Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन, जो पर्यटन को भी देते हैं बढ़ावा

भारत के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन, जो पर्यटन को भी देते हैं बढ़ावा

पर्यटन के क्षेत्र में भारतीय रेलवे का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक किसी को ले जाना हो, या किसी को उसके अपनों या अपने मंजिल से मिलवाना है, ये सभी के सपने को पूरा करता है। देश में कुल रेलवे स्टेशनों को मिलाकर बात की जाए तो कुल 7500 से अधिक रेलवे स्टेशन है, जो शुरुआती दौर से अब तक पर्यटन के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

लेकिन अब बात करते हैं, जहां जाकर यानी कि रेलवे स्टेशन पर जाकर आपको स्वच्छता का अनुभव हो, वहां का रेलवे स्टेशन आपको काफी साफ-सुथरा लगे और आपको खुद से फील हो कि आपको दुबारा इस स्टेशन पर आना हो और यहां के पर्यटन क्षेत्र को दोबारा घूमना हो।

जयपुर रेलवे स्टेशन

जयपुर रेलवे स्टेशन

पर्यटन के लिहाज से देखा जाए तो पिंक सिटी कहे जाने वाला जयपुर बेहद खूबसूरत शहर माना जाता है। यहां पर घूमने के लिए काफी शानदार स्थान है, जैसे- हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अंबेर किला व महल, जल महल, पिंक सिटी मार्केट, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, गल्ताजी, बिड़ला मंदिर। जितना खूबसूरत ये शहर है, उतना ही खूबसूरत यहां का रेलवे स्टेशन है। यहां का रेलवे स्टेशन काफी साफ-सुथरा है और आप एक बार जब यहां जाएंगे ना तो आपका मन खुद ही करेगा कि आप इस स्टेशन पर बार-बार आए या यहां से होकर गुजरें।

जोधपुर रेलवे स्टेशन

जोधपुर रेलवे स्टेशन

राजस्थान की ब्लू सिटी कहे जाने वाला जोधपुर काफी खूबसूरत शहर माना जाता है। इस शहर में घूमने के लिए काफी खूबसूरत और शानदार जगहें है, जैसे- मेहरानगढ़ किला, उमेद भवन पैलेस, खेजड़ला किला, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, नेहरू गार्डन, कायलाना झील, मसूरिया हिल व फन वर्ल्ड आदि। अब बात करें यहां के रेलवे स्टेशन की तो वो भी काफी साफ-सुथरा है। यहां पर आपको चारों ओर काफी साफ-सफाई दिखने को मिलेगी।

जम्मू तवी रेलवे स्टेशन

जम्मू तवी रेलवे स्टेशन

अगर जम्मू तवी रेलवे स्टेशन को जम्मू घाटी का प्रवेश द्वार कहे तो ये गलत नहीं होगा। यात्री से जम्मू में प्रवेश करते हैं और जम्मू घाटी के खूबसूरत स्थानों की सैर करते हैं। जितना खूबसूरती से जम्मू को कुदरत ने संजोया है ना, उतना ही साफ-सुथरा ये रेलवे स्टेशन भी है। यात्री की भीड़ से हमेशा भरा रहने वाला ये स्टेशन स्वच्छता की एक मिशाल है।

विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

आंध्र प्रदेश राज्य में बसा विजयवाड़ा एक बहुत ही धार्मिक और ऐतिहासिक शहर रहा है। यहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और अपने यादों की डायरी में एक पन्ना विजयवाड़ा के नाम से लिख जाते हैं। वहीं, अगर यहां के रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो यहां का रेलवे स्टेशन भी काफी अच्छा और सफाई से परिपूर्ण है।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन

हरिद्वार रेलवे स्टेशन

उत्तराखंड के वादियों में बसा हरिद्वार भारत के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है। यही वो स्थान है, जहां कुंभ का मेला आयोजित किया जाता है। यहां पर घूमने के लिए - हरकी पौड़ी, ब्रह्मा कुंड, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, भारत माता मंदिर, चिल्ला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, सप्तऋषि आश्रम व नील धारा आदि प्रमुख स्थान है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X