Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »चेन्‍नई से मेघामलई का खूबसूरत सफर

चेन्‍नई से मेघामलई का खूबसूरत सफर

ब्रेक लेकर मेघामलई की यात्रा करें और इस सफर में कई खूबसूरत जगहें देखने का मौका भी मिलेगा।

By Namrata Shatsri

विश्व का हर कोना, कुदरत की अनमोल खूबसूरती से सजा हुआ है। प्रकृति इंसान को जीवन निर्वाह के हर संभव साधन उपलब्ध कराती है। यहां तक कि मन की शांति का भी सबसे उच्चतम स्रोत, प्रकृति ही है। प्रकृति के साथ थोड़ा समय बिताने पर जो सुकून मिलता है, उसका कोई मोल नहीं।'

'मेघामलाई' एक ऐसी ही जगह है, जहां कुदरत ने अपना बेशकीमती खजाना चारों तरफ बिखेरा हुआ है। यहां पर्यटकों के लिए आराम के साथ-साथ सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। चाय के हरे-भरे बागानों से लेकर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, आपको सब 'मेघामलाई' में मिल जाएंगे।

इतिहास प्रेमियों के लिए रोमांचक है रहस्मयी कहानियों में उलझा ओरछाइतिहास प्रेमियों के लिए रोमांचक है रहस्मयी कहानियों में उलझा ओरछा

परिवार-दोस्तों के साथ छुट्टियां</a></strong> बिताने के लिहाज से यह एक <strong><a href='परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन' " title="परिवार-दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने के लिहाज से यह एक 'परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन' " loading="lazy" width="100" height="56" />परिवार-दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने के लिहाज से यह एक 'परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन'

मेघामलाई आने का सही समय

मेघामलाई आने का सही समय

'मेघामलाई' का मौसम सामान्‍य रहता है। गर्मी के दौरान भी यहां मौसम खुशनुमा बना रहता है। अगर आप शहर के आसपास कहीं प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज़ जगह पर घूमना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं। मेघामलई आने का सबसे सही समय अक्‍टूबर से अप्रैल तक का होता है। इस दौरान मौसम सुहावना और तापमान कम होता है।
PC- Shivmirthyu

चेन्‍नई से मेघामलाई कैसे पहुंचे

चेन्‍नई से मेघामलाई कैसे पहुंचे

वायु मार्ग द्वारा : अगर आप चेन्‍न्‍ई तक हवाई यात्रा द्वारा जाना चाहते हैं, तो आपको मेघामलई के लिए एयरपोर्ट से कैब या टैक्‍सी बुक करनी पड़ेगी। एयरपोर्ट से चेन्‍नई सिटी के लिए पहले कैब बुक करें और फिर छिन्‍नामनूर तक बस लें। यहां से मेघामलई 25 किमी दूर है। आप मदुरई से सीधी फ्लाइट भी ले सकते हैं, और फिर यहां से छिन्‍नामनूर तक बस। छिन्‍नामनूर पहुंचने के बाद मेघामलई के लिए लोकल बस मिल जाएगी।

रेल मार्ग द्वारा : चेन्‍नई और मेघामलई के बीच कोई सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि, आप चेन्‍नई से श्रीविल्लिपुट्टुर या मदुरई के लिए ट्रेन ले सकते हैं और फिर यहां से आपको मेघामलई के लिए बस लेनी होगी।

सड़क मार्ग द्वारा : चेन्‍नई से 550 किमी दूर स्थित मेघामलई चेन्‍न्‍ई और अन्‍य कई शहरों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। चेन्‍नई से मेघामलई के लिए आप कैब ले सकते हैं या फिर चेन्‍नई से छिन्‍नामनूर के लिए सीधी बस लेकर वहां से लोकल बस द्वारा मेघामलाई पहुंच सकते हैं।

अगर अपने निजी वाहन से जा रहे हैं तो ये रूट ले सकते हैं

पहला रूट : चेन्‍नई - छेंगलपट्टू, रंजनकुडी, तिरुचिरापल्‍ली - मेघामलाई

दूसरा रूट : चेन्‍नई - कांचीपुरम - धर्मापुरी - सलेम - मेघामलाई

पहला रूट छोटा है इसलिए आपको पहले रूट से जाना चाहिए।

मेघामलाई के रास्‍ते में आपको ये खूबसूरत जगहें देखने का भी मौका मिलेगा :

चेंगलपट्टू

चेंगलपट्टू

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के सबसे बड़े शहरों में से एक है चेंगलपट्टू जोकि कोलावाई झील के लिए मशहूर है। ये शहर औद्योगिक केंद्र भी है। गर्मी के मौसम में कोलावई झील आसपास के शहरों और गांवों के लिए जलाशय का काम करता है और इससे इनकी पानी की आपूर्ति होती है। शाम के समय यहां डूबते सूरज के बीच आपको सुंदर ऩजारा देखने का मौका मिलेगा।Pc:Sarath Kuchi

रंजनकुडी

रंजनकुडी

17 सेंचुरी फोर्ट के लिए मशहूर रंजनकुडी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली के लिए मशहूर है। तमिलनाडु के पेरामबलूर में स्थित रंजनकुडी किला वास्‍तुकला का अद्भुत नमूना है और इसकी दीवारों पर खूबसूरत नक्‍काशी भी की गई है। ये किला ज्‍यादा लोकप्रिय नहीं है, और पर्यटक अब तक इस किले की खूबसूरत से अनजान हैं।
Pc: தகவலுழவன்

तिरुचिरापल्ली

तिरुचिरापल्ली

तमिलनाडु के प्रमुख शहरों में से एक है तिरुचिरापल्ली । इस शहर में कई पर्यटन स्‍थल हैं। प्राचीन मंदिरों से लेकर आधुनिक बिल्‍डिंगों और ऐतिहासिक किलों से लेकर खूबसूरत आईलैंड तक, तिरुचिरापल्ली में आपको सब कुछ मिलेगा। रॉकफोर्ट स्थित होने के कारण इस शहर को रॉक फोर्ट सिटी के नाम से भी जाना जाता है। ये शहर त्रिछिनोपोली सिगार के नाम से भी मशहूर है। इस शहर में रंगनाथास्‍वामी मंदिर, कावेरी नदी, श्रीरंगम आईलैंड आदि देखना बिलकुल ना भूलें।

मेघामलाई के दर्शनीय स्‍थल

मेघामलाई में प्रवेश करने से पहले खुद को असीम प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने के लिए तैयार कर लें। मेघामलई के बगीचों में आपको किसी अनूठी शक्‍ति का आभास होगा। इसके अलावा यहां प्राकृतिक नज़ारे भी मन को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। मेघामलाई में आप नीचे बताई जा रही जगहों पर घूम सकते हैं :Pc: Raj

मेघामलाई वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

मेघामलाई वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य

मेघामलाई के हरे-भरे जंगलों में स्थित वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य बेहद खूबसूरत और अनोखा है। यहां पर वनस्‍पति और जीवों की कई प्रजातियां मिल जाएंगी। इसके अलावा यहां प्राय लुप्‍त प्रजाति के जानवरों को भी देखा जा सकता है। यहां पर आप नीलगिरि ताहर और कॉमन आओरा आदि को देख सकते हैं।Pc: Srikaanth Sekar

मेघामलाई झरने

मेघामलाई झरने

मेघामलाई पर्वत श्रेणियों से निकलने वाले इस झरने का पानी बेहद ठंडा और साफ है। सालभर इस जगह पर पर्यटकों की भीड़ रहती है। बारिश या सर्दी के मौसम में यहां आना सबसे बेहतर रहता है क्‍योंकि इस दौरान झरने का सौंदर्य दोगुना हो जाता है। छुट्टियों के दौरान इस झरने के आसपास भारी संख्‍या में पर्यटकों का मेला लगा रहता है। अगर आप भी हरे-भरे जंगलों के बीच ठंडे पानी के झरने का लुत्‍फ लेना चाहते हैं तो मेघामलाई जरूर आएं।Pc: McKay Savage

मनालारु बांध

मनालारु बांध

इस बांध के पास बैठकर आप ठंडी हवाओं का आनंद ले सकते हैं। मनालारु बांध से आसपास के गांवों और शहरों को पानी की सुविधा दी जाती है। इस बांध का नज़ारा बेहद खूबसूरत है। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर आप मंत्रमुग्‍ध हो जाएंगें।Pc: Mprabaharan

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X