Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

By Khushnuma

क्रिकेट देखना या खेलना किसे नहीं पसंद होता। क्रिकेट के कुछ दीवाने तो इस खेल के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आज यह खेल न सिर्फ शौक रह गया है बल्कि यह खेल क्रिकेट दीवानों की आँखों में सपना बनके झलकने लगा है। अगर आप भी ऐसे ही दीवानों में से हैं तो चलिए इस वेकेशन भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम की ओर का रुख करते हैं।

इन दिनों आई.पी.एल. की धूम भी बड़ी ज़ोरों से है तो क्यों न आप अपने पसंद के खिलाडियों को करीब से देखने और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का लुफ्त उठाने के लिए इन स्टेडियम की सैर पर निकल पड़िए।
मुफ्त कूपन्स: जल्दी कीजिये वायकॉम की ओर से सभी कूपन्स मुफ्त

इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

भारत का मशहूर क्रिकेट स्टेडियम
Photo Courtesy: Armbrust

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में यह खूबसूरत स्टेडियम बना हुआ है। जहाँ चेन्नई के आकर्षण में से एक यह स्टेडियम चेन्नई की खूबसूरती में चार-चाँद लगा देता है। दक्षिण भारत के वाणिज्य, संस्कृति और शिक्षा के मामले में यह शहर महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

वास्तव में इस शहर को दक्षिण भारत के सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। एमए चिदंबरम स्टेडियम 1916 में स्थापित किया गया था, जो आज सबसे अधिक इस्तेमाल वाले स्टेडियम में से एक है।

इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
Photo Courtesy: Srinivasan G

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली

दिल्ली भारत के न सिर्फ सबसे बड़े शहरों में से एक है बल्कि प्राचीनता और आधुनिकता का सही संयोजन भी है। यह मुंबई के बाद भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक है। यहाँ आप जामा मस्जिद, कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर आदि को देख सकते हैं।

साथ ही आप इस स्टेडियम का रुख भी कर सकते हैं, जहाँ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच लगातार खेले जा रहे हैं। फिरोज शाह कोटला स्टेडियम 1883 में बनवाया गया था, जो दूसरा सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली
Photo Courtesy: Vineetmbbs

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

मुंबई सपनों का शहर हमेशा से ही यहाँ आने वाले लोगों को अनगिनत सपने दिखाता है जो कभी पूरे भी होते हैं तो कभी इस महानगरी की चकाचौंध में खो भी जाते हैं। यहाँ पर्यटकों के लिए बहुत कुछ ख़ास है जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है।

इस महानगर के अनेकों रंग हैं उन रंगों में से एक है वानखेड़े स्टेडियम। जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी श्रद्धा स्थल से कम नहीं। इस स्टेडियम में 32000 लोगों की क्षमता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आप मुंबई इंडियंस का रोमांचक खेल देख सकते हैं साथ ही आपके पसंदीदा खिलाड़ी भी आपको पास से देखने को मिलेंगे।

इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
Photo Courtesy: G patkar

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर

ऊँची ऊँची इमारतें, हरी भरी सड़कें, चारों और हरियाली, झीलें, पुरानी विरासतें और इसका खुशनुमा मौसम बैंगलोर को पर्यटकों की पहली पसंद में शुमार करता है। यह शहर खेलों और अन्य स्थानों से बड़ी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

यहाँ मणिवाला लेक, उल्सूर लेक, कब्बन पार्क, बेनरघट्टा, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आदि इस स्थल को पर्यटकों के लिए स्वर्ग बनाते हैं। इस वेकेशन आप बैंगलोर का रुख कर सकते हैं जहाँ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का लुफ्त भी जी भर कर उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में 40,000 लोगों की बैठने की क्षमता है।

इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर
Photo Courtesy: రామ ShastriX

ईडन गार्डन कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी अपनी संस्कृति, पारंपरिक सभ्यता और आकर्षण स्थल कोलकाता पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इसे पहले कलकत्ता के नाम से जाना जाता था बाद में इसे कोलकाता नाम दिया गया।

यह ब्रिटिश राज्य के बाद भारत का सांस्कृतिक केंद्र रहा है, साथ ही यह पर्यटकों को अपने आकर्षण से लुभाता भी रहा है। इसके आकर्षणों में से एक है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन। जो कोलकाता नाइट राइडर्स के घर के तौर पर माना जाता है। यहाँ आकर आप लाइव मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

इस वेकेशन सैर करें भारत के 5 सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम की

ईडन गार्डन कोलकाता
Photo Courtesy: Chippu Abraham

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X