Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में कम खर्च में घूमने के लिए ये जगह हैं बेस्ट

भारत में कम खर्च में घूमने के लिए ये जगह हैं बेस्ट

दुनिया में हर कोई कहीं न कहीं घूमने के लिए प्लान करता रहता है। क्योंकि, ये ही वो दिन होते हैं, जब वो सुकून के साथ अपने परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ बिता सकता है। लेकिन कई लोग बजट के चलते कहीं बाहर घूमने नहीं जा पाते। अब ऐसे में सवाल उठता है कि कहां घूमने जाए, जहां कम खर्च में हमारा डेस्टिनेशन पूरा हो सके। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही डेस्टिनेशन, जो कम खर्च में पूरी हो सकती है और आपको सुकून भरा पल दे सकती है।

दमन और दीव

अगर आप भी कम खर्च में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल ही परफेक्ट है। यहां आप फोर्ट जीरोम, लाइटहाउस, जंपोर बीच, देवका बीच, नागोआ बीच जैसी प्राकृतिक और सुंदर जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां मीरासोल लेक गार्डन भी उपस्थित है, जो बेहद ही आकर्षक है।

जैसलमेर (राजस्थान)

अगर आप ऐतिहासिक कलाकृतियों या इमारतों का लुत्फ उठाना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपके लिए जैसलमेर एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यहां आपको जैसलमेर का किला, पटवों की हवेली, खाबा किला, बड़ा बाग, गड़ीसर झील, व्यास छत्री, सैम सैंड ड्यून्स जैसी आकर्षक जगहें देखने को मिल जाएंगी। जहां आप आप अपने अपनों के साथ एक सुकून भरा पल बिता सकते हैं।

jaisalmer city, jaisalmer tourist place

कोवलम (केरल)

अगर आप दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो कोवलम आपके लिए एक अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां सबसे फेमस जगह कोवलम बीच है, जिसकी सुंदरता के आगे सब कुछ फेल है। इसके अलावा यहां आपको प्राकृतिक दृश्यों के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स भी देखने को मिलेगी, जो बेहद ही रोमांचक है।

kovalam beach, kovalam kerala

पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश में स्थित पचमढ़ी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगर आप अपने डेस्टिनेशन में प्राकृतिक झरने, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ व गुफाओं का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो पचमढ़ी जरूर जाएं।

भंदार्दारा (महाराष्ट्र)

प्रवरा नदी के किनारे बसा यह नगर बेशकीमती प्राकृतिक खजानों के लिए जाना जाता है। यहां आपको नदी,झील,पहाड़ों की सुंदर काया देखने को मिलेगी। जहां आप अपने अपनों के साथ सुखद पलों को बिता सकते हैं।

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

अगर आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां का मौसम बेहद सुहावना हो तो दार्जिलिंग आपके लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां आपको टाइगर हिल्स, जेपनीस पीस पैगोडा, दार्जिलिंग जू, बतासिया लूप जैसी आनंद भरा पल दे सकती हैं। इसके अलावा यहां आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों को भी देख सकते हैं।

नैनीताल (उत्तराखंड)

दिल्ली के बेहद करीब व उत्तराखंड की वादियों में बसे नैनीताल की बात की जाए तो यहां भी बेहद कम खर्च में भ्रमण किया जा सकता है। यहां के मॉल रोड, टिफिन प्वाइंट, स्नो व्यू प्वाइंट व नैनीताल जू जैसी जगहें आपका ध्यानाकर्षित कर सकती हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X