Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »2018 का छुट्टियों का कैलेंडर हाजिर..जल्दी से प्लान कर डालिए अपनी छुट्टियाँ

2018 का छुट्टियों का कैलेंडर हाजिर..जल्दी से प्लान कर डालिए अपनी छुट्टियाँ

जानिए साल 2018 में हर महीने भारत की किन जगहों पर घूम सकते हैं। आइए जानते हैं 2018 के ट्रैवल कैलेंडर के बारे में।

By Goldi

भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जिन्‍हें देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं। इस देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं। भारत की धरती पर विविधता और कई भाषाओं के मेल को देखा जा सकता है। ये लोकतांत्रिक देश शांति और अमन का संदेश देता है। भारत में अनेक पर्यटन स्‍थल भी हैं.

सस्ते में मनाये गोवा में नये साल का जश्न

भारत के हर कोने और हिस्‍से में कोई ना कोई खूबसूरत जगह स्थित है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहां जम्‍मू और कश्‍मीर की खूबसूरत वादियों से लेकर सिक्किम के बैक वॉटर्स आदि मौजूद हैं।

विंटर वैकेशन में दिल्ली के पास घूमे ये खास जगहविंटर वैकेशन में दिल्ली के पास घूमे ये खास जगह

नए साल 2018 को आने में अब ज्‍यादा दिन बचे हैं। इस साल आप कई जगहों पर घूम सकते हैं। आज हम आपको पूरे साल के बारह महीनों के अनुसार घूमने वाली जगहों के बारे में बता रहे हैं।

जनवरी

जनवरी

कच्‍छ
गुजरात आएं तो रण ऑफ कच्‍छ को जरूर देखें। ये दुनिया का सबसे बड़ा सॉल्‍ट रेगिस्‍तान है। यहां पर लगभगर 7,505 स्‍कवायर किमी की जगह पर सफेद रंग की रेत फैली हुई है। कच्‍छ आने का सही समय रण उत्‍सव है दौरान है जोकि हर साल जनवरी के महीने में आयोजित किया जाता है। इस उत्‍सव के दौरान इस जगह का माहौल कुछ अलग ही होता है।Pc:Jyoti Chaurasia

जनवरी

जनवरी

जांस्‍कर

अगर आपको एडवेंचर बहुत पसंद है तो आपको जम्‍मू-कश्‍मीर के जांस्‍कर की सैर जनवरी के महीने में जरूर करनी चाहिए। यहां पर जांस्‍कर की जमी हुई नदी में आईस ट्रैक का मज़ा ले सकते हैं। ये जगह आईस ट्रैकिंग के लिए बहुत मशहूर है। लेह लद्दाख की इस खूबसूरत जगह पर आपको अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा।

Pc:Sumita Roy Dutta

फरवरी

फरवरी

जैसलमेर

राजस्‍थान की गोल्‍डन सिटी जैसलमेर में सर्दी के दौरान मौसम बेहद सुहावना रहता है और यहां पी इसी मौसम में घूमने का सबसे ज्‍यादा मज़ा आता है। जैसलमेर में कई किले और हवेलियां देख सकते हैं। खासतौर पर जैसलमेर के किले बहुत प्रसिद्ध हैं। राजस्‍थान की संस्‍कृति को जानने के लिए जैसलमेर डेज़र्ट फेस्टिवल का आनंद भी ले सकते हैं।Pc:Koshy Koshy

गोवा

गोवा

बीच पर घूमने और पार्टी के शौकीन लोगों के लिए गोवा से बेहतर जगह और कोई नही है। दक्षिण गोवा में कई शानदार होटल हैं जहां पर आप अपने काम के तनाव से दूर छुट्टियां बिता सकते हैं।

कोल्‍वा बोगमालो, कावेलोसिम में बीच होपिंग कर सकते हैं और यहां पर बनाना बोट राइड, वॉटर स्‍काइंग और पैरासेलिंग आदि का मज़ा भी ले सकते हैं।गोवा के समुद्रतटों जैसे अंजुना, रामबोल और वागातर पर घूम सकते हैं और इन तटों पर कई तरह के म्‍यूजिक फेस्टिवलों का आयोजन किया जाता है।pc:Prasanta Kr Dutta

मार्च

मार्च

हंपी

तुंगभद्रा नदी के तट पर बसा कर्नाटक का हंपी शहर प्राचीन समय में विजयनगर राजवंश की राजधानी हुआ करता था। इस शहर को यूनेस्‍को द्वारा विश्‍व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है क्‍योंकि इस शहर में विजयनगर शासनकाल के अनेक मंदिर और महल मौजूद हैं।

हंपी आने वाले पर्यटकों को यहां सबसे ज्‍यादा मंदिर देखने का मौका मिलेगा। हंपी के सभी मंदिर बेहद शानदार और ऐतिहासिक हैं। हंपी का प्राचीन मंदिर विरुपाक्षा मंदिर बेहद खूबसूरत है। इस मंदिर में सालभर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।Pc:Sid Mohanty

 वृंदावन

वृंदावन

मार्च के दौरान घूमने के लिए सबसे बेहतर जगह है वृंदावन क्‍योंकि इस महीने होली का त्‍योहार मनाया जाता है और वृंदावन की होली दुनियाभर में मशहूर है। रंगों के इस त्‍योहार की रौनक वृंदावन की हर गली-कूचे में दिखती है। वृंदावन के बरसाना शहर की होली कुछ खास ही होती है।Pc:Narender9

अप्रैल

अप्रैल

मनाली

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्‍टेशन है मनाली जहां अप्रैल के महीने में मौसम बेहद सुहावना रहता है। गर्मी के आने से पहले मनाली जरूर घूम लें। मनाली में कई तरह के एडवेंचर स्‍पोर्ट्स जैसे पैराग्‍लाइडिंग, ट्रैकिंग का मज़ा ले सकत हैं। यहां आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगें।Pc:Unknown

वायनाड

वायनाड

खूबसूरत पहाड़ों, चाय के बागानों और मसालों से महकता वायनाड़ प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य किसी को भी मंत्रमुग्‍ध कर सकता है। यहां आप वायनाड़ हेरिटेज म्‍यूजियम देख सकते हैं जहां आपको यहां के इतिहास और संस्‍कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा।Pc:Kalidas Pavithran

मई

मई

गंगटोक

पूर्वोत्तर राज्‍य के सिक्किम में स्थित गंगटोक बेहद शांत जगह है। इसे हिमालय का सबसे स्‍वच्‍छ और सुंदर शहर भी कहा जाता है। गंगटोक का आय का प्रमुख स्रोत पर्यटन और होटल हैं। इस शहर के होटल काफी ऊंचाई पर स्थित हैं और इसलिए यहां से सुबह के समय पहाड़ों का मनोरम दृश्‍य दिखाई देता है। यहां पर एमजी मार्ग, गणेश टोक, रमटेक मठ, नत्‍थू ला पास आदि देख सकते हैं।Pc: Vinay.vaars

बिर

बिर

काफी ऊंचाई पर स्थित बिर को देश की पैराग्‍लाइडिंग कैपिटल कहा जाता है। बिर से पैराग्‍लाइडिंग और हैंड ग्‍लाइडिंग की शुरुआत कर बिलिंग में लैंड कर सकते हैं। मई के महीने में बिर के आसमान में उड़ने का अनुभव कुछ अलग ही होगा।Pc:AnnaER

जून

जून

स्‍पीति

ठंडे रेगिस्‍तानी क्षेत्र में काफी ऊंचाई पर स्थित है स्‍पीति जो कि एडवेंचर, अध्‍यात्‍म और प्राकृतिक सौंदर्य को बेजोड़ संगम है। यहां पर आप माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग का मज़ा ले सकत हैं। साथ ही स्‍पीति‍ के मठ जैसे की मोनेस्‍ट्री और किब्‍बर मोनेस्‍ट्री आदि भी देख सकते हैं।

Pc:Sudhanshu Gupta

पहलगाम

पहलगाम

श्रीनगर से 88 किमी दूर स्थित पहलगाम एक खूबसूरत हिल स्‍टेशन है। हरे-भरे मैदान, बर्फ से ढकी पहाडियां और वन्‍जीव इस जगह को खास बनाते हैं। इसके अलावा यहां पर सर्दी के मौसम में आप एडवेंचर स्‍पोर्ट्स जैसे स्‍काईंग, एंगलिंग और घुड़सवारी कर सकते हैं। पहलगाम में घुड़सवारी ज्‍यादा की जाती है।Pc:KennyOMG

जुलाई

जुलाई

फूलों की घाटी

विश्‍व धरोहर में शामिल उत्तराखंड राज्‍य को फूलों की घाटी कहा जाता है। उत्तराखंड में अल्‍पाइन के फूलों जैसे कोरिडेलिस, गैरानियम्‍स आदि देख सकते हैं। जुलाई के मौसम में यहां सबसे ज्‍यादा फूल खिलते हैं इसलिए इस महीने में यहां आना बेहतर रहेगा।
Pc:Sharada Prasad CS

माउंट आबू

माउंट आबू

राजस्‍थान का एकमात्र हिल स्‍टेशन होने के कारण माउंट आबू पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। दुनियाभर में माउंट आबू दिलवारा जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां से सनसैट व्‍यूप्‍वाइंट के कई स्‍थल हैं।

गुजरात के पास स्थित होने के कारण यहां पर राजस्‍थानी और गुजराती दोनों ही तरह के कपड़े, कलाकृतियां और खाना आदि मिलता है।Pc:Karan Dhawan India

अगस्त

अगस्त

चेरापूंजी

चेरापूंजी को पृथ्‍वी का सबसे गीला प्रदेश माना जाता है। मेघालय के इस छोटे से शहर में कई दिलचस्‍प जगहें हैं जैसे लिविंग रूट ब्रिज, मावस्‍माई गुफाएं, नोहकालिकाई झरने आदि। चेरापूंजी के पास स्थित मावलिनमोंग एशिया का सबसे स्‍वच्‍छ गांव है।Pc: Ashwin Kumar

कोडाईकनल

कोडाईकनल

तमिलनाडु का कोडाईकनल बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशन है। सालभर यहां का मौसम सुंदर रहता है। हालांकि मॉनसून के दौरान कोडाइकनल का प्राकृतिक सौंदर्य दोगुना हो जाता है। यहां आप कोडाई झील, वट्टाकनल आदि देख सकते हैं।Pc:Unknown

सितंबर

सितंबर

कोच्चि

कोच्चि शहर को कोचीन नाम से भी जाना जाता है। इसे अरब सागर की रानी भी कहा जाता है। इस शहर में डच, पुर्तगाली और ब्रिटिश आदि का प्रभाव देखा जा सकता है। इस शहर में जीउ टाउन को कोच्चि का किला आदि देख सकते हैं। इसके अलावा मरीन ड्राइव पर भी घूम सकते हैं।

Pc: Shinu Scaria

कुन्‍नूर

कुन्‍नूर

केरल के शानदार हिल स्‍टेशन कुन्‍नूर में भी ट्रिप का मज़ा दोगुना हो जाता है। कुन्‍नूर ऊटी से महज़ 20 किमी की दूरी पर स्थित है। ऊटी में पर्यटक ज्‍यादा आते हैं लेकिन कुन्‍नूर भी बेहद खूबसूरत जगह है। यहां चाय के बागान, बहते झरने और कई दर्शनीय स्‍थल हैं। यहां लैंब रॉक, डॉल्फिन नोज़ जैसी प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर जगहें देख सकते हैं।Pc:Janjri

अक्‍टूबर

अक्‍टूबर

अमृतसर

अमृतसर पूरी दुनिया में स्‍वर्ण मंदिर के नाम से मशहूर है। सिख धर्म के लोगों के इस प्रमुख धार्मिक स्‍थल पर आप वीकएंड पर छुट्टियां मनाने आ सकते हैं। पंजाब के इस खूबसूरत शहर पहुंचने में आपको 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है। अमृतसर में स्‍वर्ण मंदिर के अलावा आप और भी कई शानदार जगहें जैसे जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर और अन्‍य धार्मिक स्‍थल जैसे गुरु के महल आदि देख सकते हैं।
PC: cascayoyo

पॉन्डिचेरी

पॉन्डिचेरी

दक्षिण भारत का खूबसूरत तटीय शहर पॉन्डिचेरी में फ्रांस की झलक देख सकते हैं। फ्रेंच के प्रभाव के कारण पॉन्‍डिचेरी में फ्रेंच संस्‍कृति, वास्‍तुकला, खानपान आदि की झलक देखी जा सकती है। पॉन्‍डिचेरी में पैराडाइज़ बीच, ऑरोविल्‍ले बीच और ऑरोविल्‍ले आश्रम आदि देख सकते हैं।Pc:Sarath Kuchi

नवंबर

नवंबर

वाराणसी

वाराणसी शहर भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। इसे भारत के सात पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। इस शहर में आप मनुष्‍य के जीवन का हर पहलू, जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक को देख सकते हैं। नवंबर के महीने में वाराणसी में गंगा महोत्‍सव और देव दीपावली का आयोजन किया जाता है। इस उत्‍सव में गंगा नदी में हज़ारों दीये जलाए जाते हैं। यहां पर आप नाव की सैर का मज़ा भी ले सकते हैं।
Pc: Miraage.clicks

सुंदरबन

सुंदरबन

सुंदरबन रॉयल बंगाल टाइगर के लिए मशहूर है। यहां मैंग्रोव के घने जंगलों में प्रकृति और वन्‍जीवों को देख सकते हैं। सुंदरबन के वन्‍यजीवों में आप वाइल्‍ड बोअर, लोमड़ी और स्‍पॉट ऑलिव राइडली टर्टल आदि देख सकते हैं।Pc:Ali Arsh

दिसंबर

दिसंबर

औली

औली को धरती पर स्‍वर्ग कहा जाता है। गुलमर्ग के बाद स्‍काईंग के लिए औली सबसे ज्‍यादा लेाकप्रिय है। सर्दी के मौसम में औली में स्‍काई लवर्स की भीड़ रहती है। एडवेंचर स्‍काइअस और स्‍पोर्ट प्रेमियों के लिए ये जगह बहुत खास है।

औली में आप गोंडोला केबल कार का मज़ा ले सकते हैं और ओक के जंगलों में ट्रैकिंग भी ले सकते हैं। यहां की ऊंची चोटियों से आप खूबसूरत सनराइज़ का नज़ारा देखने को मिलेगा।Pc:Anuj Kumar Garg

उदयपुर

उदयपुर

उदयपुर शाही महलों और जीवनशैली का गढ़ है। इस शहर में अनेक शानदार और खूबसूरत महल हैं। इस शहर को झीलों का शहर भी कहा जाता है। यहां पर कई खूबसूरत झीलें जैसे पिछोला झील, फतेह सागर झील, दूध तलाई झील आदि दर्शनीय हैं। पिछोला झील में कई शानदार महल स्थित हैं। इन महलों को अब शाही होटल में तब्‍दील कर दिया गया है। यहां पर आप पुराने राजा-महाराजाओं की तरह छुट्टियां बिता सकते हैं।Pc:Dennis Jarvis

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X