Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वाइल्‍ड वीकएंड के लिए परफैक्‍ट है चेन्‍नई से बीआर हिल्‍स का सफर

वाइल्‍ड वीकएंड के लिए परफैक्‍ट है चेन्‍नई से बीआर हिल्‍स का सफर

ब्रेक लेकर इस वीकएंड पर चेन्‍नई से बीआर हिल्‍स का सफर तय करें। इस सफर में आपको कई खूबसूरत जगहें देखने का मौका मिलेगा।

By Namrata Shatsri

भारत के कर्नाटक स्थित पहाडियों की इन श्रृंख्‍लाओं को 'बिलिगिरिरंगना हिल्‍स' के नाम से भी जाना जाता है। इन पहाडियों का सौंदर्य पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यहां तक कि ये जगह प्रकृति प्रेमियों के बीच अपने छिपे प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी मशहूर है। पूर्व और पश्चिमी घाट के बीच स्थित बीआर हिल्‍स एक संरक्षित क्षेत्र है, जहां पशुओं और वनस्पती की कई प्रजातियां मौजूद हैं।

बीआर हिल्‍स में संबर, चीता, ब्राउन फिश, आउल, धारीदार बाघ , गौर आदि वन्यजीव प्रमुख हैं। वाइल्‍ड लाइफ के अलावा यहां पर अनेक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी हैं, जैसे कि मंदिर, प्राचीन पेड़ आदि। तो समझ लीजिए कि बीआर हिल्‍स के आसपास, आपको कई ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाएंगी, जिनके बारे में आपने पहले कभी सोचा भी नहीं होगा।

615 किमी लंबे नेशनल हाइवे 11 पर लें रोड ट्रिप का मजा615 किमी लंबे नेशनल हाइवे 11 पर लें रोड ट्रिप का मजा

बीआर हिल्‍स आने का सबसे सही समय

बीआर हिल्‍स आने का सबसे सही समय

बीआर हिल्‍स आने का सबसे सही समय अप्रैल से लेकर नवंबर के अंत तक का रहता है। इस दौरान यहां के जंगलों का प्राकृतिक आकर्षण अपने चरम पर होता है, और मौसम बेहद सुहावना और ठंडा रहता है। इस दौरान बीआर हिल्‍स के वन्‍यजीवों को भी देखने का खास मौका मिल जाएगा।Pc:the golden dawn

चेन्‍नई से बीआर हिल्‍स कैसे पहुंचे

चेन्‍नई से बीआर हिल्‍स कैसे पहुंचे

वायु मार्ग द्वारा : माइसुरु तक फ्लाइट लेकर आपको यहां से बीआर हिल्‍स तक कैब लेनी पड़ेगी। माइसुरु एयरपोर्ट से बीआर हिल्‍स की दूरी लगभग 80 किमी है।

रेल मार्ग द्वारा : बीआर हिल्‍स और चेन्‍नई के बीच कोई सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि, आप चेन्‍न्‍ई स्‍टेशन से माइसुरु के लिए ट्रेन ले सकते हैं और फिर यहां से बीआर हिल्‍स के लिए आपको कैब लेनी पडेगी।

सड़क मार्ग द्वारा : चेन्‍नई से 500 किमी की दूरी पर स्थित बीआर हिल्‍स सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। बीआर हिल्‍स सड़क मार्ग द्वारा चेन्‍नई और अन्‍य प्रमुख शहरों से अच्‍छी तरह से जुड़ा हुआ है। चेन्‍नई से बीआर हिल्‍स के लिए आप कैब भी ले सकते हैं।

अगर आप अपने वाहन से सफर कर रहे हैं तो इन रूटों से पहुंच सकते हैं :

पहला रूट : चेन्‍नई - कांचीपुरम - वेल्‍लोर - बैंगलोर - बीआर हिल्‍स

दूसरा रूट : चेन्‍नई - कांचीपुरम - चित्तूर - बैंगलोर - बीआर हिल्‍स

हालांकि, पहला रूट छोटा और आरामदायक है और अगर आप कम समय में बीआर हिल्‍स पहुंचना चाहते हैं तो पहला रूट लें।

बीआर हिल्‍स के सफर में आप इन जगहों को भी देख सकते हैं।

कांचीपुरम

कांचीपुरम

वेगावथी नदी के तट पर स्थित सबसे खूबसूरत और धार्मिक शहर है तमिलनाडु का कांचीपुरम शहर। ये शहर अपने प्राचीन मंदिर और कांचीपुरम सिल्‍क साडियों के लिए भी मशहूर है। इस लोकप्रिय शहर को धार्मिक शहर के रूप में भी जाना जाता है। ये शहर पर्यटकों के बीच अपने मंदिरों और संरचनाओं की उत्‍कृष्‍ट वास्‍तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है। बीआर हिल्‍स के सफर में आप इस आध्‍यात्‍मिक शहर की यात्रा भी कर सकते हैं।Pc:Girish Gopi

वेल्‍लोर

वेल्‍लोर

तमिलनाडु के सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक है वेल्‍लोर। ये शहर अपने ऐतिहासिक महत्‍व और पहाड़ों और जंगलों में फैले सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। इसके एक ओर प्राचीन मंदिर और सालों पुरानी बिल्‍डिंगें हैं तो वहीं दूसरी ओर यहां पर आप धार्मिक यात्रा का भी आनंद ले सकते हैं। इतिहास और अध्‍यात्‍म का ऐसा बेजोड़ मेल आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।Pc:Soham Banerjee

बैंगलोर

बैंगलोर

बीआर हिल्‍स के सफर के दौरान रास्‍ते में आप भारत की सिलिकॉन घाटी और गार्डन सिटी भी देख सकते हैं। यहां पर खूबसूरत गार्डन से लेकर ऐतिहासिक इमारतें और आधुनिक संरचनाएं मौजूद हैं। इस हाई टेक शहर में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सब कुछ मौजूद है। यहां पर कई मल्‍टीनेशनल कंपनियां भी हैं और इसी वजह से ये शहर आज भारत के सबसे विकसित शहरों में से एक है। सालभर इस शहर में पर्यटकों की भीड़ रहती है।Pc:Ramnath Bhat

बीलगिरि रंगास्‍वामी मंदिर

बीलगिरि रंगास्‍वामी मंदिर

भगवान रंगनाथ को समर्पित ये मंदिर बीआर हिल्‍स का प्रमुख आकर्षक है। बीलगिरि रंगनास्‍वामी मंदिर भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर भगवान रंगनाथ की मूर्ति खड़ी मुद्रा में स्‍थापित है। हर साल, इस लोकप्रिय मंदिर में रथ उत्‍सव का आयोजन किया जाता है जहां पर हज़ारों हिंदू भक्‍त एक साथ मिलकर मंदिर में उत्‍सव का आनंद लेते हैं।Pc:Hari Krishna

बीआरटी वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी

बीआरटी वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी

बीआर हिल्‍स में प्रकृति प्रेमियों के लिए वाइल्‍डलाइफ अभ्‍यारण्‍य भी है। बीआर हिल्‍स को बीलिगिरि रंगनाथास्‍वामी मंदिर के अलावा बीआरटी अभ्‍यारण्‍य के लिए भी जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरंजन के लिए ये एक पसंदीदा पिकनिक स्‍पॉट के रूप में उभर कर आया है।Pc:Dineshkannambadi

दोड्डा संपिगे मारा

दोड्डा संपिगे मारा

बीआर हिल्‍स में रहने वाले जनजाति के लोग दोड्डा संपिगे मारा की पूजा करते हैं। इसे बिग चंपक ट्री के नाम से भी जाना जाता है। मान्‍यता है कि ये वृक्ष हज़ारों सालों से यहां खड़ा हुआ है और बीआर हिल्‍स आने वाले पर्यटकों के बीच ये भी बहुत मशहूर है।Pc:Zelda Richardson

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X