Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वाइल्ड लाइफ का है शौक तो जरूर करें चिन्नार अभयारण्य की सैर

वाइल्ड लाइफ का है शौक तो जरूर करें चिन्नार अभयारण्य की सैर

चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य, केरल के इडुक्की जिले स्थित एक प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है, जिसकी रोमांचक सैर का आनंद लेने के लिए दूर-दराज से पर्यटकों को आगमन होता है।

दक्षिण भारत का केरल राज्य पर्यटन के क्षेत्र में काफी खास माना जाता है, जहां सालभर सैलानियों का आगमन लगा रहता है। केरल प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से एक समृद्ध स्थल है। यहां के बैकवाटर, हिल स्टेशन, चाय के बागान, समुद्री तट और मंदिर पर्यटकों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। केरल न सिर्फ देश बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है। एक शानदार अवकाश के लिए आप यहां अपने परिवार या दोस्तों के साथ आ सकते हैं। इस दौरान अगर आप प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ रोमांच का अनुभव लेना चाहते हैं, तो केरल के चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य के सैर का प्लान बना सकते हैं। इस लेख में जानिए यह अभयारण्य आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य

चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य

PC-Seemaleena

चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य, केरल के इडुक्की जिले स्थित एक प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है, जिसकी रोमांचक सैर का आनंद लेने के लिए दूर-दराज से पर्यटकों को आगमन होता है। यह केरल के 12 खास अभयारण्यों में से एक है, जो केरल के आरक्षित क्षेत्र में शामिल हैं। यह विशेषकर स्टार कछुए के लिए बनाए गए अपने पुनर्वास केंद्र के लिए जाना जाता है, तो पूरे देश में एक ही है। पेरियार नेशनल पार्क के बाद चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य राज्या का दूसरा सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है। यह पश्चिमी घाट में स्थित है, और तमिलनाडु के साथ अपनी सीमा साझा करता है। आप यहां वनस्पतियों, जंगली जीवों और पक्षियों की कई प्रजातियों को देख सकते हैं। जंगली जीवों में आप यहां तेंदुआ, बाघ, हिरण, हाथी, नीलगाय आदि को देख सकते हैं। यहां स्थनधारी जीवों की 34 प्रजाति और पक्षियों की 240 प्रजातियां पाई जाती हैं।

आने का सही समय

आने का सही समय

PC-Magnus Manske

चूंकि यहा प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है इसलिए यहां पर्यटकों का आगमन लगा रहता है। ग्रीष्मकाल के दौरान यह स्थल ज्याद उष्मा ग्रहण करता है, इसलिए आप यहां का प्लान अक्टूबर से लेकर अप्रैल के मध्य बना सकते हैं, इस दौरान यहां का मौसम काफी अनुकूल बना रहता है. और इस दौरान यहां का खूबसूरती भी देखने लायक होती है।

 क्यों आएं चिन्नार ?

क्यों आएं चिन्नार ?

PC- Firos AK

चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य की कई मायनों में आपकी यात्रा को खास बना सकता है। एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच का शौक रखने वालों के लिए यह स्थल किसी जन्नत से कम नहीं। हरा-भरा यहां का माहौल सैलानियों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। जंगली जीवों को देखने के अलावा आप यहां कैंपिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैं। यहां के घने जंगलों के मध्य जलप्रपात भी मौजूद हैं, जो इस स्थल को खास बनाने का काम करते हैं। आप यहां के थूवनम जलप्रपात, चिन्नार वॉचटावर को भी देख सकते हैं। एक शानदार यात्रा के लिए आप यहां आ सकते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- Kerala Tourism

चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य केरल के इडुकी जिले में स्थित है, जहां आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा नेदुमबस्सेरी स्थित कोचीन एयरपोर्ट है, जहां से आपको भारत के बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स मिल जाएंगी। रेल मार्ग के लिए आप पोलाची रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों के जरिए भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों से चिन्नार राज्य के कई छोटे-बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X