुड़े कई तरह के पैकेज भी प्रोवाइड कराते हैं, जिसमें - ट्रेकिंग, घुड़सवारी, आउटडोर व इनडोर गेम, बर्ड वॉचिंग, प्रकृति की सैर, फन स्टे शामिल है। इसके अलावा यहां पर योग और मेडिटेशन भी करवाए जाते हैं। इन सभी खास पलों को आप अपने कैमरे में कैद करना बिल्कुल ना भूलें।

चारेख के आसपास घूमने की जगह

चारेख के आसपास घूमने की जगह

यहां से 20 किमी. की दूरी पर राजाजी नेशनल पार्क है, जहां आप हाथी, हिरण, तेंदुए, खरगोश, बाघ जैसे जानवरों को भी देख पाएंगे। इस रास्ते में आपको करीब 12 किमी. तक जंगलों से होकर गुजरना होता है, जो बेहद रोमांच भरा होता है। इसके अलावा यहां पास में ही ऋषि चरख का डांडा व सिधबली मंदिर, तारकेश्वर धाम, जिम कॉर्बेट, लैंसडाउन, शून्य शिखर आश्रम और गुमखाल, द्वारिखाल भी है, आप समय निकालकर जा सकते हैं।

चारेख जाने का सही समय - मार्च से अक्टूबर तक।

कैसे पहुंचें चारेख

कैसे पहुंचें चारेख

नजदीकी एयरपोर्ट की बात की जाए तो यहां का नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून में स्थित जॉली ग्रांट हवाईअड्डा है। इसके अलावा आपको दिल्ली से कोटद्वार के लिए सीधी बसें भी मिल जाएगी। वहीं, अगर लोकल बसों की बात की जाए तो हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, पौड़ी जैसे शहरों से यहां के लोकल बसें भी चलती है, जिससे इस शानदार हिल स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार में ही है, जहां से चारेख करीब 30-35 किमी. दूर है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X